गुरुवार, 9 अक्टूबर 2025

सूरजपुर पुलिस ने साइबर फ्राड म्यूल अकाउन्ट के 2 मामले में 2 आरोपी को किया गिरफ्तार।

 

सूरजपुर। जिले की पुलिस ने साइबर अपराध पर कड़ी कार्रवाई करते हुए दो म्यूल अकाउंट होल्डर्स को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी कमीशन के लालच में अपने बैंक खाते, एटीएम कार्ड को साइबर ठगों को सौंप दिये थे जिसके जरिए ठगी की गई रकम को ट्रांसफर किया जाता था।
भारतीय सायबर अपराध समन्वय केन्द्र (आई फोर सी) के माध्यम से शिकायत प्राप्त हुआ कि म्यूल अकाउंट खाता धारक तुलेश्वर राजवाड़े पिता गोपाल राजवाड़े उम्र 20 वर्ष निवासी बड़कापारा सूरजपुर के यूको बैंक एवं रामलखन राजवाड़े पिता सुखदेव उम्र 36 वर्ष निवासी बेलटिकरी थाना सूरजपुर के सेन्ट्रल बैंक सूरजपुर के एकाउंट शामील है जिसमें साइबर ठगी की रकम ट्रांसफर व आहरण किया गया है।
डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने ऑनलाईन सायबर फ्राड के शिकायत का गंभीरता से लेते हुए शिकायत की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो से कराया। जांच उपरान्त साइबर फ्राड से संबंधित शिकायत सही पाए जाने पर दोनों के विरूद्ध पृथक-पृथक धारा 317(4), 318(2), 61(2)(ए) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
थाना सूरजपुर पुलिस ने विवेचना के दौरान पाया कि म्यूल एकाउंट खाता धारक तुलेश्वर राजवाड़े के यूको बैंक खाता में अलग-अलग राज्यों से संबंधित साइबर फ्रार्ड शिकायतकर्ता से कुल 11 लाख 48 हजार 899 रूपये का साइबर फ्राड किया गया है। वहीं दूसरे मामले की तफ्तीश में रामलखन राजवाड़े के द्वारा भी अपने बैंक खाता को साइबर फ्राड करने वाले को दिया गया। इस प्रकार दोनों खाता धारकों के द्वारा सुनियोजित तरीके से अवैध धन अर्जित करने के उद्धेश्य से अपने बैंक खाता के माध्यम से अनेक राज्यों से साइबर क्राईम ठगी किया जाना एवं अपराध में उपयोग करने हेतु अपराधी गिरोह को खाता को उपयोग करने हेतु दिया। आरोपियों ने पूछताछ पर अपने जुर्म स्वीकार किए जिनके निशानदेही पर बैंक खाता, आधार, पेन कार्ड जप्त कर दोनों को गिरफ्तार किया गया है और आगे की विवेचना जारी है। कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व सीएसपी एस.एस.पैंकरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, एएसआई संजय सिंह व आरक्षक रविराज पाण्डेय सक्रिय रहे।

ऑनलाइन ठगी का शिकार होते ही तुरंत 1930 पर करें कॉल, समय पर शिकायत से बच सकती है आपकी मेहनत की कमाई-कलेक्टर सूरजपुर। मजबूत पासवर्ड का करें प्रयोग, साईबर अपराधी अपने मंसूबों में होंगे नाकाम, कमजोर पासवर्ड को रखना साईबर अपराध को निमंत्रण देना है-डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर।

 

सूरजपुर। साइबर अपराध से बचने के लिए सतर्क और जागरूक रहने की जरूरत है, साइबर फ्राड एक गंभीर समस्या है जो लोगों को बड़े पैमाने पर ठग रही है। ऐसे अपराधों से बचने के लिए लोगों को व्यक्तिगत जानकारी साझा करने, अनजान एप डाउनलोड करने और किसी भी संदिग्ध कॉल या संदेश का जवाब देने से बचना चाहिए, स्वस्थ्य एवं सुरक्षित जीवन के लिए नशे से दूरी और यातायात नियमों के क्या मायने है उसकी जानकारी सोमवार, 08 सितम्बर 2025 को रेवती रमण मिश्र महाविद्यालय में एक दिवसीय सड़क सुरक्षा, नशा मुक्ति एवं साइबर अपराध से बचाव के लिए आयोजित सेमीनार के दौरान कलेक्टर व डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर ने छात्रों को जानकारी दी। सेमीनार में साइबर सुरक्षा, यातायात और नशे से बचाव को लेकर पोस्टर, भाषण, नारा लेखन एवं निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
              सेमीनार में छात्रों को नशा न करने के प्रति जागरूक किया गया, छात्रों को कहा गया कि यदि उनके गांव में कोई व्यक्ति नशा करता है या नशा बेचता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस थाना में दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। छात्रों से अपील किया गया कि वो नशे से दूर रहकर पढाई और खेलों में अपने परिवार, प्रदेश और देश का नाम रोशन करें। यातायात नियमों को अपनाकर सुरक्षित सफर करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
         कलेक्टर सूरजपुर श्री एस.जयवर्धन ने साइबर अपराधों से बचाव की जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी लालच या जल्दबाज़ी में आकर कोई ऑनलाइन लेन-देन न करें और सतर्कता को अपनी आदत बनाएं। ठगी होते ही तुरंत 1930 पर कॉल करें। साइबर अपराध से जुड़े मामलों में समय पर की गई शिकायत से ठगी गई रकम वापस मिलने की संभावना काफी बढ़ जाती है। मोबाईल का उपयोग पढ़ाई कर सफलता हासिल करने में करें। नशे से दूरी बनाने और यातायात नियमों का पालन क्यों जरूरी है बताया।
           डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने छात्रों को कहा कि साइबर ठग तभी सफल होते हैं जब हमें साइबर सुरक्षा को लेकर ज्ञान नहीं होता कि साइबर फ्राड होने पर क्या करना है और क्या नहीं करना है। सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है। साइबर ठग रोज नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को ठगने में लगे हुए हैं। ऐसे में जरूरी है कि लोग खुद सतर्क रहें और जागरूक बनें। यही सबसे बड़ा बचाव का तरीका है। उन्होंने कहा याद रखें कि ठगी के शिकार होते ही देर न करें, तुरंत 1930 पर कॉल करें। आपकी सतर्कता ही आपके पैसों की सुरक्षा है। नशे को ना और जीवन को हॉ के क्या मायने है उसे विस्तार से बताया और नशा से दूरी बनाकर जीवन में अपने लक्ष्यों को हासिल करने प्रोत्साहित किया।
            कार्यक्रम को विद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष यशवंत सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में सीएसपी एस.एस.पैंकरा, थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय, महाविद्यालय के प्राचार्य एच.एन.दुबे, कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य बृजलाल साहू, प्रोफेसर सी.बी.मिश्रा, शिक्षकगण, छात्रा-छात्राएं मौजूद रहे।
साइबर फ्राड से बचने के लिए निम्न बातों का भी ध्यान रखे।
              डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने साइबर सुरक्षा के कुछ जरूरी बाते बताई जिनमें 1. अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट व बैंकिंग एप्स को सुरक्षित लॉक करके रखें। 2. अपनी निजी जानकारी को किसी भी व्यक्ति से सांझा करने से बचें। 3. मल्टी फैक्टर ओथेंटिकेशन का प्रयोग करें। 4. अपना पासवर्ड स्ट्रांग रखें तथा किसी के साथ ओटीपी या अन्य जानकारी सांझा ना करें। 5. किसी भी प्रकार की एप्प को सतर्कता के साथ युज करें। 6. सर्विस डिलीवरी टोल फ्री नंबर गुगल पे सर्च करते समय नंबर ऑफिसियल वेबसाइट से ही ले। अगर लापरवाही के कारण कोई साइबर ठगी का शिकार हो जाता है तो राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन न. 1930 पर तुरंत कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवाएं। इसके अतिरिक्त नजदीकी थाने में जाकर भी शिकायत कर सकते हैं।

प्रतियोगिता के विजेता।
          साइबर सुरक्षा, यातायात और नशे से बचाव को लेकर पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम सुनीता, द्धितीय निहिरा किशोर, तृतीय ममता राजवाड़े, भाषण प्रतियोगिता में प्रथम साक्षी गुप्ता, द्धितीय सिमरन राजवाड़े, तृतीय बुशरा फातमा सिद्धिकी, नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम रूपा कुमारी, द्धितीय लक्ष्मी सिरदार, तृतीय खुशबू यादव, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम शिवशंकर राजवाड़े, द्धितीय श्वेता शुक्ला, तृतीय सुकांक्षा तिवारी व खुशी पैंकरा रहे जिन्हें कलेक्टर व डीआईजी/एसएसपी ने स्मृति चिन्ह प्रदाय कर सम्मानित किया।

भटगांव के एसईसीएल वर्कशाप से चोरी मामले में 5 आरोपियों को थाना भटगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार। 5 लाख कीमत के लोहे की मशीनरी किया जप्त।

 

सूरजपुर। भटगांव कालरी के सुरक्षा गार्ड राजेश कुमार ने थाना भटगांव में रिपोर्ट कराया कि दिनांक 4-5 सितम्बर 2025 के रात्रि में पेट्रोलिंग ड्यूटी पर था रात्रि करीब 2 बजे भटगांव 3-4 एसईसीएल वर्कशाप के पास लोहे के टकराने की आवाज आया तो यह अपने सहकर्मी के साथ वहां गया देखा कि वर्कशाप के दिवाल बाउंड्री में छेद कर कुछ व्यक्ति अंदर घुसकर वहां रखे मशीनरी व लोहे के सामान व तांबे का केबल तार कर चोरी कर ले जा रहे थे। वर्कशॉप से मुनई, राजन यादव, शुभम, उपेन्द्र व अन्य व्यक्ति थे जिनके नजदीक जाने पर सामान लेकर नर्सरी की ओर भाग निकले। चोरों के द्वारा कुल 5 लाख रूपये कीमत के सामानों की चोरी की गई है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना भटगांव में धारा 331(4), 305(ए), 3(5), 317(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
           मामले की सूचना पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने चोरी के आरोपियों को जल्द पकड़ मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए। मामले की विवेचना के दौरान थाना भटगांव पुलिस के द्वारा सोनू, राजन, शुभम, उपेन्द्र को दबिश देकर पकड़ा। पूछताछ पर आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया जिनके निशानदेही पर पीटी बाक्स 5 नग, एसडीएल मशीन का बेयरिंग 6 नग, इलेक्ट्रिक तांबा केबल 20 मीटर, एलडीएल का गियर बाक्स 1 नग कुल कीमत 5 लाख रूपये का जप्त किया गया। वहीं प्रकरण के सह आरोपी राजेश सोनी के द्वारा आरोपी सोनू राजवाड़े से चोरी किए सम्पत्ति 2 नग पीटी बाक्स खरीदने/कब्जा में रखने पर धारा 317(2) बीएनएस के तहत कार्यवाही कर इसे भी पकड़ा गया। प्रकरण में 2 आरोपी फरार है जिनकी पतासाजी की जा रही है।
          प्रकरण में आरोपी सोनू राजवाड़े उर्फ मूनई पिता स्व. हरभजन उम्र 32 वर्ष ग्राम तेलगांव, राजन यादव पिता स्व. भुनेश्वर उम्र 31 वर्ष निवासी पुराना माईनस कालोनी भटगांव, शुभम जायसवाल पिता शेखर उम्र 23 वर्ष निवासी बाजारपारा भटगांव, सोनू उर्फ उपेन्द्र हथगेन उम्र 27 वर्ष निवासी न्यू माइनस पुराना भटगांव, राजेश सोनी पिता स्व. नगीना उम्र 39 वर्ष निवासी मिशन चौक अम्बिकापुर को गिरफ्तार किया गया है। कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी अभिषेक पैंकरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भटगांव सरफराज फिरदौसी व उनकी टीम सक्रिय रही।

1 लाख 50 हजार रूपये कीमत के 5 किलो गांजा सहित एक महिला गिरफ्तार, थाना चांदनी पुलिस की कार्यवाही।

 

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने अवैध कार्याे सहित नशे के कारोबार पर पूर्णतः अंकुश लगाते हुए सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए है। इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 06.09.2025 को थाना चांदनी पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम नवाटोला की मीरा देवी साहू घर में मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु रखी है। थाना चांदनी पुलिस सूचना की तस्दीकी व कार्यवाही हेतु मौके पर पहुंची जहां मीरा देवी साहू पति स्व. लोकनाथ साहू उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम नवाटोला को तलब कर विधिवत् घर की तलाशी लिए जाने पर 5 किलो गांजा कीमत करीब 1 लाख 50 हजार रूपये का पाया गया। मामले में गांजा जप्त कर धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियां को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी चांदनी प्रदीप सिदार व उनकी टीम सक्रिय रही।

डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने भगवान गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थल छठ घाट का किया निरीक्षण।

 

सूरजपुर। गणेश उत्सव के समापन अवसर पर होने वाले भगवान गणेश जी के विसर्जन को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है। गुरूवार, 04 सितम्बर 2025 को डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने भगवान गणेश जी के प्रतिमा विसर्जन स्थल सूरजपुर के रेड नदी छठ घाट का निरीक्षण कर सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, होमगार्ड के प्रशिक्षित तैराकों की तैनाती, अस्थाई कन्ट्रोल रूम बनाने एवं विसर्जन स्थल पर प्रकाश की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए है। विसर्जन के दौरान भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था दुरूस्त रखने और इस दौरान श्रद्धालुओं की हर संभव सुविधा सुनिश्चित कराने को लेकर यह निरीक्षण किया गया ताकि श्रद्धालु सुरक्षित माहौल में श्रद्धा और उत्साह के साथ बप्पा का विसर्जन कर सकें। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो भी मौजूद रहे।

अनजान कॉलर से ओटीपी शेयर न करने की अपील, फ्रॉड होने पर 1930 पर करें शिकायत-डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर। साइबर अपराधी अपराध करने के हर दिन नए नए तरीके अपना रहे हैं, इसलिए बचाव के लिए सतर्कता है जरूरी। साइबर फ्राड से बचने इन बातों का ध्यान रखने की अपील की है।

 


सूरजपुर। साइबर अपराधी अपराध करने के हर दिन नए नए तरीके अपना रहे हैं। आमजन के जागरूक होने से ही साइबर अपराधियों के चंगुल में आने से बचा जा सकता है। जिलेवासी साइबर अपराध से खुद को सुरक्षित रख सके, साइबर फ्राड की घटनाओं से भली भाती वाकिफ हो और साइबर ठग के झांसे में न आए इसके लिए सूरजपुर पुलिस के द्वारा लगातार साइबर कॉप अभियान के तहत आमजनों एवं स्कूल-कालेजों में जागरूकता के आयोजन किए जा रहे है। इसी क्रम में सोमवार, 02 सितम्बर 2025 को थाना सूरजपुर पुलिस के द्वारा रेवती रमण मिश्र महाविद्यालय में साइबर जागरूकता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने छात्र-छात्राओं से साइबर सुरक्षा की जानकारी देते हुए साइबर सुरक्षा से जुड़े विषयों पर प्रश्न पूछे जिनका छात्रों ने कम शब्दों में जवाब देकर साइबर सुरक्षा के प्रति मौजूद छात्रों को प्रेरित किया।
                इस अवसर पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को साइबर फ्राड से कैसे सुरक्षित रहा जाए इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया की दुनिया वास्तविकता से एकदम अलग है, सोशल मीडिया के माध्यम से फ्राड करने वाले आसान शिकार की तलाश में रहते है और हमारी जरा सी चूक पर फ्राड को अंजाम दे देते है। इंटरनेट का उपयोग सावधानी से अपने पढ़ाई व कुछ अच्छा सीखने के लिए करें। सोशल मीडिया पर अपनी प्रत्येक एक्टिविटी को शेयर न करें, सोशल मीडिया पर किसी से दोस्ती करने से पहले सोचे, समझे और पुष्टि के उपरान्त ही फ्रेन्ड बनाए। अनजान कॉलर से ओटीपी शेयर न करने, वाटसएप कॉलिंग, डिजिटल अरेस्ट, फ्री गिफ्ट, लॉटरी लगने के नाम पर किए जा रहे फ्राड के बारे में सविस्तार बताया। उन्होंने बताया कि आपकी सहायता करने के लिए आपको यदि कोई बैंक, बिजली, टेलीफोन एक्सचेंज, आयकर या किसी भी विभाग का कर्मचारी बताकर आपसे कोई जानकारी मांगता है तो आप उसे अपनी कोई भी जानकारी ना दें। साइबर सुरक्षा के उपाए को अपनाए और सुरक्षित रहे, साइबर फ्रॉड होने पर फौरन 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराए। कार्यक्रम में डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय, महाविद्यालय के प्राचार्य एच.एन.दुबे, शिक्षकगण, छात्रा-छात्राएं मौजूद रहे।
             डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने छात्र-छात्राओं को साइबर फ्राड से बचने इन बातों का ध्यान रखने की अपील की है। जिसमें फ़ोन पर पहचान वाले या अनजान व्यक्ति के द्वारा भेजे गये पैसे भेजने के मैसेज के बारे में पूरी जांच पड़ताल करें। अगर कोई अपरिचित व्यक्ति किसी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए कहता है तो एप्लीकेशन डाउनलोड न करें। किसी भी व्यक्ति के साथ अपने बैंक डिटेल, एटीएम कार्ड नंबर, कार्ड की एक्सपायरी एवं कार्ड पर पीछे लिखे तीन डिजिट के सीवीवी नंबर को किसी के साथ शेयर न करें। किसी अपरिचित नंबर से आए किसी भी मैसेज, व्हाट्सएप मैसेज, लिंक या फोटो पर क्लिक न करें। नेटवर्क को 5-जी नेटवर्क में शिफ्ट करवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले से सुरक्षित रहें। साइबर ठग अधिकारियों और प्रभावशाली लोगों की फोटो को सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर डीपी के रूप में प्रयोग कर धोखाधड़ी कर रहे हैं, सावधान रहें। व्हाट्सएप पर किसी भी अज्ञात नंबर से आई किसी भी प्रकार की विडियो या ऑडियो कॉल को रिसीव ना करें। टेलीग्राम ऐप के माध्यम से घर बैठे पैसे कमाने के लुभाहने ऑफर के लालच में ना आएं। ई-चालान का मैसेज आए तो हो जाएं सावधान रहे, दिए गये लिंक को ना खोलें। इनकम टैक्स रिफंड के लिए बैंक खाता वेरीफाई करने का मैसेज आए तो दिए गये लिंक को ना खोलें। व्हाट्सएप पर अज्ञात नंबर से आई किसी भी ऑडियो /विडियो कॉल को रिसीव ना करे। ऑनलाइन खरीदारी करते समय चेक करें वेबसाइट के यूआरएल में एचटीटीपीएस हो न की खाली एचटीटीपी। फ़ोन में ऑटो डाउनलोड परमिशन ऑन ना रखें। ऑनलाइन कस्टमर केयर नंबर गुगल पर सर्च करने की बजाए कंपनी या संस्था की वेबसाइट पर सर्च करें। अनजान व्यक्ति द्वारा व्हाट्सएप पर भेजी गई किसी भी फोटो पर क्लिक ना करें। अनजान नंबर से खाते में पैसे आएं तो अपना बैलेंस चेक करने के लिए तुरंत अपना यूपीआई अकाउंट ना खोलें।

कोर्ट मोहर्रिरों की बैठक में डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर के कड़े निर्देश- ई-समंस की हो शत-प्रतिशत तामीली।

 

सूरजपुर। फरियादी, पीड़ित व्यक्ति को सुलभ न्याय शीघ्रता से मिले इसके लिए अब माननीय न्यायालयों के द्वारा ई-समंस जारी किए जा रहे है, ई-साक्ष्य पोर्टल पर समंस जारी होने के फौरन बाद उसकी तामीली कैसे की जानी है, तामीली उपरान्त माननीय न्यायालय को तामीली से किस प्रकार अवगत कराना है उसे लेकर जिला पुलिस कार्यालय में शनिवार, 30 अगस्त 2025 को डीआईजी व एसएसएपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में न्यायालय के कोर्ट मोहरिर्राे, थाना-चौकी में समंस वारंट के कार्य करने वाले जवानों का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
              इस दौरान डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने कहा कि न्यायालयीन प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़े इसके लिए गवाहों का माननीय न्यायालय में उपस्थित होना अनिवार्य है। ई-साक्ष्य पोर्टल पर गवाहों को जारी ई-समंस की तामीली प्राथमिकता से समय पर की जाए। ई-समंस प्राप्ति एवं तामीली उपरान्त भेजने का रिकार्ड सुरक्षित रखी जाए। उन्होंने कहा कि आपके सजग रहकर कार्य करने से समंस-वारंट की तामीली सही समय होगी और फरियादियों को न्यायालय से जल्द न्याय मिलेगा। कोर्ट मोहर्रिर व समंस वारंट का कार्य करने वाले जवानों को कहा कि अच्छे कार्य पर पुरस्कृत तो वहीं लापरवाही पर दंडित किया जायेगा। इस दौरान डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, निरीक्षक जावेद मियादाद, जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारी व कोर्ट मोहर्रिर सहित थाना में समंस-वारंट का कार्य करने वाले आरक्षकगण मौजूद रहे।

छत्तीसगढ़ के जिला सूरजपुर व मध्यप्रदेश के जिला सिंगरौली के पुलिस अधिकारियों की इंटरस्टेट बॉर्डर मीटिंग हुई आयोजित। कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा, सुरक्षा के लिए बनाई गई विशेष रणनीति।

 

सूरजपुर। छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की सीमावर्ती थानों के बीच इंटेलिजेंस और सूचनाओं के आदान प्रदान, सूचना तंत्र को मजबूत कर लॉ एंड ऑर्डर को पुख्ता बनाने, अवैध वस्तुओं की तस्करी को रोकने, किसी अपराध के बाद बार्डर इलाके में ठोस नाकाबंदी, आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आदतन अपराधियों की जानकारी साझा करने एवं अपराधी तक पहुंचने बेहतर प्लानिंग के साथ कार्य को लेकर शनिवार, 30 अगस्त 2025 को मध्यप्रदेश के सिंगरौली में डीआईजी रीवां श्री राजेश सिंह चंदेल की अध्यक्षता में इंटर स्टेट बॉर्डर मीटिंग हुई जिसमें डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर, पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री मनीष खत्री सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामील हुए।
           बैठक में डीआईजी रीवां श्री राजेश सिंह चंदेल ने कहा कि मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की पुलिस आपसी तालमेल के साथ लगातार कार्य कर रही है जिसे और पुख्ता करने की रणनीति पर जोर दिया जायेगा, इंटर स्टेट बॉर्डर पर तैनात पुलिस टीम के साथ कड़ी सुरक्षा के लिए संयुक्त रूप से कार्रवाई पर चर्चा की। वारंटियों और फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए आपसी सहयोग, नशीले पदार्थों के परिवहन और संदिग्ध वस्तुओं की आवाजाही पर नजर रखकर सूचनाओं का आदान-प्रदान और कार्रवाई करने एवं इसके लिए बने वाटसएप ग्रुप को और सक्रिय बनाने को लेकर चर्चा किया।
                   डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने कहा कि दोनों राज्यों की पुलिस मिलकर लॉ एंड ऑर्डर को पुख्ता करने के साथ ही त्वरित सूचना आदान-प्रदान कर अपराधियों को धरदबोचा जायेगा, आपराधिक गतिविधियों, अवैध वस्तुओं के परिवहन पर प्रभावी रोक लगाने रणनीति के तहत समन्वय के साथ एक्शन ली जायेगी। अपराध घटित कर आरोपी राज्य की सीमा से बाहर न निकले इस पर जोर दिया जायेगा। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

मीटिंग में इन बिंदुओं पर मुख्य रूप से हुई चर्चा।
              दोनों राज्यों की पुलिस अधिकारियों की इंटर स्टेट बार्डर मीटिंग में सीमावर्ती गांवों में रह रहे असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखना, बार्डर स्थित ग्रामों में अवैध शराब, अवैध हथियार और अन्य गतिविधियों में लिप्त बदमाशों पर निगरानी रखना और उन पर कार्रवाई करना। सीमावर्ती चेक पोस्टों पर लगातार वाहनों की चेकिंग सघनता से करना। असामाजिक तत्वों पर लगातार नजर रखकर उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करना। फरार आरोपियों और वारंटों की तामीली समन्वय स्थापित कर सूची व आवश्यक सूचनाओं का लगातार आदान-प्रदान करना। बार्डर एरिया ग्रामों के लायसेंसीदारानों पर लगातार निगरानी, नियत रूप से पेट्रोलिंग करना तथा सीमावर्ती थाना और चौकी प्रभारियों का संयुक्त वॉटसएप ग्रुप बनाना शामील है।

डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर अचानक दुरस्थ थाना चांदनी पहुंच रात्रि गश्त को किया चेक। थाना का आकस्मिक निरीक्षण कर जवानों को चौकन्ना रहने और फरियादियों के शिकायतों पर तत्काल विधि संगत कार्रवाई करने प्रभारी को दिया निर्देश। छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की सीमा से लगे अर्न्तर्राज्जीय चेकपोस्ट नवाटोला का किया औचक निरीक्षण।

 

सूरजपुर। शनिवार, 30 अगस्त 2025 को डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर अनाचक रात्रि में दुरस्थ थाना चांदनी पहुंचकर रात में पुलिस की गश्त की जांच की और देखा कि क्या पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी ठीक से कर रहे हैं, ताकि रात के समय आपराधिक घटनाओं को रोका जा सके और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। उन्होंने गश्त कर रहे अधिकारी व जवानों को पूर्ण सजगता के साथ गश्त करने, गश्त में किसी प्रकार की कोताही न बरतने, अवैध गतिविधियों-कार्यो के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने एवं आने-जाने वाले संदिग्ध वाहनों की बारीकी से चेकिंग के निर्देश दिए। गश्त पर तैनात कर्मियों से गश्त की डिटेल जानकारी ली।
               गश्त चेक करने के बाद डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर थाना चांदनी का औचक निरीक्षण कर प्रभारी व विवेचकों से लंबित अपराधों और शिकायतों का डिटेल ब्यौरा लिया और जल्द निकाल के निर्देश दिए। थाना के पंजियों का अवलोकन किया और कमिर्यो को जल्द पूरा करने, सीसीटीएनएस एन्ट्री को जाना और शत्-प्रतिशत अपराधों, चालानों का ब्यौरा जल्द पूर्ण करने कहा। थाना में लगे सीसीटीव्ही का अवलोकन किया और बैकअप को देखा। उन्होंने प्रभारी को कहा कि महिलाओं, बच्चों, वृद्धजन एवं समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशील रहते हुए उनकी शिकायतों पर तत्काल विधि संगत कार्रवाई करते हुए उन्हें राहत दिलाए, शिकायत लेकर आने वाले ग्रामीणों के समस्या को आत्मीयता से सुने और त्वरित कार्यवाही करें। दुरस्थ स्थित चांदनी थाना में जवानों के रहने की सुविधा के बारे में पूछा और जरूरी निर्माण का प्रस्ताव जल्द भेजने के निर्देश दिए। रोजनामचा और रिकार्ड संधारण की स्थिति बेहतर देख संतोष व्यक्त करते हुए और बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए।
               उन्होंने वर्तमान में चलाए जा रहे सामुदायिक पुलिसिंग के आयोजनों के बारे में पूछा और प्रभारी को कहा कि थाना के प्रत्येक गांव में साइबर अपराध, नशे से बचाव, यातायात नियमों की जानकारी दिए जाने हेतु चलित थाना का आयोजन कर लोगों को जागरूक करें, थाना के बीट में तैनाती को देखा और उन्हें मजबूती से कार्य करने के निर्देश दिए।

चेकपोस्ट पर हर आने-जाने वाले पर पैनी निगाह रखने की हिदायत दी।
डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की सीमा से लगे अर्न्तर्राज्जीय चेकपोस्ट नवाटोला का औचक निरीक्षण कर वहां तैनात अधिकारी व जवानों की सक्रियता को परखा और चेकपोस्ट पर कड़ी चौकसी के लिए लगाए गए सीसीटीव्ही कैमरा का अवलोकन कर फुटेज रिकार्डिंग क्षमता को जाना और बेहतर रख-रखाव के निर्देश दिए। तैनात अधिकारी व जवानों को कहा कि आपकी नजरों से अवैध शराब व गांजा की तस्करी करने वाले बचने नहीं चाहिए, हर अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगाह रखे, संदिग्ध वाहनों की कड़ी जांच की जाए एवं किसी भी परिस्थिति में अवैध तस्करी न होने पाए।

चोरी की मोटर सायकल सहित 2 आरोपियों को थाना सूरजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने थाना-चौकी प्रभारियों को चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने, आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर पैनी नजर रखने एवं सूचना तंत्र को मजबूत करने के निर्देश दिए थे। दिनांक 13.08.2025 को ग्राम मोहली भैयाथान निवासी दिनेश देवांगन ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 09.08.2025 को सूरजपुर स्थित पेट्रोल पंप में अपनी बजाज अपाचे मोटर सायकल क्रमांक सीजी 15 सीजेड 9444 को खड़ा कर अपने काम से गया था वापस आया तो देखा कि मोटर सायकल वहां नहीं है, कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 303(2), 3(5) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
               मामले की विवेचना के दौरान थाना सूरजपुर पुलिस ने सीसीटीव्ही फुटेज को खंगाला जिसमें मोटर सायकल को चोरी कर ले जाते अज्ञात व्यक्ति दिखा जिसकी पतासाजी करते हुए दबिश देकर आरोपी मनु सिंह पिता मनकेश्वर उम्र 22 वर्ष एवं चेतन सिंह पिता नंदलाल उम्र 21 वर्ष दोनों निवासी ग्राम मलगा थाना भटगांव को पकड़ा। पूछताछ पर आरोपियों ने मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया जिनके निशानदेही पर चोरी की अपाचे मोटर सायकल कीमत 20 हजार रूपये को बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, एएसआई देवनाथ चौधरी, आरक्षक प्रदीप सोनवानी, जितेन्द्र पटेल व देवनीश सक्रिय रहे।

साइबर अपराध से सुरक्षित रहना है तो हर डिजिटल व्यवहार में अपनानी होगी समझदारी व सतर्कता। सूरजपुर कलेक्टर, डीआईजी/एसएसपी व एसईसीएल जीएम ने मैराथन दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना। साइबर सुरक्षा व नशे से बचाव के लिए एसईसीएल की टीम ने कव्वाली के माध्यम से स्कूली बच्चों व लोगों को सशक्त संदेश देते हुए सभी का मन मोह लिया, मैराथन दौड़ के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत।

 

सूरजपुर। साइबर अपराध से बचने का मजबूत तरीका है खुद सावधान रहना और किसी भी लालच में न आना। यदि हम खुद सर्तक नहीं रहे और किसी लालच में आ गए तो साइबर अपराध की चपेट में आ जायेंगे। साइबर अपराध से सुरक्षित रहना है तो हर डिजिटल व्यवहार में समझदारी और सतर्कता अपनानी होगी। अपने लालच व भय पर काबू करते हुए पूरी समझदारी के साथ ऑनलाइन काम करेंगे तो आप अपने साथ-साथ दूसरों को भी साइबर अपराधों से बचा सकेंगे। अपनी ऑनलाइन गतिविधियों को उसी तरह सुरक्षित रखें जैसे आप स्वयं को सुरक्षित रखते हैं, साइबर फ्राड होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराए। उक्त बाते डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने थाना भटगांव क्षेत्र अन्तर्गत जरही स्टेडियम में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार, 30 अगस्त 2025 को आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही।
                  राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों, नागरिकों का 500 मीटर की मैराथन दौड़ को सूरजपुर कलेक्टर, डीआईजी/एसएसपी एवं एसईसीएल जीएम के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया और खुद भी दौड़ में भाग लिया। एसईसीएल के नमो नारायण सिंह व उनकी टीम के द्वारा कव्वाली के माध्यम से साइबर अपराध से बचाव एवं नशे की लत छोड़ने का शानदार संदेश देकर लोगों का मन मोह लिया।
                 कार्यक्रम में कलेक्टर सूरजपुर श्री एस.जयवर्धन ने स्कूली बच्चों एवं नागरिकों को कहा कि सोशल मीडिया पर अजनबियों के मित्र अनुरोध स्वीकार करने में सावधानी बरतें, जानें कि किसी ऐसे व्यक्ति को कैसे ब्लॉक करें जो आपको असहज कर रहा हो, किसी व्यक्ति को अपनी मित्र सूची से हटाने का तरीका जानें, उपयोग के बाद सोशल मीडिया वेबसाइटों से लॉगआउट करना याद रखें, अपने फ़ोन को पासवर्ड से सुरक्षित करें, यदि आप देखते हैं कि आपका फर्जी खाता बनाया गया है, तो आप तुरंत सोशल मीडिया सेवा प्रदाता को सूचित कर सकते हैं ताकि खाते को ब्लॉक किया जा सके। नश के उपयोग से होने वाली दिक्कतों के बारे में बताया और नशा न करने और न करने देने के लिए प्रेरित किया।
                डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने राष्ट्रीय खेल दिवस के कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों को कहा कि पुलिस के द्वारा साइबर कॉप एवं नशे के विरूद्ध अभियान नवजीवन के तहत आपको साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करना, सुरक्षित रखने और ब्राउजिंग के लिए प्रेरित करना, नशे से दूरी बनाने और बचाव की दिशा में कदम बढ़ाते हुए जानकारी देना। उन्होंने कहा कि नशा का काम केवल व्यक्ति की जीवन को संकट में डालना है, नशा से किसी का भला नहीं हुआ। नशे से दूरी बनाने का एक महत्वपूर्ण जरिया खेल है, जीवन की सबसे बड़ी पूंजी स्वास्थ्य है जब आप फिट रहेंगे तो अपने जीवन के लक्ष्यों को पा सकेंगे।
             भटगांव एसईसीएल जीएम श्री दिलीप माधोराव बोबडे ने साइबर जागरूकता एवं नशे से दूरी क्यों है जरूरी की जानकारी देते हुए कहा कि साइबर सुरक्षा हम सभी से जुड़ी एक महत्वपूर्ण विषय है, जरा सी लापरवाही लोगों को भारी पड़ जाती है।  यदि आपने अपने सोशल मीडिया खातों पर सही सेटिंग्स का चयन नहीं किया है, तो पोस्ट की गई तस्वीरों और वीडियो को आपकी जानकारी के बिना अन्य लोगों द्वारा देखा, डाउनलोड और उपयोग किया जा सकता है, अपने उपकरणों के सॉफ्टवेयर को अपडेट रखे, निजी जानकारी ऑनलाईन साझा न करें। जिला प्रशासन व पुलिस के साइबर व नशे से बचाव के अभियान में एसईसीएल प्रबंधन साथ है। खेल गतिविधियों के लिए बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों व नागरिकों की मौजूदगी के लिए आभार जताया। इस अवसर पर एसडीओपी अभिषेक पैंकरा, थाना प्रभारी भटगांव सरफराज फिरदौसी, एपीएम राजकुमार शर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष पूरन राजवाड़े, एसईसीएल भटगांव के अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली बच्चों व नागरिकगण मौजूद रहे।

मैराथन दौड़ प्रतियोगिता के विजेतागण।
मैराथन दौड़ में पुरूष वर्ग से प्रथम अशलेस राजवाड़े, द्धितीय नीरज राजवाड़े, तृतीय हिम्मत राजवाड़े, महिला वर्ग में प्रथम फलेश्वरी, द्धितीय नूतन, तृतीय अनिता राजवाड़े रही। दोनों वर्गा में प्रथम प्रतिभागी को 5100 रूपये, द्धितीय को 3100, तृतीय को 1100 रूपये नगद, मैडल, मोमेन्टो, ट्राफी एवं प्रमाण पत्र प्रदाय की गई। इसी प्रकार छात्र वर्ग में प्रथम रोशन राजवाड़े, द्धितीय टीयस राजवाड़े, तृतीय सूर्यदीप को मैडल, मोमेन्टो, ट्राफी एवं प्रमाण पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया गया।

सूरजपुर पुलिस को मिले 13 नए वाहन, नए वाहनों के मिलने से गश्त व्यवस्था सुदृढ़ होगी, अपराध नियंत्रण की क्षमता बढ़ेगी, आपात स्थितियों में त्वरित कार्यवाही संभव होगी।

 

सूरजपुर। माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय तथा माननीय उप मुख्यमंत्री व गृहमंत्री श्री विजय शर्मा ने प्रदेश की पुलिस को आधुनिक और सक्षम बनाने के उद्धेश्य से नए वाहन प्रदाय किए हैं। पुलिस महानिदेशक श्री अरुण देव गौतम एवं पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज श्री दीपक झा के विशेष प्रयासों से सूरजपुर पुलिस को 12 नई बोलेरो पेट्रोलिंग वाहन एवं एवं 01 नई बारह सीटर बस प्राप्त हुई है। गुरूवार, 28 अगस्त 2025 को पुलिस लाईन में आयोजित कार्यक्रम में डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने इन सभी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
         इस अवसर पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने कहा कि इन नए वाहनों के मिलने से गश्त व्यवस्था सुदृढ़ होगी, अपराध नियंत्रण की क्षमता बढ़ेगी, आपात स्थितियों में त्वरित कार्यवाही संभव होगी तथा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की पहुंच और अधिक प्रभावी होगी। उन्होंने कहा कि नए वाहनों से बल की परिचालन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी, आधुनिक साधनों के सहयोग से बल किसी भी चुनौती का सामना करने में और अधिक सक्षम होगा और दुरस्थ और संवेदनशील क्षेत्रों में भी त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जा सकेगी।
               कार्यक्रम में एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी, थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, थाना प्रभारी झिलमिली नसीमुद्दीन, थाना प्रभारी चंदौरा मनोज सिंह, थाना प्रभारी प्रेमनगर विराट विशी, यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय, चौकी प्रभारी बसदेई योगेन्द्र जायसवाल, चौकी प्रभारी लटोरी अरूण गुप्ता, वाहन शाखा प्रभारी एमटीओ विजय सिंह, एएसआई विजय यादव, साईबर सेल प्रभारी उपस्थित रहे।

सूरजपुर पुलिस ने नशे में गाड़ी चलाने वालों पर की सख्त कार्रवाई, पुलिस ने जांचे 20 हजार से अधिक वाहन, 200 वाहन चालक नशे की हालत में पकड़ाए, 19 लाख रूपये का हुआ चालान, इसके अतिरिक्त यातायात नियमों के उल्लघंन पर 3009 चालकों के विरूद्ध हुई एमव्ही एक्ट की कार्यवाही।

 

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिले की पुलिस ने ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है। दिनांक 01 अगस्त से 22 अगस्त 2025 के बीच विभिन्न थाना-चौकी व यातायात की टीमों ने जगह-जगह चेकिंग प्वाईंट लगाकर करीब 20 हजार से अधिक वाहन चालकों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की। जांच में नशे का सेवन करके वाहन चलाने वाले 200 चालकों को पकड़ा गया और उनका डॉक्टरी मुलाहिजा कराकर माननीय न्यायालय में 190 इस्तगाशा पेश किया जहां से 190 लोगों के विरूद्ध 19 लाख रूपये का चालान हुआ है, शेष का इस्तगाशा जल्द पेश किया जायेगा। पुलिस इन चालकों के ड्राईविंग लायसेंस निलंबन के लिए प्रतिवेदन आरटीओ को भेजा है। इसके अलावा इस अवधि में यातायात नियमों के उल्लघंन करने वाले 3009 चालकों के विरूद्ध एमव्ही एक्ट की कार्यवाही कर 10 लाख 71 हजार 200 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया है। पुलिस की यह कार्रवाई सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए की गई।
                        डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने कहा कि जिले में शराब पीकर वाहन चलाने वाले और यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। पुलिस लगातार सुगम सफर अभियान के तहत यातायात के नियमों के पालन के लिए जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रही है। पुलिस का मकसद सड़कों पर कानून-व्यवस्था बनाए रखना और सड़क हादसों को रोकना है। यातायात नियमों का उल्लघंन और शराब पीकर गाड़ी चलाना सड़क दुर्घटनाओं की बड़ी वजह बनता है। यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

सूरजपुर पुलिस ने नशे के विरूद्ध जागरूकता के लिए कराया फुटबाल मैच, खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम।

 

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देशन में जिले के थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा नशे के विरूद्ध जागरूकता अभियान नवजीवन के तहत खेल प्रतियोगिता का आयोजन करा रही है। इसी क्रम में खेल से युवाओं को जोड़ते हुए फुलबाल मैच का आयोजन शुक्रवार, 22 अगस्त 2025 को चौकी तारा पुलिस के द्वारा ग्राम शिवनगर स्कूल ग्राउण्ड में कराया।
         नशे से बचाव के लिए नवजीवन अभियान के बैनर तले चौकी तारा पुलिस द्वारा आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता में ग्राम पंचायत शिवनगर एवं दिव्यदीप मिशन स्कूल के छात्रों के बीच फाईनल मुकाबला खेला गया जिसमें शिवनगर की टीम विजेता रही। एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी, थाना प्रभारी प्रेमनगर विराट विशी व चौकी प्रभारी तारा संजय गोस्वामी के द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया गया साथ सभी खिलाड़ियों को मेडल प्रदाय कर सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया गया।
                 इस अवसर पर एसडीओपी प्रेमनगर ने कहा कि पुलिस नशे से बचाव के लिए युवाओं और नागरिकों को खेल गतिविधियों से जोड़ने पर ज़ोर दे रही है, क्योंकि खेल युवाओं को अपनी ऊर्जा सही दिशा में केंद्रित करने में मदद करती है और नशे से दूर रहने का सशक्त संदेश देती है। इस अभियान का उद्देश्य न केवल नशे को रोकना है बल्कि समाज में नई चेतना जागृत करना भी है।
                  सूरजपुर पुलिस के नवजीवन अभियान के बैनर तले आयोजित फुटबाल मैच में भाग लेने वाले युवा व ग्रामीणों में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखा गया। कई खिलाड़ियों ने कहा कि पुलिस का यह आयोजन हमें नशे बचाव और जागरूकता को बढ़ावा देता है और पुलिस से जुड़ने का अवसर देता है। इस दौरान ग्राम शिवनगर के सरपंच सज्जन सिंह, तारा सरपंच चन्द्रभान सिंह, कांटारोली सरपंच हरिप्रसाद, अदानी के एचआर हेड राम द्धिवेदी, उपसरपंच और ग्रामीणजन व बच्चे मौजूद रहे।

शुक्रवार, 22 अगस्त 2025

डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने साइबर जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, साइबर सुरक्षा से बचाव के लिए बैंक से जुड़ी गोपनीय जानकारी और ओटीपी किसी से साझा न करने की अपील, ज़रा सी लापरवाही मेहनत की कमाई पर भारी पड़ सकती है।

 

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने शुक्रवार, 22 अगस्त 2025 को संयुक्त जिला कार्यालय से थाना विश्रामपुर व भटगांव व इन दोनों क्षेत्र में स्थित बैंकों के संयुक्त साइबर जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और जिला स्तरीय साइबर जागरूकता अभियान की शुरुआत की और लोगों से अपील किया वे अपने बैंक खाते की गोपनीय जानकारी, पासवर्ड या ओटीपी किसी से साझा न करें और अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें। उन्होंने कहा कि साइबर ठग आए दिन नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को ठगने की कोशिश करते हैं। ज़रा सी लापरवाही मेहनत की कमाई पर भारी पड़ सकती है। हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक लोग जागरूक हों और साइबर अपराध से स्वयं को सुरक्षित रखें।
इस अवसर पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने कहा कि थोड़ी सी सतर्कता और सावधानी से लोग साइबर धोखाधड़ी से बच सकते हैं। तकनीक ने हमारे दैनिक जीवन में कार्यो को सरल और सहज बनाया है। डिजिटल लेन-देन तेज और सुविधाजनक हुए हैं, लेकिन इसके साथ साइबर ठगी जैसी चुनौतियां भी काफी बढ़ी हैं। डिजिटल युग में जागरूकता ही सबसे बड़ी सुरक्षा है। यदि हम स्वयं सतर्क रहें और दूसरों को सतर्क करें, तो साइबर अपराधी अपने इरादों में सफल नहीं हो पाएंगे।
            पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप पुलिस और बैंक मिलकर यह जागरूकता अभियान चलाकर लोगों में साइबर सुरक्षा की समझ बढ़ाने का एक संयुक्त प्रभावी प्रयास है। इसके अंतर्गत रथ से विडियों और ऑडियों संदेश, नुक्कड़ नाटक और चलित थाना, स्कूल कालेजों में जागरूकता के आयोजन कर साइबर धोखाधड़ी के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी और जिले के अंतिम छोर में रहने वाले लोगों तक यह रथ जाकर जागरूकता फैलायेंगी।
             बैंक के अधिकारियों ने बताया कि ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी की शिकायत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दर्ज कराई जा सकती है। कार्यक्रम में उपस्थित एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, डीएसपी रितेश चौधरी, रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी, थाना प्रभारी विश्रामपुर प्रकाश राठौर, थाना प्रभारी भटगांव सरफराज फिरदौसी, साइबर सेल प्रभारी राकेश यादव, विश्रामपुर व भटगांव के विभिन्न बैंकों व पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे जिन्होंने लोगों से इस पहल को सफल बनाने और साइबर अपराधों से बचाव के संदेश को अधिक से अधिक प्रसारित करने की अपील की।

नशे से बचाव के लिए का सूरजपुर पुलिस का महाअभियान नवजीवन, मानव श्रृंखला, खेलकूद, नशा न करने की शपथ दिलाकर, नशा मुक्ति रैली के माध्यम से लोगों को नशा से बचाव के लिए किया गया जागरूक। नशे की चपेट में आकर शरीर व स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न करने की अपील क्योंकि जीवन में सबसे अनमोल चीज शरीर है।

 

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देशन में जिले को नशा मुक्त बनाने अभियान नवजीवन  मुहिम में पुलिस का कदम से कदम मिलाकर नागरिक और स्कूली बच्चे साथ दे रहे है और नशा न करने का मजबूत संदेश से समाज को अवगत करा रहे है। पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों-स्कूली बच्चों को कहा कि केवल पुलिस की सख्ती-कार्यवाही से नशा को समाप्त नहीं किया जा सकता इसके लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा, समाज को जागरूकत करना होगा ताकि नशे की कुरीति से बच सके। पुलिस ने छात्रों व नागरिकों से अपील किया है कि वे नशे से दूर रहें और अपने आसपास के लोगों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें।
                अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के मार्गदर्शन में बीते दिन नशे के विरूद्ध जागरूकता के महाअभियान में थाना सूरजपुर पुलिस के द्वारा बालक हाईस्कूल, थाना थाना जयनगर ने हाईस्कूल जयनगर, थाना विश्रामपुर ने हाईस्कूल रामनगर, चौकी खड़गवां ने हायर सेकेण्डरी स्कूल, थाना झिलमिली ने हाईस्कूल दवना, चौकी चेन्द्रा ने हाईस्कूल चन्द्रमेढ़ा, थाना प्रेमनगर ने स्वामी आत्मानंद स्कूल प्रेमनगर, चौकी तारा ने हाईस्कूल तारा, चौकी मोहरसोप के द्वारा हाईस्कूल मोहरसोप, थाना ओड़गी ने हाईस्कूल ओड़गी, चौकी बसदेई ने जवाहर नवोदय विद्यालय, चौकी रेवटी ने हाईस्कूल गोविन्दपुर, चौकी सलका ने स्वामी आत्मानंद स्कूल, चौकी करंजी ने प्राथमिक शाला दतिमा, चौकी खड़गवां ने हाईस्कूल पंपापुर सहित अन्य थाना-चौकी के द्वारा स्कूलों में नशे से बचाव की जानकारी देते हुए नवजीवन अभियान का मानव श्रृखंला बनवाकर, नशा न करने और न करने देने की शपथ दिलाकर, जागरूकता रैली निकालकर, नशे से बचाव संबंधी जागरूकता विडियों दिखाकर, नुक्कड़-नाटक के माध्यम से नशे के प्रति जागरूक किया गया। युवाओं को खेल से जोड़ते हुए फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन कराकर नशे के विरूद्ध जागरूकता फैलाई गई।
            पुलिस ने जागरूकता अभियान के दौरान बताया कि नशा करने वाला व्यक्ति अपने शरीर व स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करता है, जीवन में सबसे अनमोल चीज शरीर है, नशा से शरीर खोखला बन जाता है और वह अस्पताल के चक्कर लगाकर परेशान होता है। नशे से किसी का भला नहीं हुआ बल्कि वह अपनी सामाजिक व आर्थिक पतन की ओर बढ़ने लगता है, इसलिए सभी को नशा से बचना चाहिए। इस अभियान में जिले के पुलिस राजपत्रित अधिकारी सहित सभी थाना-चौकी प्रभारी व उनकी टीम सक्रिय रही।

स्कूली बच्चों ने दिया नशे के विरूद्ध संदेश।
     नशा मुक्त जिला बनाने के लिए स्कूली छात्र भी अब कदम बढ़ाकर पुलिस का साथ दे रहे है और यह संदेश दे रहे है कि नशा करने से घर बर्बाद होता है, पढ़ाई-लिखाई खराब होती है, घरेलू हिंसा होती है, नशा के लिए व्यक्ति अपने सम्पत्ति बेच देता है, उसे समाज में सम्मान भी नहीं मिलता है, इसलिए नशा से दूरी बनाए।

बढ़ रहे साइबर अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस और बैंक अधिकारी मिलकर करेंगे काम, डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने बैंक प्रबंधकों ली बैठक, बैंक खाता खोलते समय खाता धारक की पूरी जांच-पड़ताल करने के निर्देश। लोगों को समझना होगा कि देर रात्रि कोई फोन कर खाता बंद होने की बात कहे तो वह साइबर अपराधी होगा। बैंक में साइबर अपराध के प्रति जागरूकता और थाना-पुलिस कंट्रोल रूम नंबर लिखवाने के निर्देश।

 

सूरजपुर। पुलिस कार्यालय सभाकक्ष में गुरूवार, 21 अगस्त 2025 को सूरजपुर नगर के समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य साइबर अपराध की रोकथाम, पुलिस-बैंक कर्मियों के बीच सामंजस्य बढ़ाने, बैंकिंग प्रक्रियाओं में पारदर्शिता और आपसी समन्वय को सुदृढ़ करना था।
                बैठक में डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने कहा कि साइबर अपराधियों को पकड़ने में बैंक की भूमिका बेहद अहम होती है। यदि किसी भी मामले में बैंक से जानकारी देने में विलंब होता है, तो अपराधी के फरार होने की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने बैंक प्रबंधकों को निर्देशित किया कि पुलिस द्वारा मांगी गई जानकारी शीघ्रता से उपलब्ध कराई जाए, ताकि अपराध की समय पर जांच और कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। बैंक खाता खोलते समय पूरी जांच-पड़ताल की जाए। ग्राहक के दस्तावेजों की पुष्टि, प्रारंभिक पूछताछ और समुचित संतुष्टि के बाद और संबंधित व्यक्ति की मौजूदगी में ही खाता खोला जाए, खाता खोलते वक्त आधार से लिंक मोबाईल नंबर लिए जाए ताकि सही व्यक्ति का बैंक खाता में मोबाईल नंबर दर्ज हो, संदिग्ध लेन-देन की सूचना पर फौरन एक्शन लेते हुए खाता होल्ड की जाए, लोन लेने के लिए व्यक्ति यदि किसी अन्य व्यक्ति को अधिकृत करता है तो लोन स्वीकृत करने से पहले जिस व्यक्ति के नाम से लोन स्वीकृत किया जा रहा है उसे बैंक बुलाकर तस्दीक की जाए, किसी संदिग्ध खाते में अत्यधिक लेने-देन या कोई बड़ी ट्रान्जेक्शन पर नजर बनाए रखे और पुलिस को सूचित करने के निर्देश दिए। यह कदम साइबर बैंकिंग फ्राड और गलत उद्देश्य से खोले गए खाते को रोकने के लिए आवश्यक है।
              डीआईजी/एसएसपी ने बताया कि डिजिटल लेनदेन और जोखिम वाले खातों पर निगरानी रखी जाए, कम्युनिटी पुलिसिंग को मजबूत करने में सहभागिता निभाए। नागरिकों को समझना होगा कि कोई देर रात के वक्त आपको फोन कर बैंक खाता बंद होने की बात कहता है तो वह साइबर अपराधी है, बैंक कर्मचारी ऐसे कॉल नहीं करते यह काम साइबर अपराधी की होगी इसलिए सावधानी बरतना जरूरी है। आगामी दिनों में साइबर अपराध से बचाव के लिए सोशल मीडिया, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों एवं कानून के जानकारों के जरिये जागरूकता संदेश फैलाए जाएंगे। थानों में साइबर फ्रॉड जागरूकता के वृहद आयोजन और सार्वजनिक भीड-भाड़ वाले स्थानों पर विशेष आयोजन किए जाएंगे। साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के प्रचार के साथ रिपोर्टिंग को आसान बनाने पर जोर रहेगा। साइबर अपराधों पर रोक लगाने के साथ आमजन को सुरक्षित डिजिटल अनुभव के प्रति जागरूक किया जायेगा। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, थाना प्रभारी सूरजपुर विमलदेश दुबे, साईबर सेल प्रभारी राकेश यादव, भारतीय स्टेट बैंक, सेन्ट्रल, पंजाब नेशनल, आईडीबीआई, यूको, जिला सहकारी, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई व युनियन बैंक के शाखा प्रबंधक सहित उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे।

बैंक में साइबर अपराध के प्रति जागरूकता और थाना-पुलिस कंट्रोल रूम नंबर लिखवाने के निर्देश।
              बैठक में बैंक प्रबंधकों को कहा गया है कि बैंक के अंदर व बाहर दृश्य भाग पर साइबर अपराध से बचाव की जानकारी हेतु फ्लैक्स चश्पा कराए ताकि लोग उसे पढ़कर जागरूक हो, साथ ही सभी बैंक में पुलिस थाना, चौकी व पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर, संबंधित थाना-चौकी प्रभारी आदि का मोबाईल नंबर बैंक में लिखवाए जिससे उस पर आसानी से नजर जा सके। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के द्वारा बीते दिन थाना भटगांव व विश्रामपुर के बैंक प्रबंधकों की बैठक ली थी।

सूरजपुर पुलिस ने कुरियर संचालकों व डिलिवरी कर्मचारियों की ली बैठक, संदिग्ध पार्सल की भनक लगते ही तुरंत पुलिस को सूचित करने दिए निर्देश, चेतावनी सतर्कता बरते अन्यथा पुलिस करेगी कड़ी कार्रवाई।

 

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर थाना प्रभारी विश्रामपुर के द्वारा कुरियर संचालकों और डिलिवरी ब्याय को सतर्क रहने की चेतावनी दी है और कहा है कि निर्देशों के उल्लघंन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। इस कदम का उद्धेश्य कुरियर संचालकों और उनके कर्मचारियों को सावधान करना था कि वे किसी भी अवैध गतिविधि में शामिल न हों। यदि वे नियमों का उल्लंघन करते हैं, तो पुलिस उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी।
             मंगलवार, 19 अगस्त 2025 को थाना प्रभारी विश्रामपुर प्रकाश राठौर ने कुरियर संचालनकर्ता एवं डिलिवरी कर्मचारियों की बैठक ली और कहा कि सभी यह सुनिश्चित करें कि किसी भी तरह से नशीली दवाओं, हथियारों-चाकू या अन्य अवैध वस्तुओं के परिवहन में आप शामिल न हों। यदि ऐसा करते हैं तो गंभीर कानूनी परिणामों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थितियों से बचने के लिए पार्सल की अच्छे से जांच करें, पार्सल भेजने और प्राप्त करने से पहले उनकी सावधानीपूर्वक जांच करें, यदि आपको कोई संदिग्ध गतिविधि या वस्तु दिखाई देती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।