सोमवार, 8 दिसंबर 2025

पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी को थाना चांदनी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

सूरजपुर। दिनांक 20.11.2025 को ग्राम सरना थाना रघुनाथनगर बलरामपुर निवासी प्रभावती काशी ने थाना चांदनी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 19.11.2025 को इसका भतीजा फोन कर पूछा कि मौसी मॉ देवकुमारी आपके यहां गई है तब यह बोली कि यहां नहीं आई है। दिनांक 20.11.2025 को बहन के घर नवाटोला आई तो भतीजा बताया कि पिता अशोक रजक मम्मी को मारकर कुआं में डाल दिया है, दिनांक 18.11.2025 के रात्रि में पिता मम्मी को मार रहा था छोटा भाई मना किया तो उसको भी मारपीट किए जो घर से बाहर भागकर बाड़ी में छिपकर देख रहा था। मॉ को पिता ने डण्डा व सिलबट्टा से मारपीट कर जान से मारकर कुआं में डालकर पैरा से ढक दिया। प्रार्थियां की रिपोर्ट पर थाना चांदनी में अपराध क्रमांक 66/2025 धारा 103(1), 238 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले में घटना के बाद से ही आरोपी फरार था।
            डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने हत्या के फरार आरोपी की पतासाजी कर जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। थाना चांदनी पुलिस लगातार आरोपी की पतासाजी में लगी थी इसी बीच मुखबीर से सूचना मिला कि आरोपी उड़ीसा से वापस अपने घर आया है जिसके बाद घेराबंदी कर आरोपी अशोक रजक पिता धरम साय उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम नवाटोला माझापारा, थाना चांदनी को पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने बताया कि खाना नहीं बनाने की बात को लेकर आवेश में आकर पत्नी की हत्या कर शव को कुआं में डालकर पैरा से ढकना स्वीकार किया। आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डण्डा व सिलबट्टा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
            कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन थाना प्रभारी चांदनी प्रदीप सिदार, एएसआई क्षेत्रपाल सिंह, प्रधान आरक्षक इसित बेहरा, आरक्षक मुकेश साहू, भुनेश्वर पाटले, आलोक सिंह, मंजीत कुमार व रूपदेव राजवाड़े सक्रिय रहे।

कलेक्टर सूरजपुर ने पशुओं के अवैध परिवहन में जप्त 1 वाहन को राजसात करने जारी किया आदेश। इस सख्त कार्रवाई का उद्देश्य पशु क्रूरता एवं अवैध गतिविधियों पर रोक लगाना है। पशुओं के अवैध परिवहन में लिप्त व्यक्तियों पर आगे भी जारी रहेगी कठोर कार्रवाई।

 

सूरजपुर। त्तीसगढ़ कृषक पशु परीरक्षण अधिनियम के तहत पशु तस्करी प्रकरण में जब्त किए गए एक वाहन को शासन के पक्ष में राजसात करने का आदेश कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सूरजपुर श्री एस जयवर्धन ने जारी किया है। इस मामले में राजसात की कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने कलेक्टर सूरजपुर को भेजा था।
            राजसात किए गए वाहन में दिनांक 11.06.2025 को खोपा की तरफ से लोधिमा चौक के पास स्वराज माजदा ट्रक क्रमांक यू.पी. 64 बी.टी. 1334 में 21 रास भैसा, भैस एवं पड़िया को ट्रक के क्षमता से अधिक क्रूरतापूर्वक भरकर ले जाया जा रहा था, जिसे रोककर पूछताछ करने पर उक्त वाहन के मालिक मो. रहीम पिता मो. सलीम उम्र 28 वर्ष निवासी जियावन, जिला सिंगरौली (म.प्र.) द्वारा बताया कि अपने साथियों के साथ पशुओं को अवैध तरीके से कानपुर ले जा रहा था जिस पर चौकी बसदेई, थाना सूरजपुर में अपराध क्रमांक 285/2025 पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(1) (घ) एवं छ.ग. कृषक पशु परीरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था और ट्रक से 16 रास भैस, 04 रास भैसा एवं 01 रास पड़िया कुल 21 रास मवेशियों एवं मवेशियों में परिवहन में प्रयुक्त स्वराज माजदा ट्रक यू.पी. 64 बी.टी. 1334 को गवाहो के समक्ष जप्त किया गया। मामले में मो. रहीम पिता मो. सलीम उम्र 38 वर्ष तनवीर अहमद उम्र 34 वर्ष दोनांे निवासी जियावन जिला सिगरौली, खालीद हुसैन उम्र 21 वर्ष निवासी गिधेर थाना बरगांव, जिला-सिंगरौली को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड भेजा गया था।
इस मामले में कलेक्टर सूरजपुर ने विधिवत् सुनवाई पूरी करते हुए राजसात का आदेश दिनांक 03.12.2025 को जारी किया गया है। अब इस वाहन की नीलामी कर प्राप्त राशि शासन के निर्धारित मद में जमा कराई जाएगी। यदि माननीय न्यायालय से कोई निर्देश प्राप्त होता है, तो आगे की कार्रवाई उसी के अनुरूप की जाएगी।
           इस सख्त कार्रवाई का उद्देश्य पशु क्रूरता एवं अवैध गतिविधियों पर रोक लगाना है। पशुओं के अवैध परिवहन में लिप्त व्यक्तियों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

जुआ खेल रहे 4 जुआड़ियों को चौकी बसदेई पुलिस ने किया गिरफ्तार, नगदी रकम, मोबाईल व बाईक किया जप्त।

 

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिले की पुलिस अवैध कार्यो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही करने में लगी हुई है। इसी बीच दिनांक 02.12.2025 को चौकी बसदेई पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम गंगोटी में कुछ जुआड़ियान हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है।
             चौकी बसदेई पुलिस प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम गंगोटी में घेराबंदी कर 4 जुआड़ी जगदीश प्रसाद पिता रामनारायण साहू उम्र 48 वर्ष ग्राम पोड़ी थाना रामानुजनगर, पूरन प्रसाद पिता धनराज उम्र 35 वर्ष ग्राम गंगोटी चौकी बसदेई, संजय साहू पिता परन राम उम्र 43 वर्ष ग्राम मांजा थाना रामानुजनगर, सूरज साहू पिता राम संजीवन उम्र 32 वर्ष ग्राम बांसापारा चौकी बसदेई को जुआ खेलते रंगे हाथों धर दबोचा, जुआड़ियों के पास व जुआ फड़ से 9100 रूपये जप्त किया गया। मौके से जुआड़ियों के 4 नग मोबाईल व 4 नग मोटर सायकल कीमती 299100 रूपये का भी जप्त किया गया है। मामले में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई योगेन्द्र जायसवाल, प्रधान आरक्षक महेन्द्र सिंह, अलका टोप्पो बालमुकुन्द पाण्डेय, आरक्षक देवदत्त दुबे, शिवराज, रामकुमार, आदित्य यादव, राकेश सिंह, दिलीप साहू व महिला आरक्षक पूनम व प्रफुल्ला सक्रिय रहे।

सूरजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 12 किलो 300 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, 4 लाख रूपये कीमत का गांजा जप्त।

 

सूरजपुर। जिले के चौकी रेवटी पुलिस ने अम्बिकापुर से रेनुकूट जाने वाली बस में गांजा ले जा रहे एक गांजा तस्कर को पकड़ा है जिससे 4 लाख रूपये कीमत के 12 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया है। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने अवैध कार्याे सहित नशे के कारोबार पर पूर्णतः अंकुश लगाने के सख्त निर्देश दिए है। इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 02.12.2025 को चौकी रेवटी पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि अम्बिकापुर से रेनुकूट जाने वाली बस में एक व्यक्ति गांजा लेकर बिक्री करने बनारस जा रहा है।
           चौकी रेवटी पुलिस ने प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम चांचीडांड बनारस रोड़ पर नाकाबंदी कर बस की चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान बस से एक व्यक्ति 2 बैग लेकर संदिग्ध हालत में भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर उस व्यक्ति ने अपना नाम सोनू पटेल पिता मुरारी लाल उम्र 32 वर्ष निवासी इन्जानी, थाना चलगली जिला बलरामपुर बताया जिसके कब्जे से 12 किलो 300 ग्राम गांजा जप्त किया गया है जिसकी कीमत करीब 4 लाख रूपये है। मामले में गांजा जप्त कर धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी रेवटी कृष्णा सिंह, एएसआई विनोद सिंह, प्रधान आरक्षक शिव राजवाड़े, अभिलाष राम, आरखक अखिलेश दुबे, महेन्द्र कुमार, अशोक राजवाड़े, संत पैंकरा, अनिरूद्ध पैंकरा व मुरलीधर नायक सक्रिय रहे।
           डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने कहा कि नशा का कारोबार करने वालों पर पुलिस की कड़ी निगरानी जारी है और कार्रवाई आगे और अधिक तेज होगी। उन्होंने आम जनता से अपील किया है कि अवैध गांजा तस्करी की कोई भी सूचना मिले तो उसे फौरन पुलिस को दें।

सुरक्षा नियमों का पालन से सड़क हादसों को रोका जा सकता है, यह एक महत्वपूर्ण सामाजिक जिम्मेदारी है- डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर। सड़क सुरक्षा नियम/शिक्षा जीवित रहने के किसी भी अन्य बुनियादी कौशल की तरह ही आवश्यक है। पंचायत स्तर पर जागरूकता के आयोजन करेंगे जनप्रतिनिधिगण।

 

सूरजपुर। सड़क सुरक्षा इसलिए जरूरी है क्योंकि अधिकांश दुर्घटनाएँ टाली जा सकती हैं और यह परिवारों को दुख से बचाने के लिए महत्वपूर्ण है। नियमों का पालन न करने और लापरवाही के कारण कई लोग घायल होते हैं और कई लोगों की जान चली जाती है। सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना एक सामाजिक कर्तव्य है, जो जीवन को सुरक्षित रखने के साथ-साथ दुर्घटनाओं से भी बचाता है, आज के दौर में यातायात नियमों को सख्ती से अपनाना अपनी व दूसरों की सुरक्षा के लिए बेहद आवश्यक है, उक्त बाते सोमवार, 01 दिसम्बर 2025 को थाना परिसर प्रेमनगर में आयोजित सुगम सफर अभियान के दौरान डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने कही।
                 इस अवसर पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने से दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों और गंभीर चोटों को रोका जा सकता है, कई दुर्घटनाएँ लापरवाही, तेज गति और नशे में गाड़ी चलाने के कारण होती हैं, इसलिए सड़क सुरक्षा नियमों/शिक्षा जीवित रहने के किसी भी अन्य बुनियादी कौशल की तरह ही आवश्यक है। सुरक्षा नियमों का पालन करके सड़क हादसों को रोका जा सकता है, यह सभी के लिए एक महत्वपूर्ण सामाजिक जिम्मेदारी है।
                 उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य वर्तमान और भावी सड़क उपयोगकर्ताओं के बीच सुरक्षित सड़क उपयोग व्यवहार को प्रोत्साहित करने के लिए सड़क सुरक्षा जानकारी प्रदान करना है और सड़क हादसों में मृत्यु दर एवं घायल लोगों की संख्या को कम करना है। उन्होंने सड़क दुर्घटना को रोकने की दिशा में सुझाव भी आमंत्रित किए। डीआईजी व एसएसपी ने इस दौरान साइबर अपराध के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि साइबर अपराध के झांसे में न जाए, किसी भी स्थिति में ओटीपी किसी दूसरे व्यक्ति को न बताए, संदिग्ध लिंक में क्लीक न करें। साइबर अपराध के प्रति जागरूक रहकर ही सुरक्षित रहा जा सकता है।

पंचायत स्तर पर जागरूकता के आयोजन करेंगे जनप्रतिनिधि।
             इस आयोजन के बाद गांव के सभी जनप्रतिनिधियों डीडीसी, बीडीसी, सरपंच, उपसरपंच तथा ग्राम सचिव व कोटवारों के द्वारा पंचायत स्तर पर यातायात नियमों एवं साइबर अपराध के प्रति जागरूकता के आयोजन करने की रणनीति पर सहमति बनी है। इनका प्रयास रहेगा कि गांव के सभी लोगों तक यह यातायात नियमों, साइबर अपराध से बचाव एवं नशा मुक्ति के लिए जागरूकता का संदेश पहुंचे और सड़क दुर्घटना, साइबर ठगी को रोका जा सके।
              इस कार्यक्रम में एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी, थाना प्रभारी प्रेमनगर विराट बिशी, जनपद अध्यक्ष प्रेमनगर तुलेश्वर सिरदार, नगर पंचायत अध्यक्ष सुखमनिया जगते, जिला पंचायत सदस्य नयन विजय सिरदार, सरपंच संघ अध्यक्ष प्रभु श्याम, विरेन्द्र जायसवाल, तुलसी यादव, महेन्द्र यादव, विजय सिदार, मिथला बंजारा, 20 से अधिक गांव के सरपंच, सचिव, स्कूली बच्चे, जनप्रतिनिधिगण व गणमान्य नागरिकगण मौजूद रहे।

अवैध धान परिवहन पर सूरजपुर पुलिस की कार्रवाई, 2 पिकअप में लोड़ अवैध धान पकड़ा।

 

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिले में बाहरी राज्यों से धान की अवैध आवाजाही को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में सोमवार, 01 दिसम्बर 2025 को चौकी प्रभारी बसदेई योगेन्द्र जायसवाल ग्राम गश्त पर निकले थे इसी दौरान 2 पिकअप वाहन सीजी 15 सीवाई 2026 एवं सीजी 29 एएफ 3433 में अवैध रूप से धान लोड़ कर बिना टोकन के धान ले जाते पकड़ा और आगे की कार्यवाही के लिए एसडीएम भैयाथान को सुपुर्द कर दिया। इस कार्यवाही में आरक्षक रामकुमार केंवट व सैनिक अनिल विश्वकर्मा सक्रिय रहे।

सूरजपुर पुलिस के नए कानूनों की प्रदर्शनी में जिलवासियों को मिल रही है नए कानूनों की जानकारी। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने पुलिस अधिकारियों को नए कानूनों के प्रति आमजनता के जिज्ञासाओं का समाधान करने दिए निर्देश। जिलवासियों के द्वारा प्रदर्शनी को लेकर दी अपनी प्रतिक्रिया, बताया सार्थक साबित हो रहा नए आपराधिक कानूनों की प्रदर्शनी।

 

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में आयोजित नए आपराधिक कानूनों की प्रदर्शनी में प्रतिदिन काफी संख्या में आमजनता, व्यापारी वर्ग, अधिवक्ता व स्कूली बच्चों का आना-जाना लगा हुआ है। सभी नए कानूनों को करीब से देख और समझ कर अपना ज्ञान बढ़ा रहे है। सोमवार, 01 नवम्बर 2025 को डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने प्रदर्शनी का जायजा लेते हुए तैनात पुलिस अधिकारियों को नए कानूनों के बारे में आमजनता, स्कूली बच्चों को सूक्ष्मता से जानकारी देते हुए उनके जिज्ञासाओं का समाधान करने के निर्देश दिए। सूरजपुर पुलिस के नए आपराधिक कानूनों की प्रदर्शनी के बारे में जिलेवासियों के द्वारा अपनी प्रतिक्रिया दी गई।
         संयुक्त जिला कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड 2 और अरूणोदय की शिक्षिका संगीता सोनी ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा नए आपराधिक कानूनों की प्रदर्शनी लगाई गई है वह सराहनीय है और प्रदर्शनी देखकर बहुत कुछ सीखने को मिला, नई जानकारी से शुरूवात होती है चीजों को जानने, समझने का, तीन नए कानूनों की धाराओं को बड़ी ही प्रमुखता से बताया गया है। जिलेवासियों के लिए नए कानूनों को जानने का अच्छा अवसर मिला है। उन्होंने लोगों से अपील किया है कि नए कानून की बारीकियों को जानने, अपने अधिकारों के प्रति समझ बढाने के लिए इस प्रदर्शनी में जरूर आए। 
           नगर के व्यापारी विकास अग्रवाल ने बताया कि यह प्रदर्शनी समाज को नए कानूनों की जानकारी देने, सजग रखने की दृष्टि से अच्छी पहल है। नए कानून में अच्छी बात यह है कि अब डिजिटल साक्ष्यों को मान्यता दी गई है, ई-समंस का प्रावधान है जिससे न्यायालय, पुलिस और हमारा समय बचेगा, कार्यवाही में तेजी आएगी। इस प्रदर्शनी के माध्यम से समाज को सजग और मजबूत करने पुलिस की अभिनव पहल है इससे अपराध को रोकने और लोगों को सजग करने में मदद मिलेगी। 
           साधुराम विद्यामंदिर के उप प्रचार्य दीन दयाल तिवारी ने कहा कि पुलिस विभाग के नए कानूनों की प्रदर्शनी लोगों को कानूनों को करीब से जानने में मददगार साबित होगी। इसी उद्धेश्य से विद्यालय के बच्चों को यहां भ्रमण कराया है। पुलिस अधिकारियों के द्वारा बच्चों को नए कानूनों से अवगत कराया गया है। यह प्रदर्शनी नगर वासियों के लाभप्रद साबित होगा। 
         आटो चालक इमरान ने बताया कि नए कानूनों की प्रदर्शनी को देखकर नए कानून में हुए बदलाव को जानने और समझने की इच्छा हुई। इस प्रदर्शनी में नए कानून के पहलुओं को अच्छे से समझ पाया। यहां विस्तार से कानून की धाराओं और प्रावधानों को बताया गया है इस जानकारी को मैं अपने परिवार और अन्य आटो चालकों को भी इन नए कानून की जानकारी से अवगत कराउंगा। फोटो क्रमांक 6
         संयुक्त जिला कार्यालय के सहायक ग्रेड 2 अभिनव दुबे ने कहा कि इस प्रदर्शनी में नए तीनों कानूनों के बारे में बडे ही विस्तार से जानकारी बताई गई है। यहां नए कानूनों के साथ ही महिला सुरक्षा, पुलिस सहायता के लिए बने एप, आपात कालीन पुलिस सेवाओं के नंबरों की विस्तार से जानकारी दी गई है। यह जानकारी जिलेवासियों, स्कूली बच्चों के लिए अत्यन्त लाभकारी एवं उपयोगी है। 
        टैक्सी चालक अशोक जायसवाल ने बताया कि प्रदर्शनी में नए कानून को अच्छे से समझा जाना और हमें किस प्रकार सावधानी पूर्वक वाहन चलाना है, वाहन चलाते समय किन बातों का ध्यान रखना है, एक्सीडेंट की क्या-क्या धाराएं है, पुलिस धाराओं पर कैसे कार्यवाही करती है उसकी जानकारी मिली है।
        व्यापारी दीपक गुप्ता ने कहा कि हम सभी लोग जो कानून की जानकारी से दूर है उनके लिए नए कानूनों के प्रावधानों को जानने के लिए पुलिस की अच्छी पहल है। इस आयोजन से व्यापारीगण, आमजनता नए कानूनों के प्रति काफी जागरूक हुई है। फोटो क्रमांक 9
        समाजसेवी रामबिलास मित्तल ने कहा कि पुलिए के नए आपराधिक कानूनों की प्रदर्शनी को लेकर व्यापारियों में खासा उत्साह है नए कानूनों को जानने काफी संख्या में व्यापारीगण प्रदर्शनी लाभ उठाते हुए न्याय व्यवस्था के लिए नए कानून कितने उपयोगी है उसे समझ पाए। जिले में पहली बार नए कानूनों की प्रदर्शनी लगा है जिसका समाज के सभी वर्ग लाभ ले रहे है। 

सूरजपुर पुलिस के नए आपराधिक कानूनों की प्रदर्शनी में युवाओं-छात्रों का दिख रहा खासा उत्साह। नए कानूनों की बारीकियों को नजदीक से समझकर बढ़ा रहे कानूनों के प्रति ज्ञान। नुक्कड़ नाटक के जरिए नए कानूनों की दी गई जानकारी।

 

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में कोतवाली परिसर में नए आपराधिक कानूनों की प्रर्दशनी का आयोजन किया गया है जिसमें तीनों नए कानूनों के बारे में सम्पूर्ण जानकारियों को समाहित कर  प्रदर्शनी लगाई गई है। इस प्रदर्शनी में नए कानूनों की बारीकियों को जानने नागरिकों, युवाओं व छात्राओं का खासा उत्साह देखा गया और अपने अनुभवों को साझा किया। स्कूली बच्चों के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नए कानूनों की शानदार प्रस्तुती दी।
          शनिवार, 29 नवम्बर 2025 को डीएव्ही पब्लिक स्कूल भटगांव, कन्या महाविद्यालय सूरजपुर, जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई, एकलव्य विद्यालय शिवप्रसादनगर, अरूणोदय कोचिंग सेंटर के छात्र-छात्राओं ने पुलिस के नए आपराधिक कानूनों की प्रदर्शनी का लाभ उठाया। इस दौरान वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों के द्वारा छात्रों को पुराने एवं नए कानूनों के प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। अपराध विवेचना में आधुनिक तकनीक और डिजिटल साक्ष्यों की उपयोगिता को परिभाषित कर बताया गया।
              प्रदर्शनी देखने आए छात्रों ने नए कानूनों की प्रर्दशनी में अपने अनुभव को साझा कर बताया कि हमें आज पुलिस के इस आयोजन में नए कानूनों को जानने के लिए हमें अच्छा अवसर प्रदान किया है। हमने आज कानून की बारीकियो ंको समझा है और दूसरों को भी नए आपराधिक कानूनों के बारे में जानकारी देकर जागरूक करेंगे।

नुक्कड़ नाटक के जरिए नए कानूनों की दी गई जानकारी।
            सूरजपुर पुलिस द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में डीएव्ही पब्लिक स्कूल भटगांव के छात्र आर्या सिंह, आलिया रिजवी, सिंवागी सिंह, अंशिका सिंह, अर्जुन, लालचंद, शाहिद रजा, वरदान सिंह, आध्या पाण्डेय, एकता सिंह की टीम ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नए कानूनों के बारे में उपस्थित युवाओं व लोगों को जागरूक किया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों ने नए कानूनों की प्रमुख विशेषताओं और उनके नागरिक जीवन पर पड़ने वाले प्रभावों को विस्तार से समझाया। इसमें जीरो एफआईआर का प्रावधान, 90 दिन के भीतर आरोप पत्र दाखिल करना और फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया। इस प्रस्तुति ने सरकार द्वारा आम आदमी को सुलभ न्याय दिलाने के प्रयासों को उजागर किया। डिजिटल साक्ष्य को भी इन कानूनों में महत्वपूर्ण आधार बनाया गया है, जिससे अब इन्हें प्रमाण के तौर पर उपयोग किया जा सकेगा। नुक्कड़ नाटक टीम ने अपने प्रस्तुती में मारपीट, चोरी, ऑनलाईन फ्राड, धोखाधड़ी सहित अन्य नए धाराओं के बारे में जानकारी देते हुए गलत काम नो चान्स, जागरूक नागरिक भूलो मत का नारा दिया।
           इस अवसर पर यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय, चौकी प्रभारी करंजी संतोष सिंह, चौकी प्रभारी उमेश्वरपुर संजय सिंह यादव, चौकी प्रभारी बसदेई योगेन्द्र जायसवाल, चौकी प्रभारी खड़गवां रघुवंश सिंह, एएसआई बबीता यादव, कुसुमकांता लकड़ा, शिक्षक महेश निषाद सहित पुलिस के अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। 

सूरजपुर पुलिस। न्याय की ओर मजबूत कदम, नए आपराधिक कानूनों की प्रदर्शनी में छात्रों व नागरिकों को दी गई नई कानूनी प्रावधानों की जानकारी। छात्रों ने प्रदर्शनी में नए कानूनों की बारीकियों को करीब से देखा और समझा, युवाओं-छात्रों में कानूनी जागरूकता बढ़ी और न्याय व्यवस्था के प्रति विश्वास हुआ और मजबूत।

सूरजपुर। जिले की पुलिस के द्वारा न्याय की ओर मजबूत कदम, नए आपराधिक कानूनों की प्रदर्शनी सूरजपुर कोतवाली परिसर में लगाया गया है। यह प्रदर्शनी 5 दिवसीय होगी जिसका शुभारंभ गुरूवार, 27 नवम्बर को किया गया है। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रदर्शनी में शुक्रवार को कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों, नगर के गणमान्य नागरिकों ने प्रर्दशनी में नए कानूनों की बारीकियों को करीब से देखा और समझा। इस अनुभव ने युवाओं-छात्रों में कानूनी जागरूकता और न्याय व्यवस्था के प्रति विश्वास को और मजबूत किया है।
              डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने बताया कि कानून सिर्फ किताबों में नहीं, अब युवाओं-नागरिकों की समझ में भी रच बस गया है। कानून का ज्ञान होने से सभी उसका बेहतर उपयोग कर सकेंगे। नवीन कानूनों की प्रदर्शनी में नए आपराधिक कानूनों (भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, और भारतीय साक्ष्य अधिनियम) के बारे में जानकारी दी जा रही है जिसमें आधुनिक पुलिस तकनीक और डिजिटल नवाचारों का प्रदर्शन किया गया है। नागरिकों और छात्रों को नए कानूनों के मुख्य प्रावधानों, जैसे कि एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया, डिजिटल साक्ष्य, और त्वरित न्याय की प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया जा रहा है।
           उन्होंने बताया कि नए आपराधिक कानूनों की प्रदर्शनी में पुलिस के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई जिनके द्वारा छात्रों व नागरिकों को अवगत कराया जा रहा है कि अब यदि किसी व्यक्ति के साथ किसी भी राज्य में कोई घटना घटती है, तो उसकी एफआईआर दूसरे राज्य में भी कराई जा सकती है। नए कानूनों के लागू होने से अदालतों में फैसले जल्द होंगे। ई-फोरेंसिक्स और ई-प्रॉसिक्यूशन जैसी तकनीकों के उपयोग के लाभ, ई-एफआईआर, एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया, ई-साक्ष्य एप्लीकेशन के माध्यम से अपराध स्थल पर ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग की अनिवार्यता बताई गई।
 

डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने ली जनरल परेड की सलामी, कहा अच्छे कार्यो से पुलिसिंग होगी मजबूत।

 

सूरजपुर। शुक्रवार, 28 नवम्बर 2025 को डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने पुलिस लाईन में जनरल परेड की सलामी ली। उन्होंने अधिकारी व जवानों के वेश-भूषा का जायजा लिया। राजपत्रित अधिकारियों से परेड़ के कमाण्ड दिलवाए। निरीक्षण के दौरान उत्कृष्ट वेशभूषा एवं परेड़ के लिए जवानों को पुरस्कृत किया। शासकीय वाहनों का जायजा लिया और आरक्षक चालकों को अनिवार्य रूप से मेंटनेंश डे पर वाहनों में जरूरी मरम्मत कराने तथा रक्षित निरीक्षक को वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए।
             परेड़ के उपरान्त डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने पुलिस जवानों के समस्याओं को जाना और उन समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु दिशा निर्देश भी दिया। इस दौरान उन्होंने जवानों को कहा कि आप में काम करने की क्षमता बहुत है दृढ़ इच्छा शक्ति और लगन के साथ कार्य करें। जब हम सभी अच्छा काम करेंगे तो पुलिसिंग मजबूत होगा, अच्छे कार्यो से हममें ज्ञान के साथ ही आत्मविश्वास भी बढ़ता है। उन्होंने प्रभारियों को कहा कि थाना के कार्यो को नियमित चेक करें इससे कार्य और बेहतर होती है। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, डीएसपी अनूप एक्का, रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी, जिले के थाना-चौकी प्रभारी सहित विभिन्न थाना-चौकी व रक्षित केन्द्र के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

सूरजपुर पुलिस के नए आपराधिक कानूनों की प्रदर्शनी का माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण सिंहदेव जी ने किया अवलोकन, साथ में माननीय मंत्री श्री रामविचार नेताम, श्री श्याम बिहारी जायसवाल और माननीय संगठन मंत्री श्री पवन साय जी रहे उपस्थित। नए कानून मजबूत पुलिसिंग के लिए जरूरी-माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण सिंहदेव।

 



सूरजपुर। नए आपराधिक कानूनों के प्रावधानों एवं बदलाव को लेकर सूरजपुर पुलिस के द्वारा नए आपराधिक कानूनों की प्रदर्शनी का आयोजन कोतवाली परिसर में किया गया है। गुरूवार, 27 नवम्बर 2025 को इस प्रदर्शनी का माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, माननीय कृषि मंत्री श्री रामसेवक पैंकरा, माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण सिंहदेव, माननीय प्रदेश संगठन महामंत्री श्री पवन साय, विधायक प्रेमनगर श्री भूलन सिंह मरावी ने जायजा लिया और नवीन कानूनों, महिला और बाल संरक्षण, शून्य एफआईआर, ई-एफआईआर और प्रौद्योगिकी के उपयोग जैसे महत्वपूर्ण प्रावधानों के बारे में आकर्षक डिस्पले के माध्यम से जानकारी देने पर प्रशंसा की।
            नवीन आपराधिक कानूनों की प्रदर्शनी में माननीय मंत्री सहित अन्य अतिथियों को डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने न्याय प्रणाली में नवीन तकनीकी का समावेश, जनहितकारी एवं पारदर्शी न्याय व्यवस्था, त्वरित न्याय की अवधारण, नवीन तकनीक सुधारों, विभिन्न पोर्टल, बच्चों की सुरक्षा, ऑनलाईन चाईल्ड सेफ्टी मॉडयूल, सशक्त, अभिव्यक्ति, त्रिनयन, समाधान के बारे में जानकारी दी।
             माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि नवीन आपराधिक कानून न्याय प्रणाली को तेज, सरल और जनहितकारी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। नए कानून दंड से न्याय की ओर की अवधारणा को मजबूत करते हैं और न्यायिक प्रक्रिया में मील का पत्थर साबित होंगे। माननीय कृषि मंत्री श्री रामसेवक पैंकरा ने कहा कि नए प्रावधान महिलाओं और बच्चों को अधिक सुरक्षा प्रदान करते हैं। माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण सिंहदेव ने कहा कि नए कानून मजबूत पुलिसिंग के लिए जरूरी है, नए कानून में हुए बदलाव न्यायिक प्रक्रिया में सकारात्मक प्रभाव दिखा रहे हैं। माननीय प्रदेश संगठन महामंत्री श्री पवन साय ने कहा कि यह पहल सराहनीय है, इन प्रदर्शनियों के माध्यम से, पुलिस जनता को नए कानूनों के प्रति जागरूक करने और यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि न्याय प्रणाली अधिक कुशल और पारदर्शी बने।
          डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने बताया कि इस प्रदर्शनी में छात्रों, कानूनी पेशेवरों, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों एवं आमजनता  को नए कानूनों के बारे में जानकारी दी जायेगी। इस पहल से पुलिस और जनता के बीच तालमेल और विश्वास को और बढ़ाया जायेगा। इस अवसर पर कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मुरली मनोहर सोनी, प्रदेश कार्य समिति सदस्य छतीसगढ़ श्री भीमसेन अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री बाबुलाल अग्रवाल, मंत्री प्रतिनिधि श्री ठाकुर प्रसाद राजवाड़े, जनपद अध्यक्ष श्रीमती स्वाती संत सिंह, नपा उपाध्यक्ष श्री शैलेश अग्रवाल, श्री शशिकांत गर्ग, श्री दीपक गुप्ता, श्री संजू सोनी, श्री अजय अग्रवाल, श्री अरविन्द मिश्रा, श्री लक्ष्मण कसेरा सहित अन्य गणमान्य नागरिकगण मौजूद रहे।


सूरजपुर पुलिस के नए आपराधिक कानूनों की प्रदर्शनी का माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने फीटा काटकर किया शुभारंभ। पुलिस वही, कानून नई, नवीन कानून के दूरदर्शिता, न्याय पाने के पारदर्शिता होगी सुनिश्चित।

 

सूरजपुर। बदलते समय के साथ न्यायिक प्रणाली में तेजी लाने और जनता को नए आपराधिक कानूनों की जानकारी देने के उद्देश्य से छत्तीसगढ के सूरजपुर पुलिस द्वारा सिटी कोतवाली परिसर में जागरूकता प्रदर्शनी का गुरूवार, 27 नवम्बर 2025 को माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश सूरजपुर श्रीमती विनीता वार्नर के द्वारा किया गया। इस प्रदर्शनी को लेकर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने आमजनता को आसानी से नए कानूनों की जानकारी दिखाकर और समझाने के लिए की बेहतर प्रबंधन किया है।
           नए कानूनों की इस प्रदर्शनी में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आनंद प्रकाश वारियाल, प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्री मानवेन्द्र सिंह, द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुमित कुमार हर्षमाना, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कु. पायल टोपनो, कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन ने तीन नवीन कानूनों बीएनएस, बीएनएनएस, बीएसए की प्रर्दशनी का सूक्ष्मता से अवलोकन किया।
पुलिस वहअब पीड़िता या शिकायतकर्ता को उनकी शिकायत की प्रगति की जानकारी देना अनिवार्य है। इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से की गई शिकायतों पर तीन दिवस के भीतर एफआईआर दर्ज करना आवश्यक है। महिला अपराधों में 60 दिनों और अन्य मामलों में 90 दिनों के भीतर जांच पूरी कर चालान अदालत में प्रस्तुत करना अनिवार्य है। गंभीर अपराधों में फोरेंसिक जांच अनिवार्य की गई है तथा तलाशी, जप्ती प्रक्रिया का ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग आवश्यक है। बलात्कार मामलों में सात दिनों के भीतर मेडिकल रिपोर्ट देना भी अनिवार्य किया गया है।
         डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने बताया कि नए आपराधिक कानूनों (भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम) के बारे में आम जनता को जागरूक करने के लिए प्रदर्शनियाँ लगाई हैं। इन प्रदर्शनियों का उद्देश्य नए कानूनों के प्रावधानों को समझाना, न्यायिक प्रणाली में होने वाले बदलावों पर प्रकाश डालना और पुलिस और जनता के बीच संवाद को मजबूत करना है। यह 5 दिवसीय प्रदर्शनी है जिसका समापन 30 नवम्बर को होगा। प्रदर्शनियों में नुक्कड़ नाटक और कार्यशालाओं के माध्यम से जानकारी दी जायेगी। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, थाना प्रभारी अजाक मनी प्रसाद राजवाड़े, यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय, साइबर सेल प्रभारी राकेश यादव सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

मानी जंगल में जुआ खेल रहे 5 जुआड़ियों को थाना सूरजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, नगदी रकम, मोबाईल व बाईक किया जप्त।

 

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिले की पुलिस अवैध कार्यो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही करने में लगी हुई है। इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 20.11.2025 के रात्रि में थाना सूरजपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम मानी नर्सरी जंगल में जुआरी हारजीत का दाव लगाकार जुआ खेल रहे है।
          थाना सूरजपुर की पुलिस टीम वेशभूषा बदलकर, कई साधनों का उपयोग एवं पहचान छिपाकर ग्राम मानी नर्सरी जंगल पहुंची जहां घेराबंदी कर जुआड़ी 1. शिवराज राजवाड़े पिता स्व. बोधन राम उम्र 36 वर्ष ग्राम केनापारा, थाना लखनपुर 2. रामवृक्ष राजवाड़े पिता गोविन्द राम राजवाड़े उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम सपकरा 3. धनसाय राजवाड़े पिता राम नारायण उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम केनापारा 4. बृजेश पाण्डेय पिता योगेन्द्र पाण्डेय उम्र 25 वर्ष ग्राम सलका, थाना सूरजपुर 5. दर्पण राजवाड़े पिता पन्नेलाल उम्र 36 वर्ष ग्राम सपकरा थाना सूरजपुर को जुआ खेलते रंगे हाथों धर दबोचा, इन जुआड़ियों के पास व जुआ फड़ से 19880 रूपये जप्त किया गया। मौके से जुआड़ियों के 4 मोबाईल, 1 मोटर सायकल भी जप्त किया गया।
            मामले में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व सीएसपी एस.एस.पैंकरा0 के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, प्रधान आरक्षक शिवलोचन पैंकरा, आरक्षक रविराज पाण्डेय, रामलोचन देवांगन, देवनीश मिंज सक्रिय रहे।

डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने नागरिकों को किया सावधान, एसआईआर के नाम पर साइबर ठग ओटीपी भेजकर कर सकते है साइबर फ्राड, किसी को न बताए ओटीपी।

 

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ राज्य और जिले में एसआईआर का कार्य जारी है, साइबर ठगों ने इसकी आड़ में जाल फैलाना शुरू कर दिया है। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत गणना फॉर्म भरने वाले मतदाताओं और नागरिकों के लिए डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने एक महत्वपूर्ण सुरक्षा सूचना दी है जिसका उद्देश्य लोगों को उनके मोबाइल नंबर के संभावित दुरुपयोग और ओटीपी आधारित धोखाधड़ी से बचाना है।
              डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने बताया कि एसआईआर भरने हेतु ओटीपी के लिए कोई कॉल आए तो यह सावधानी बरते। यदि आपको कोई व्यक्ति फोन करे और कहे कि “आपके एसआईआर से जुड़े मोबाइल पर जो ओटीपी आया है, वह हमें दे दीजिए,” तो उसे तुरंत मना कर दें। कॉल करने वाले व्यक्ति को साफ-साफ कहें कि “मैं कार्यालय जाकर बात करूँगा/करूंगी या अपने बीएलओ से संपर्क करूँगा/करूंगी। अगर कोई व्यक्ति ओटीपी मांगने के लिए दबाव डाले, धमकी दे या जोर डाले, तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाने में सूचना दें।
           उन्होंने स्पष्ट किया है कि एसआईआर फॉर्म में मोबाइल नंबर देना पूरी तरह से सुरक्षित है। लेकिन कुछ साइबर अपराधी इसी बहाने ठगी करने की कोशिश कर सकते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा है कि बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के माध्यम से बीएलओ फॉर्म भरने के लिए किसी भी प्रकार के ओटीपी की आवश्यकता नहीं होती है। कोई भी अधिकारी, कर्मचारी या बीएलओ आपसे ओटीपी नहीं मांगता। यह आशंका है कि साइबर ठग ओटीपी भेजकर और इसे पूछकर फ्रॉड को अंजाम दे सकते हैं। नागरिकों को एसआईआर  फॉर्म’ भरने की प्रक्रिया से जुड़ी एक नई प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी (स्कैम) के प्रति आगाह किया है और लोगों से अपील की है कि वे किसी भी सूरत में अपने मोबाइल फोन में प्राप्त वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ साझा न करें, सावधान रहे, सुरक्षित रहे।

बिना पिट पास परमिट के रेत परिवहन पर हाईवा वाहन चालक व मालिक को माननीय न्यायालय ने 36300 रूपये का लगाया जुर्माना।

 

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिले की पुलिस सड़क दुर्घटना रोकने एवं आमजनों को यातायात नियमों से अवगत कराने लगातार अभियान चला रही है साथ ही वाहन चेकिंग प्वाईंट लगाकर लापरवाहों पर सख्ती भी बरतने के अलावे अवैध गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।
इसी क्रम में दिनांक 17.11.2025 को थाना चंदौरा पुलिस की वाहन चेकिंग के दौरान हाईवा क्रमांक सीजी 15 डीएच 8125 प्रतापपुर से चंदौरा बिना पिट पास के परमिट शर्तो को उल्लघंन करते हुए अवैध रूप से रेत का परिवहन करते पाए जाने पर वाहन जप्त कर एमव्ही एक्ट की धारा 113/194(1), 39/192, 146/196, 56/192, 130(3)/177 के तहत कार्यवाही कर इस्तगाशा माननीय न्यायालय प्रतापपुर में पेश किया। माननीय न्यायालय द्वारा वाहन चालक श्याम बरन राजवाड़े निवासी मयुरधक्की को 26300 रूपये एवं वाहन स्वामी कंचन प्रसाद सोनी निवासी प्रतापपुर को 10000 रूपये का जुर्माना लगाया है।

सूरजपुर पुलिस परिवार के बच्चों ने खेलों में हासिल किया गोल्ड मेडल, जूडो व रिले रेस प्रतियोगिता के नेशनल में बनाई जगह, डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने किया सम्मानित।

 

सूरजपुर। जिले के पुलिस परिवार के बच्चों ने जुड़ो और रिले रेस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर नोयडा में आयोजित होने वाले नेशनल प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई है। गोल्ड मेडल विजेता छात्रों ने डीएव्ही पब्लिक स्कूल विश्रामपुर में आयोजित प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। बुधवार, 19 नवम्बर 2025 को डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने थाना प्रभारी प्रेमनगर विराट विशी के पुत्री अन्नपूर्णा विशी, पुत्र विजय विशी जिन्होंने जुडो में गोल्ड मेडल एवं चौकी प्रभारी खड़गवां रघुवंश सिंह के पुत्र आदित्य सिंह ने रिले रेस में गोल्ड मेडल अर्जित कर पुलिस परिवार का मान बढ़ाने पर तीनों विजेताओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया है।
इस अवसर पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने पुलिस परिवार के बच्चों के उत्कृष्ट खेल की सराहना की और कहा कि सम्मान करने का उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को पहचान देना, उनके आत्म विश्वास को बढ़ाना और उन्हें आगामी तैयारियों के लिए प्रोत्साहित करना है। छात्राओं ने न केवल विद्यालय और अभिभावकों का नाम रोशन किया है, बल्कि सूरजपुर पुलिस का भी मान बढ़ाया है। इस अवसर पर थाना प्रभारी प्रेमनगर विराट विशि, चौकी प्रभारी खड़गवां रघुवंश सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

दसवी वाहिनी छसबल सिलफिली सूरजपुर 17 से 19 नवम्बर 2025 तक होंगे आरक्षक ट्रेड चालक, कुक एवं वाटर कैरियर की होगी ट्रेड टेस्ट।

 सूरजपुर। जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा वर्ष 2023-24 के अंतर्गत सरगुजा रेंज के जिला/इकाई सूरजपुर, कोरिया, जशपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर तथा पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय मैनपाट में रिक्त आरक्षक ट्रेड संवर्ग के पदों की पूर्ति हेतु लिखित परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों का ट्रेड टेस्ट 10वीं वाहिनी, छसबल, सिलफिली, जिला-सूरजपुर के ग्राउण्ड में दिनांक 17.11.2025 से आयोजित होगी।

           भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों हेतु निम्न निर्देश हैं। (1) वहीं अभ्यर्थी ट्रेड टेस्ट में सम्मिलित होंगे, जो व्यापम द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा में उपस्थित हुये हैं। लिखित परीक्षा में अनुपस्थित अभ्यर्थी ट्रेड टेस्ट हेतु पात्र नहीं हैं। अभ्यर्थी अपने साथ लिखित परीक्षा हेतु व्यापम द्वारा जारी एडमिट कार्ड के साथ स्वयं के पहचान पत्र हेतु एक पहचान पत्र होना चाहिए, इसके आधार पर ही अभ्यर्थी को भर्ती ग्राउण्ड में प्रवेश दिया जायेगा। (2) भर्ती प्रक्रिया के दौरान ग्राउण्ड के अंदर अभ्यर्थी का मोबाईल लाना या उपयोग करना सर्वथा वर्जित है। (3) भर्ती केन्द्र में अभ्यर्थी के अतिरिक्त अन्य किसी भी व्यक्ति/रिश्तेदार का उपस्थित रहना पूर्णतः वर्जित है। (4) अभ्यर्थी ट्रेडवार निम्नानुसार उल्लेखित निर्धारित तिथि को ही आयें।
      दिनांक एवं ट्रेड का नाम (सरगुजा रेंज जिला/इकाई):- दिनांक 17.11.2025- आरक्षक ट्रेड (चालक) के अभ्यर्थी, दिनांक 18.11.2025 - आरक्षक ट्रेड (कुक एवं वाटर कैरियर) के अभ्यर्थी एवं दिनांक 19.11.2025 - शेष अन्य विज्ञापित आरक्षक ट्रेड के अभ्यर्थी।
(5) अभ्यर्थी ट्रेडवार निर्धारित तिथि को प्रातः 07.00 बजे तक अनिवार्य रूप से भर्ती ग्राउण्ड (10वीं वाहिनी छसबल सिलफिली, जिला-सूरजपुर) में उपस्थित होना सुनिश्चित करें, विलंब से आने पर प्रवेश नहीं दिया जावेगा। ट्रेड टेस्ट में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थी चयन हेतु स्वयंमेव अपात्र होंगे। (6) अभ्यर्थी अपने साथ अपनी सुविधा हेतु ट्रेड से संबंधित सामग्री ला सकते हैं।
भर्ती प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी एवं निष्पक्ष है। अभ्यर्थी किसी व्यक्ति के जालसाजी, धोखाधड़ी या लेन-देन से दूर रहें। यदि भर्ती स्थल पर कोई व्यक्ति भर्ती के नाम पर किसी प्रकार का प्रलोभन देता है तो तत्काल उसी सूचना चयन समिति को दें। कोई भी व्यक्ति अगर भर्ती केन्द्र के पास भर्ती के नाम पर प्रलोभन देते हुये पाये जाने पर उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला सरगुजा एवं अध्यक्ष चयन समिति, सरगुजा रेंज।

देर रात तक बजा रहे थे तेज आवाज में साउण्ड सिस्टम, सूरजपुर पुलिस ने जब्त किया साउण्ड बाक्स व एम्पलीफायर, साउण्ड सिस्टम संचालक व तेज आवाज में साउण्ड सिस्टम बजाने वाले पर हुई कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई। डीजे, लाउड स्पीकर व साउण्ड बाक्स में तय मानकों का उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई। बिना अनुमति व तय वक्त के बाद तेज ध्वनि से डीजे बजाने की सूचना पुलिस कन्ट्रोल रूम को दे।

 

सूरजपुर। जिले में देर रात तक तेज ध्वनि में डीजे और साउण्ड बाक्स बजाने की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। बीते रात विश्रामपुर थाना क्षेत्र में बिना अनुमति के तेज आवाज में साउण्ड बाक्स बजाने की सूचना पर पुलिस ने साउण्ड बाक्स और एम्पलीफायर को जब्त कर साउण्ड सिस्टम संचालक एवं तेज ध्वनि से साउण्ड बाक्स बजाने वाले के विरूद्ध कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही किया है।
         डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने थाना प्रभारियों को डीजे संचालकों एवं गणमान्य नागरिकों की बैठक लेकर डीजे व साउण्ड सिस्टम का उपयोग के लिए अनुमति लेने एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग से आमजनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो यह सुनिश्चित कराने तथा निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। इसी परिप्रेक्ष्य में बीते दिन थाना प्रभारी विश्रामपुर प्रकाश राठौर के द्वारा क्षेत्र के डीजे संचालकों व गणमान्य नागरिकों की बैठक लेकर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा जनहित में ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों से अवगत कराते हुए सख्त हिदायत दी थी कि विधिवत् अनुमति लेकर और तय वक्त में ही डीजे और साउण्ड बाक्स का उपयोग किया जाए और किसी भी स्थिति में तय वक्त के बाद तेज ध्वनी से डीजे व साउण्ड बाक्स न बजाने की हिदायत दी थी।
        दिनांक 15-16 नवम्बर 2025 की दरम्यिानी रात्रि में थाना विश्रामपुर पुलिस रात्रि गश्त पर थी इसी बीच सूचना मिली कि ग्राम तलवापारा में तेज ध्वनि से साउण्ड बाक्स बजाया जा रहा है जिससे आमजनों को काफी परेशानी हो रही है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बिना अनुमति के तेज आवाज से साउण्ड बाक्स बजाते पाए जाने पर 2 नग साउण्ड बाक्स व 1 नग एम्पलीफायर जप्त कर गुड्डू खुलेखीन देवांगन उम्र 46 वर्ष निवासी तलवापारा तथा साउण्ड सिस्टम संचालक विशाल गुप्ता उम्र 22 वर्ष निवासी शिवनंदनपुर थाना विश्रामपुर के विरूद्ध धारा 4, 5, 15(1) कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही किया है।

तेज ध्वनि से डीजे बजाने की दे सूचना।
         सूरजपुर पुलिस ने लोगों से अपील किया है कि डीजे बजाने के पूर्व विधिवित् अनुमति लेकर तय वक्त तक ही डीजे व साउण्ड बाक्स का उपयोग करें। नियमों का उल्लंघन कर बिना अनुमति, तय वक्त के बाद तेज गति से डीजे बजाने वालों, ध्वनि विस्तारक यंत्रों का दुरूपयोग कर तेज साउण्ड का उपयोग करने वालों की सूचना पुलिस कन्ट्रोल रूम सूरजपुर के मोबाईल नंबर 9479193999 पर दे ताकि ऐसे लोगों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।

डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने ली जनरल परेड की सलामी, जनता की सेवा, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था के प्रति निष्ठा व सजगता से कार्य करने के दिए निर्देश।

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने पुलिस लाइन में साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण भी किया। शुक्रवार, 14 नवम्बर 2025 को आयोजित जनरल परेड में पुलिस बल को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखने के लिए सभी पुलिसकर्मियों से परेड़ करवाई गई। अच्छी वेशभूषा धारण करने वाले जवानों को पुरस्कृत किया तो वहीं खराब टर्न आउट पर कड़ी चेतावनी दी।
                डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने स्पष्ट संदेश दिया कि पुलिस बल को जनता की सेवा, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था के प्रति पूरी निष्ठा के साथ सजगता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि अनुशासन और सतर्कता ही एक जिम्मेदार पुलिस बल की पहचान होती है। अनुशासन और एकरूपता बनाए रखने के लिए ड्रिल अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने टर्नआउट मेंटेन रखने और सभी पुलिसकर्मी को साफ-सुथरी और स्वच्छ वर्दीं पहनने के निर्देश दिए। जवानों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को जाना और निराकरण का आश्वासन दिया। अस्वस्थ कर्मचारियों को अपने स्वास्थ्य का देखभाल करने की समझाईश दी गई। इस दौरान सीएसपी एस.एस.पैंकरा, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, डीएसपी अजाक पी.डी.कुजूर, जिले के थाना-चौकी प्रभारी सहित विभिन्न थाना-चौकी के पुलिस अधिकारी व जवान मौजूद रहे।

सूरजपुर पुलिस ने गाया वंदे मातरम। राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष पूरे होने पर राष्ट्र सेवा का संकल्प।

 

सूरजपुर। पुलिस लाईन में शुक्रवार, 14 नवम्बर 2025 को राष्ट्रीय गीत ‘‘वंदे मातरम’’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के नेतृत्व में समस्त पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से वंदे मातरम का गायन किया और राष्ट्र सेवा का संकल्प दोहराया।
              इस अवसर पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र सेवा पुलिस का पहला धर्म है। उन्होंने देश, संविधान और राष्ट्रीय सम्मान के प्रति समर्पण की भावना को हृदय में जीवित रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं, बल्कि देश की आत्मा और मातृभूमि के प्रति श्रद्धा का प्रतीक है। पुलिस बल में सामूहिक अनुशासन और राष्ट्र प्रेम को बढ़ावा देने वाली एक प्रेरक पहल है।
                 पुलिस लाईन देशभक्ति के स्वरों से गूंज उठा, जिससे उपस्थित सभी में ऊर्जा और गौरव की भावना भर गई। पुलिसकर्मियों ने एक स्वर में वंदे मातरम गाकर देश की अखंडता, एकता और सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने का संकल्प लिया। इस दौरान सीएसपी एस.एस.पैंकरा, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, डीएसपी अजाक पी.डी.कुजूर, रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी, जिले के थाना-चौकी प्रभारी सहित विभिन्न थाना-चौकी के पुलिस अधिकारी व जवान मौजूद रहे।

सूरजपुर पुलिस का साइबर सुरक्षा संवाद अभियान। बनाए लालच से दूरी तो बनी रहेगी साइबर फ्राड से दूरी। साइबर अपराध होने पर साइबर हेल्प लाईन नंबर 1930 व स्थानीय पुलिस से करें सम्पर्क।

 

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देशन पर साइबर सुरक्षा संवाद कार्यक्रम के तहत् शुक्रवार, 07 नवम्बर 2025 को सिलफिली महाविद्यालय में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां साइबर सुरक्षा और ऑनलाईन धोखाधड़ी जोखिमों को कम के टिप्स पुलिस अधिकारियों ने बताए। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के कई छात्रों द्वारा साइबर अपराध एवं बचाव संबंधी अपने प्रश्नों को रखा जिसका समाधान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूरजपुर द्वारा किया गया। कई साइबर फ्राड पीड़ितों ने अपने एवं परिजनों के साथ हुए साइबर फ्राड के बारे में जानकारी शेयर किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो ने कहा कि साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता को प्राथमिकता में लेते हुए जिले के शत्-प्रतिशत स्कूलों-कालेजों एवं सभी ग्रामों में साइबर जन जागरूकता के आयोजन हो इस दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। स्कूल में पढ़ने वाले किसी भी छात्र से आप पूछे कि साइबर अपराध क्या है और उसके बचाव के क्या उपाय है तब आप उनके जवाब सुनकर चौंक जायेंगे आपको पता चलेगा कि पुलिस साइबर अपराध रोकने के लिए कितनी तत्परता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि लालच से दूरी बनाकर रखेंगे, सतर्कता अपनायेंगे तो साइबर फ्राड़ से दूर रहेंगे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नेट बैकिंग से लेन-देन, सोशल मीडिया के लिए मजबूत पासवर्ड बनाने और नियमित पासवर्ड अपडेट करने, वाटसएप, टैक्स मैसेज, ईमेल में संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचने, अपनी व्यक्तिगत जानकारी को ऑनलाइन साझा करने से सावधान रहना चाहिए और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट तुरंत पुलिस से करनी चाहिए। जिले की पुलिस के द्वारा साइबर अपराध से बचाव के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर महत्वपूर्ण जानकारियों को समाहित कर ज्ञानवर्धक शॉट विडियों ‘‘सूरजपुर जिला पुलिस’’ के फेसबुक आईडी नियमित अपलोड किया जाता है जिसे देखकर अपने परिचित के लोगों से साझा कर साइबर अपराध को रोकने में सहयोग करने कहा।
जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र यादव एवं सरपंच पहाड़गांव भोला सिंह ने कहा कि अपनी व्यक्तिगत जानकारी, जैसे कि घर का पता, फोन नंबर, और बैंक खाते की जानकारी को ऑनलाइन साझा करने से बचना चाहिए। इस जानकारी का उपयोग साइबर अपराधियों द्वारा आपकी ऑनलाईन साइबर फ्राड के लिए किया जा सकता है। इस दौरान थाना प्रभारी जयनगर रूपेश कुंतल, महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण, स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

सूरजपुर में साइबर सुरक्षा संवाद अभियान। डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर ने साइबर फ्राड व ऑनलाइन ठगी से बचने के उपाय बताए, बोले- सजगता ही सुरक्षा है। साइबर फ्राड पीड़ित ने खुद के साथ हुए फ्राड से कराया अवगत, सावधानी बरतने दी समझाईश।

 

सूरजपुर। साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने एवं बचाव के उपाय से अवगत कराने के लिए सूरजपुर पुलिस ने साइबर सुरक्षा संवाद कार्यक्रम के तहत गुरुवार, 06 नवम्बर 2025 को जरही के मनोरंजन गृह में साइबर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर, जीएम भटगांव श्री माधव बोबडे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणि पैकरा, मंत्री प्रतिनिधि श्री ठाकुर प्रसाद राजवाड़े ने साइबर फ्राड से बचाव के उपाए बताए तो वहीं साइबर फ्राड के पीड़ितों ने भी अपनी आपबीती शेयर कर लोगों को साइबर ठग के झांसे में न आने के लिए जागरूक किया।
               इस अवसर पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने कहा कि साइबर अपराध से बचाव का सबसे बड़ा जरिया सतर्कता और सावधानी है, आप समझे कि आपको फोन पर लोन दिलाने या लाटरी लगने के नाम पर फोन कर कोई व्यक्ति पैसा मांगता है तो वह साइबर फ्राड है, ऐसी किसी भी जाल में न फंसे। साइबर अपराधी आजकल फोन कॉल, ईमेल, व्हाट्सएप, सोशल मीडिया और फर्जी लिंक के माध्यम से लोगों की बैंक डिटेल्स, ओटीपी या निजी जानकारी हासिल कर ठगी करते हैं इनसे बचे। उन्होंने बैंक खाते या एटीएम से जुड़ी जानकारी किसी के साथ साझा न करने और संदिग्ध कॉल या मैसेज की शिकायत तुरंत पुलिस या साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर करने को कहा।
           जीएम भटगांव श्री माधव बोबडने इस बात पर जोर दिया कि जागरूकता ही साइबर अपराधों से बचाव का सबसे बड़ा हथियार है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपने परिजनों, विशेषकर बुजुर्गों और बच्चों को भी डिजिटल सुरक्षा के प्रति सचेत करें। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणि पैकरा और मंत्री प्रतिनिधि श्री ठाकुर प्रसाद राजवाडे़ ने बताया कि ऐसे अभियानों को लगातार सहयोग दें ताकि हर नागरिक सुरक्षित डिजिटल व्यवहार अपना सके।
              जीएम पर्यावरण मनोज अग्रवाल, जेसीसी मेंबर विष्णु साहू ने बताया कि उन्हें भी साइबर फ्राड ठगी का शिकार बनाने की कोशिश किया किन्तु सतर्कता और सूझबूझ से वे ठग के झांसे में आने से बच गए। कार्यक्रम में साइबर फ्राड पीड़ितों ने साइबर फ्राड के अपने अनुभवों को साझा किया और संदेश दिया कि किसी भी अनजान कॉल, मैसेज या लिंक पर भरोसा न करें और अपनी निजी/वित्तीय जानकारी साझा न करें। यदि धोखाधड़ी होती है तो राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तुरंत शिकायत दर्ज कराए।
                इस जागरूकता कार्यक्रम में नप अध्यक्ष भटगांव परमेश्वरी राजवाड़े, नप अध्यक्ष जरही पूरन राजवाड़े, थाना प्रभारी भटगांव सरफराज फिरदौसी, मण्डल अध्यक्ष रमेश गुप्ता, बीडीसी नंद राजवाड़े, दशरथ राजवाड़े, मनोहर राजवाड़े, पार्षदगण, ग्राम सरपंच, काफी संख्या में नागरिकगण व स्कूली छात्र मौजूद रहे।

मंगलवार, 2 दिसंबर 2025

यातायात नियमों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए करें उसका पालन, सड़क सुरक्षा के उपायों को जीवनशैली में करें शामील- डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर। जनता के सहयोग व जन जागरूकता से सड़क दुर्घटना में मृत्यु दर में आई कमी। सड़क दुर्घटना पीड़ितों ने बताए आप बीती, बोले जीवन सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का जरूर करें पालन। सफर के दौरान न करें जल्दबाजी, सिर की सुरक्षा के लिए लगाए हेलमेट।

 

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर सुगम सफर अभियान के तहत् जिले में यातायात सुरक्षा जन जागरूकता का महाअभियान 1 से 15 नवम्बर 2025 तक चलाया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में गुरूवार, 06 नवम्बर 2025 को बस स्टैण्ड विश्रामपुर में यातायात जन जागरूकता का आयोजन किया गया जहां सड़क दुर्घटना के पीड़ित परिवार व जनप्रतिनिधियों ने सड़क हादसों में अपनों को खोने की पीड़ा क्या होती है उसे साझा करते हुए लोगों से हेलमेट पहनने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। डीआईजी व एसएसपी ने हेलमेट लगाकर बाईक चलाने वालों को गुलाब फूल देकर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया।
         इस अवसर पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने कहा कि जब लोग हेलमेट लगाकर यातायात नियमों का पालन करेंगे तो हमें लोगों को जागरूकता करने की जरूरत नहीं होगी, सभी अपनी स्वयं की सुरक्षा के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट लगाए। आप विचार करें कि सफर के दौरान बिना हेलमेट के चलने पर सड़क दुर्घटना में किसी की मृत्यु होती है तो परिवार किस पीड़ा से गुजरता है, ऐसी किसी घटना की सूचना पर काफी दुख होता है, यातायात नियमों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षा के उपायों को अपनाए, जिले की पुलिस जनता की सुरक्षा, सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए लगातार कार्य कर रही है।
           कार्यक्रम में नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राजेश यादव, नगर पंचायत उपाध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह चौहान, गंगा ग्राम उत्थान समिति प्रदेश महामंत्री नरेन्द्र जैन, पार्षद अचना लकड़ा, संजीत सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित कर यातायात नियमों को अपनाते हुए सुरक्षित सफर करने का संदेश दिया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, नायब तहसीलदार मीना सिंह, थाना प्रभारी विश्रामपुर प्रकाश राठौर, थाना प्रभारी जयनगर रूपेश कुंतल, यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय, नपं शिवनंदनुपर पूर्व अध्यक्ष कृष्ण गोयल, नगर के गणमान्य नागरिकगण मौजूद रहे।

जनता के सहयोग व जन जागरूकता से सड़क दुर्घटना में मृत्यु दर में आई कमी।
         डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने बताया कि यातायात का भारी दबाव थाना सूरजपुर, विश्रामपुर, जयनगर, रामानुजनगर क्षेत्र में अधिक रहता है इसके बावजूद पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष सड़क दुर्घटना के मामलों में मृत्यु दर में 10 से 15 प्रतिशत की कमी आई है जिसका श्रेय आमजनता का सहयोग, यातायात जन जागरूकता के आयोजनों से संभव हुआ है और आगामी 2 माह में शेष थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर इसके प्रयास किए जायेंगे।

सड़क दुर्घटना पीड़ित बोले जीवन सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का जरूर करें पालन।
        सूरजपुर पुलिस के जन जागरूकता के इस कार्यक्रम में सड़क दुर्घटना के पीड़िता समा परवीन ने बताया कि बाईक से पति के साथ मायके जाने के दौरान जल्दबाजी में पति हेलमेट नहीं लगाए और रास्ते में एक्सीडेंट होने के कारण पति को सिर में काफी चोट लगी, 2 माह उपचार के बाद भी ठीक नहीं हुए और उनकी मृत्यु हो गई। मुखिया के जाने का काफी दुख तो है ही और घर परिवार को काफी कठिनाईयां उठानी पड़ रही है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कितनी भी जल्दबाजी हो यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेट जरूर लगाए और सुरक्षित अपने मंजील तक पहुंचे।
          ग्राम जमदेई निवासी लीलू गुप्ता ने बिलासपुर जाने के दौरान बस दुर्घटना तथा प्रेमचंद सिंह ने बिहार कार से जाने के दौरान सड़क दुर्घटना के बारे में जानकारी साझा बताया कि यह हादसे बस व कार चालक के द्वारा यातायात नियमों का पालन नहीं करने से घटित हुई। हादसे होने के बाद लोग सोचते है कि काश यातायात नियमों का पालन करते, बाईक चलाते समय हेलमेट लगाते किन्तु बीता समय पीछे नहीं जाता। उन्होंने लोगों से अपील किया कि सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए यातायात नियमों को अपनाए और बाईक चलाते समय हेलमेट पहने, कार में सीट बेल्ट लगाए।

सिर की सुरक्षा के लिए लगाए हेलमेट।
            डीआईजी व एसएसपी ने कहा कि व्यक्ति मोबाईल की सुरक्षा के लिए कव्हर लगाकर रखता है किन्तु वह अपने सिर की सुरक्षा को ध्यान न देकर हेलमेट नहीं लगाता है ऐसे में यदि सड़क दुर्घटना हुई और सिर में चोट लगी तो मृत्यु तक हो सकती है, मोबाईल बन या बदला जा सकता है किन्तु सिर में गंभीर चोट लगी तो बचना मुश्किल हो जाता है। हमें अपनी सोच को बदलकर यातायात नियमों के प्रति ध्यान देकर उसका पालन करना होगा।

सफर के दौरान न करें जल्दबाजी।
           डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने लोगों से अपील किया कि सफर के दौरान तेज गति से बाईक चलाकर जल्दी पहुंचने की कोशिश न करें, सोचे-समझे कि 2 मिनट की जल्दी के कारण सड़क दुर्घटना हो सकती है इसलिए यातायात नियमों का पालन कर दुर्घटना से देर भली की तर्ज पर तय गति से वाहन चलाकर अपनी स्वयं की सुरक्षा को सुनिश्चित करें और हेलमेट पहने और सीट बेल्ट जरूर लगाए।


राज्योत्सव में सूरजपुर पुलिस का जागरूकता स्टॉल बना आकर्षण का केंद्र।

 

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस (राज्योत्सव) के अवसर पर स्टेडियम ग्राउण्ड में जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ हुआ। राज्योत्सव में डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा जनजागरूकता हेतु एक विशेष प्रदर्शनी स्टॉल लगाया गया, जिसमें सायबर सुरक्षा, नशा मुक्ति अभियान एवं यातायात नियम तथा अन्य विषयों से संबंधित जानकारी आम नागरिकों को दी गई।
             राज्योत्सव के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने सूरजपुर पुलिस के जन जागरूकता स्टाल का भ्रमण किया। माननीय मंत्री महोदया ने सायबर सुरक्षा, नशा मुक्ति, यातायात नियमों, राहवीर योजना सहित अन्य ज्ञानवर्धक प्रदर्शनी से संबंधित पोस्टर एवं जानकारी का अवलोकन किया तथा सूरजपुर पुलिस के जन जागरूकता प्रयासों की प्रशंसा की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन, डीएफओ श्री पंकज कमल, सीईओ जिला पंचायत श्री विजेन्द्र सिंह पाटले, सम्मानित जनप्रतिनिधिगण व नागरिकगण उपस्थित रहे।

सूरजपुर पुलिस का स्टाल बना जनजागरूकता का केन्द्र।
          पुलिस के स्टाल में साइबर ठगी और सोशल मीडिया सुरक्षा के उपाए, नशा मुक्ति के लिए संगठित प्रयासों का ब्यौरा, सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए महत्वपूर्ण जानकारी, नवीन आपराधिक कानूनों के प्रावधानों, सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद के लिए राहवीर योजना की जानकारी, यातायात नियमों की जानकारी एवं साइबर सुरक्षा से संबंधित शॉट विडियों का प्रोजेक्टर और एलसीडी के माध्यम से प्रदर्शनी की गई।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।