सूरजपुर। लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान पुलिस की कार्यवाहियां, चुनाव के समय पुलिस के कर्तव्य, चुनाव शांतिपूर्वक, निर्विध्न एवं निष्पक्ष कराने हेतु पुलिस के अधिकारी व कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने हेतु पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने निर्देश दिए थे। जिसके परिपालन में मास्टर ट्रेनर डीएसपी लाईन प्रकाश सोनी के द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रूम के सभाकक्ष में गत् 25 फरवरी को थाना अजाक, महिला सेल, कन्ट्रोल रूम व यातायात शाखा में पदस्थ अधिकारी/कर्मचारियों को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान मास्टर ट्रेनर डीएसपी लाईन प्रकाश सोनी ने थाना अजाक, महिला सेल, कन्ट्रोल रूम व यातायात शाखा में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों को चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश, लोकसभा चुनाव 2019 शांतिपूर्वक, निर्विध्न एवं निष्पक्ष कराने हेतु महत्वपूर्ण जानकारियां प्रोजेक्टर के माध्यम से दिया। उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान गठित स्थैतिक निगरानी दल एवं एसएसटी टीम के साथ किस प्रकार कार्य करने किए जाने है, वनरेबल एरिया व चुनाव के दौरान पुलिस के कर्तव्य एवं बरते जाने वाले सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर डीएसपी मुख्यालय निमिषा पाण्डेय, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे, यातायात प्रभारी आर.सी.राय, एसआई रश्मि सिंह, एएसआई चंद्रिका प्रसाद, प्रधान आरक्षक गुड्डू कुशवाहा, आरक्षक हरेन्द्र सिंह, सहित थाना अजाक, महिला सेल, कन्ट्रोल रूम व यातायात शाखा के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।