बुधवार, 13 अगस्त 2025

रायपुर से अपहृत बालक को थाना सूरजपुर पुलिस ने किया दस्तयाब।

 


सूरजपुर। थाना सूरजपुर अन्तर्गत एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका 16 वर्षीय पुत्र दिनांक 06.08.2025 की सुबह 8 बजे घर से बिना बताए कहीं चला गया जिसकी काफी खोजबीन करने पर नहीं मिला, किसी अज्ञात आरोपी के द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है। सूचना पर थाना सूरजपुर में गुम इंसान कायमी उपरान्त अपहरण की धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने महिला एवं बच्चों के विरूद्ध अपराध पर संवेदनशील होकर शीघ्रता से कार्यवाही करते हुए अपहृत को दस्तयाब करने के निर्देश दिए थे।
              अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व सीएसपी एस.एस.पैंकरा के मार्गदर्शन में थाना सूरजपुर पुलिस के द्वारा अपहृत बालक की लगातार पतासाजी करने के दौरान तकनीक की मदद ली गई जिससे ज्ञात हुआ कि वर्तमान में अपहृत बालक रायपुर में है जिसके बाद पुलिस टीम विधिवत् रायपुर के लिए रवाना हुई और गहन खोजबीन के बाद बालक को दस्तयाब कर वापस लाया गया और उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। पूछताछ पर बालक ने बताया कि उसे रायपुर घुमना था किन्तु परिजन मना करते थे इसलिए बिना बताए रायपुर के लिए निकला था। वहीं दूसरे मामले में गुम 22 वर्षीय युवती को थाना सूरजपुर पुलिस ने दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे व उनकी टीम सक्रिय रही।

मोबाईल दुकान से सेकेण्ड हेण्ड मोबाईल चोरी के मामले में 1 आरोपी को थाना सूरजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 


सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिले की पुलिस अवैध कार्याे, चोरी-नकबजनी करने वालों के विरूद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही कर रही है।
दिनांक 07.08.2025 को स्थानीय राम मंदिर रोड़ निवासी शिवम गुप्ता ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका केतका रोड़ सूरजपुर में शुभारंभ मोबाईल दुकान है जिसका यह संचालन करता है जिसमें नया एवं सेकेण्ड हैण्ड मोबाईल का स्पेयर पार्टस खरीदी-बिक्री का काम करता है। दिनांक 06.08.25 को दुकान में राजू नाम का व्यक्ति आया और सेकेण्ड हेण्ड मोबाईल खरीदने की बात कहकर मोबाईल देखने लगा इसी दौरान दुकान में अन्य ग्राहकों के आने से भीड़ हो गया इसी दौरान राजू 2 मोबाईल चोरी कर ले गया। दिनांक 07.08.25 को राजू फिर इसके दुकान आकर पुराना मोबाईल दिखाने को बोला और मौके का फायदा उठाकर 1 मोबाईल चोरी कर भाग गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 331(3), 305(ए) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
थाना सूरजपुर पुलिस ने मामले की विवेचना के दौरान दबिश देकर आरोपी राजू पिता बीरलाल गढ़ेवाल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम पंडरीपानी, थाना उदयपुर, जिला सरगुजा को पकड़ा। पूछताछ पर आरोपी ने मोबाईल चोरी करना स्वीकार किया जिसके निशानदेही पर चोरी 3 नग मोबाईल कीमत 45 हजार रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे व उनकी टीम सक्रिय रही।

रक्षाबंधन उत्सव। सूरजपुर में स्कूली छात्राओं ने पुलिस अधिकारियों को बांधी राखी।

 


सूरजपुर। रक्षाबंधन का पर्व सामाजिक समरसता, सेवा और संस्कारों का जीवंत उत्सव है। इसी भावना को साधुराम विद्या मंदिर स्कूल सूरजपुर की छात्राओं ने साकार किया। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने कहा बहनों ने पुलिस अधिकारियों को साखी बांधकर यह एहसास कराया कि हम अपनों से दूर नहीं है।
                  शुक्रवार, 08 अगस्त 2025 को एसआरव्हीएम के स्कूली छात्राएं थाना सूरजपुर पहुंची और थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, एएसआई संजय सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी व जवानों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा। छात्राओं ने राखी बांधने के साथ ही आरती उतारी और तिलक कर अधिकारियों के प्रति आदर भाव प्रकट किया। उन्होंने सभी के उत्तम स्वास्थ्य, सुरक्षा और सुदीर्घ जीवन की मंगलकामना की। इस दौरान थाना प्रभारी विमलेश दुबे ने नन्हीं बहनों को कहा कि हम आपकी सुरक्षा के लिए पूरी तत्परता से तैनात है, आपको कभी भी कोई भी समस्या हो तो हमें याद कर सूचित करें हम फौरन वहां पहुंचेंगे, आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। थाना प्रभारी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए थाना का भ्रमण कराया और सुरक्षा उपकरणों, ऑनलाईन एफआईआर, शस्त्रागार एवं वायरलेस सेट आपरेट करने के बारे में जानकारी दी।
            डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने कहा कि छात्राएं केवल शिक्षा नहीं, संस्कारों और सामाजिक कर्तव्यों से भी परिपूर्ण हैं। आज पुलिस अधिकारियों को राखी बांधकर प्रेम, सुरक्षा और विश्वास का प्रतीक प्रस्तुत किया है, हम सभी यह एहसास कराया है कि हम अपनों से दूर नहीं है। इस विशेष आयोजन ने यह साबित किया कि जब शिक्षा के साथ संस्कार भी मिलते हैं, तो हमारी बहने/छात्राएं न केवल ज्ञानवान बल्कि समाज सेवा में भी अग्रणी बनती हैं। इस अनोखे आयोजन से पुलिस और आम नागरिकों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों को और बढ़ावा मिला है।

जिलेभर में पुलिस की कलाई पर बंधी राखी। शुक्रवार के जिले के सभी थाना-चौकी के पुलिस अधिकारी व जवानों की कलाईयों में विभिन्न संगठनों, संस्था से जुड़े महिलाओं, स्कूली छात्राएं/बहनों के द्वारा राखी बांधकर मिठाई खिलाई। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि हम महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा और सम्मान के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं को अपने सपनों को पूरा करने और समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने भटगांव-बनारस मार्ग के दुर्घटनाजन्य स्थानों का लिया जायजा, संकेतक बोर्ड, रेडियम, रम्बल स्टीप लगवाने दिए निर्देश, सड़क दुर्घटना रोकने सुरक्षात्मक उपाय करवाने को लेकर सूरजपुर पुलिस है गंभीर।

 

सूरजपुर। जिले के राष्ट्रीय एवं राजकीय राजमार्ग के दुर्घटनाजन्य स्थानों पर हादसेे रोकने हेतु ऐसे स्थानों पर सुरक्षा के इंतेजाम सुनिश्चित कराने को लेकर गुरूवार, 07 अगस्त 2025 को डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने थाना प्रभारी भटगांव, यातायात प्रभारी के साथ राजकीय राजमार्ग बनारस रोड़ भटगांव-कपसरा सहित अन्य दुर्घटनाजन्य स्थानों का दौरा किया।
            डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने राजकीय राजमार्ग के बनारस रोड़ पर कपसरा-भटगांव में स्थित इन ब्लैक स्पोर्ट पर पहुंचे जहां ज्यादातर सड़क दुर्घटनाए हुई है। इन दुर्घटनाजन्य जगहों पर पाया कि यहां साइन बोर्ड, रेडियम, रबर स्ट्रीम और सड़क चौड़ीकरण की आवश्यकता है जिसे देखते हुए उन्होंने पुलिस अधिकारियों को एनएच व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर इन स्थानों पर उक्त सुरक्षा के इंतजाम सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए ताकि सड़क दुर्घटना पर रोक लगाई जा सके। जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए गए है कि वे यातायात नियमों का पालन करवाने के लिए कड़े कदम उठाए साथ ही जिन स्थानों पर सड़क दुर्घटनाएं होती है उन स्थानों पर हादसों को रोकने के लिए सुरक्षात्मक उपाए संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों से जल्द कराए जाए।

सूरजपुर के सभी थानों में ई-समन प्रणाली शुरू। अब समन तामील में नहीं होगी देरी, मिनटों में पहुंचेगा कोर्ट का नोटिस।

 

सूरजपुर। जिले की पुलिस समंस तामीली अब डिजिटल रूप से करेगी। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिले के सभी थानों में ई-समन प्रणाली शुरू हो गई है। इसके लिए थानों के समन वारंट मुंशी और मददगारों की विशेष बैठक जिला पुलिस कार्यालय के सभागार में गुरूवार, 07 अगस्त 2025 को आयोजित हुई। बैठक में ऑनलाइन समन-वारंट की तामीली कराने की प्रक्रिया को सफल संचालन की समीक्षा की गई। नई व्यवस्था में कोर्ट से थानों तक समन और वारंट इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से भेजे जाएंगे। पुलिस डिजिटल माध्यम से ई-समन की तामील करा सकेगी।
              डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने बताया कि नवीन कानून में डिजिटल माध्यम से समंस तामील कराने का प्रावधान है। ई-समन प्रणाली डिजिटल पोर्टल आधारित सेवा है। पहले समन और वारंट की तामील में कई दिन लगते थे, थाने तक समन पहुंचाने में विलंब होता था। नई व्यवस्था में तामील प्रक्रिया की जानकारी हर स्तर पर ऑनलाइन अपडेट होगी। इससे न्यायिक प्रक्रिया में तेजी आएगी। अधिकारियों की जवाबदेही बढ़ेगी। समन तामील की प्रक्रिया अब हफ्तों की बजाय कुछ घंटों या दिनों में पूरी होगी। न्यायालय की सुनवाई में अनावश्यक देरी नहीं होगी।

सूरजपुर पुलिस ने 26 लीटर अंग्रेजी/महुआ शराब जप्त कर 21 लोगों के विरूद्व किया आबकारी एक्ट।

 सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिले की पुलिस ने अभियान चलाकर शराब बेचने व सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 21 लोगों के विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया है। दिनांक 05.08.2025 को थाना-चौकी प्रभारियों के द्वारा अवैध शराब बिक्री करने सहित सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले 21 लोगों पर आबकारी एक्ट की कार्यवाही करते हुए 3 लीटर अंग्रेजी शराब व 23 लीटर महुआ शराब कीमत 4510 रूपये का जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया है। अवैध शराब के विरूद्व सूरजपुर पुलिस का यह अभियान निरतंर जारी रहेगा।

चोरी के समरसिबल पम्प सहित 1 आरोपी को थाना झिलमिली पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिले की पुलिस अवैध कार्याे, चोरी-नकबजनी करने वालों के विरूद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही कर रही है।
              दिनांक 05.08.2025 को ग्राम दर्रीपारा निवासी विष्णु गुप्ता ने थाना झिलमिली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके ग्राम दनौली खुर्द के फार्म हाउस के कुआं में लगे समरसिबल पम्प, पेचकस एवं स्प्रे मशीन के चार्जर को कोई अज्ञात व्यक्ति दिनांक 02-03.08.2025 की दरम्यिानी रात्रि में चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। थाना झिलमिली पुलिस ने मामले की विवेचना के दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर संदेही पन्नेलाल पिता सिधन राम उम्र 20 वर्ष ग्राम डालाबहरा थाना झिलमिली को पकड़ा। पूछताछ पर उसने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया जिसके निशानदेही पर चोरी का समरसिबल पम्प, पेचकस व स्प्रे मशीन कीमत 30 हजार रूपये का बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी झिलमिली नसीमुद्दीन व उनकी टीम सक्रिय रही।

लखनऊ उत्तरप्रदेश से अपहृत बालिका को दस्तयाब कर सूरजपुर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।

 


सूरजपुर। प्रेमनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक व्यक्ति ने थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक पुत्री घर से परीक्षा देने गई थी जो वापस नहीं लौटी है जिसकी काफी खोजबीन करने पर नहीं मिली, किसी अज्ञात आरोपी के द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है। सूचना पर थाना प्रेमनगर में गुम इंसान कायमी उपरान्त अपहरण की धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने महिला एवं बच्चों के विरूद्ध अपराध पर संवेदनशील होकर शीघ्रता से कार्यवाही करते हुए अपहृत को दस्तयाब करने के निर्देश दिए थे।
               अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी के मार्गदर्शन में थाना प्रेमनगर पुलिस के द्वारा अपहृत बालिका की लगातार पतासाजी करने के दौरान तकनीक की मदद ली गई जिससे ज्ञात हुआ कि वर्तमान में अपहृता लखनऊ उत्तरप्रदेश में है जिसके बाद पुलिस टीम विधिवत् लखनऊ के लिए रवाना हुई और गहन पतासाजी करते हुए आरोपी साहिल उर्फ अमन उम्र 22 वर्ष निवासी लखनऊ उत्तरप्रदेश के कब्जे से अपहृत बालिका को दस्तयाब कर वापस लाया गया। मामले की विवेचना में पृथक से 65(1), 87 बीएनएस व पास्को एक्ट की धारा 6 जोड़ी जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रेमनगर विराट विशी, एएसआई रंजीत सोनवानी, प्रधान आरक्षक विनय किस्पोट्टा, आरक्षक रौशन सिंह, नागेन्द्र प्रसाद राजवाड़े, बृजेश काशी, महिला आरक्षक सिंधू कुजूर, अंजू सिंह सक्रिय रहे।

डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने डीएव्ही पब्लिक व राजकुमार स्कूल के स्टूडेंट के साथ निकाली नशे के विरुद्ध जागरूकता के लिए साइकिल रैली। बुलंद स्वर में जिंदगी को हॉ और नशे को ना कहने का दिया संदेश।

 

सूरजपुर। नशे के प्रति लोगों में जागरूकता के लिए पुलिस ने स्कूली छात्रों के साथ साइकिल रैली निकालकर नागरिकों को जिंदगी को हॉ और नशे को ना कहने का प्रभावी संदेश दिया। वर्तमान में युवा वर्ग में नशे की बढती प्रवृत्ति को कम करने एवं नशे के कारण होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता लाने के लिए सूरजपुर पुलिस द्वारा समय समय पर विभिन्न कार्यक्रम व अभियान चलाकर लगातार आमजनों को जागरुक करने का मजबूती से प्रयास किया जा रहा है।
              शनिवार, 02 अगस्त 2025 को डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने नशे के विरूद्ध जनजागरूकता अभियान नवजीवन के तहत विश्रामपुर स्थित डीएव्ही पब्लिक स्कूल एवं राजकुमार स्कूल के छात्रों, शिक्षकों एवं नागरिकों के साथ नगर में सायकल रैली निकालकर आमजन को नशे के प्रति जागरुक किया। रैली में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने वाले नारे बोलते हुए साइकिल रैली निकाल कर सभी को नशे से दूर रहने का प्रभावी संदेश दिया है।
                डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने स्टूडेंट्स के बीच जाकर उन्हें नशे के दुष्परिणाम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नशा किस प्रकार हमारे शरीर के साथ ही हमारे मानसिक, आर्थिक एवं पारिवारिक जीवन को खराब कर देता है। नशे से केवल एक व्यक्ति का ही नहीं बल्कि उसके परिवार व समाज का भी नुकसान होता है तथा जीवन अंधकार में डूब जाता है। अतः इससे बचकर रहें और अपने परिचितों को भी इससे बचायें और यदि कोई इसकी गिरफ्त में है तो उसे दृढ़ इच्छा शक्ति के द्वारा इससे बाहर लाने के लिये प्रयास करें।
               उन्होंने कहा कि जिले के हर थाने की पुलिस लगातार नशा रोकने के लिए कार्यवाही करने में लगी हुई है और नशे के धंधे में लिप्त लोगों को सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है। वर्ष 2025 में अब तक एनडीपीएस एक्ट के 20 मामलों में 31 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 39 लाख रूपये कीमत के नशीली दवाई व गांजा जप्त की जा चुकी है। यदि क्षेत्र में कोई भी नशीली वस्तुओं की तस्करी एवं बिक्री करता है तो उसकी जानकारी हेल्पलाईन नंबर 1933 व पुलिस कन्ट्रोल रूम सूरजपुर के मोबाईल नंबर 9479193999 में जरूर दे ताकि ऐसे लोगों के विरूद्ध सख्ती से कार्रवाई सुनिश्चित कराई जा सके। इस रैली में स्कूल के प्राचार्य एच.के.पाठक, राजकुमार स्कूल के प्राचार्य संजीव सिंह, थाना प्रभारी विश्रामपुर प्रकाश राठौर, नगर के गणमान्य नागरिकगण सहित दोनों स्कूलों के बच्चे शामील हुए।

सेवानिवृत्ति हुए एसआई कोमल तिग्गा व अमृका प्रसाद साहू, सूरजपुर पुलिस ने किया सम्मानित।

 

सूरजपुर। पुलिस विभाग में पदस्थ रहे एसआई(एमटी) अमृका प्रसाद साहू ने 42 वर्ष 7 माह एवं एसआई कोमत तिग्गा ने 41 वर्ष 09 माह तक लगातार अपनी सेवा देकर 31 जुलाई 2025 को सेवानिवृत्त हुये। गुरूवार को जिला पुलिस कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो ने सेवानिवृत्त हो रहे दोनों एसआई को साल-श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान सेवानिवृत्त दोनों एसआई के परिजन भी मौजूद रहे। इस अवसर पर सीएसपी एस.एस.पैंकरा, एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, डीएसपी रितेश चौधरी, रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी सहित जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने ली क्राइम मीटिंग, थाना-चौकी के कार्यो का परफॉमेंश जाना, लंबित मामलों के निकाल में तेजी से कार्य करने दिए निर्देश।

 

सूरजपुर। शुक्रवार, 01 अगस्त 2025 को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर द्वारा जिले के पुलिस अधिकारियों की क्राईम मीटिंग ली, जिसमें गुंडा-बदमाश, अवैध कारोबारियों, तस्करों और संदिग्ध प्रवासियों की पुख्ता चेकिंग सुनिश्चित कराने, क्षेत्र में शांति-सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की रणनीति, गंभीर अपराधों में विवेचना की प्रगति, थाना-चौकी के कार्याे, अपराधों के निकाल, प्रतिबंधात्मक व लघु अधिनियम व ऑपरेशन मुस्कान की समीक्षा कर थानों के परफारमेंश को जाना और लंबित अपराधों एवं शिकायत के निराकरण का ब्यौरा लेते हेतु निराकरण में और तेजी लाने, आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों में पुलिस का खौफ बनाए रखने सख्ती बरतने के निर्देश दिए।
                     डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने थाना-चौकी प्रभारियों को कहा कि जनता की सेवा, सुरक्षा, कानून एवं क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखना ही हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है, ध्यान दे कि इसमें कोई चूक न हो। माह अगस्त एवं सितम्बर में बेसिक पुलिसिंग का लक्ष्य निर्धारित कर जिलेवासियों को साइबर अपराध, यातायात नियमों, नशे के बचाव के लिए जागरूक कर उनकी समस्याओं को सुनने और त्वरित हल करने की दिशा में तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए। सड़क हादसे रोकने के लिए नागरिकों को जागरूक करने के साथ ही यातायात नियमों के उल्लघंन और लापरवाही पर कार्यवाही करने और ड्राईविंग लायसेंस निलंबित कराने कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि थाना-चौकी प्रभारी खुद नागरिकों की समस्या शिकायत को सुने और निराकरण करें। जमीन संबंधी मामले की शिकायत पर फौरन कार्यवाही के साथ ही बाउन्ड ओव्हर की कार्यवाही कराए व समंस वारंट की तामीली में विशेष रूचि ली जाए।
             लंबित गंभीर अपराधों जिनमें आरोपी अब तक नहीं पकड़े गए ऐसे मामलों में आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित कर पुख्ता विवेचना कर समय सीमा में चालान पेश करने, पुलिस राजपत्रित अधिकारियों को उनके पर्यवेक्षण के थाना-चौकी के कार्यो में और सुधार कराने, थाना के कार्यो का प्रतिदिन मॉनिटरिंग कर अधिनस्थों को जरूरी दिशा-निर्देश देने को कहा। प्रभारियों को सम्पत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी गश्त-पेट्रोलिंग करने, आदतन अपराधियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्ती से कार्यवाही और इसकी सप्लाई चैन को तोड़ने की दिशा में सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करने, कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर इनकी गतिविधियों पर निगाह रखते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
             नए बीट प्रणाली को और क्रियाशील कर बीट प्रभारी और स्टाफ को अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय गश्त और आमजन के साथ संवाद बढ़ाने, नियमित रूप से सायबर अपराध, यातायात नियमों, नशे से बचाव संबंधी जानकारियों को बीट वाटसएप पर पोस्ट करने कहा। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, सीएसपी एस.एस.पैंकरा, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी, डीएसपी रितेश चौधरी, सहित जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारी मौजूद रहे।

ऑपरेशन मुस्कान के तहत 1 और बालक को सूरजपुर पुलिस ने किया दस्तयाब।

 

सूरजपुर। दिनांक 26.07.2025 को विश्रामपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक व्यक्ति ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका 13 वर्षीय पुत्र दिनांक 24.07.2024 के दोपहर में बिना बताये घर से कही चला गया जिसकी काफी खोजबीन करने पर भी वह नहीं मिला। सूचना पर थाना विश्रामपुर में गुम इंसान कायमी उपरान्त अपहरण की धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदगी के मामले को गंभीरता से लेते हुए डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को हर संभव प्रयास कर नई तकनीक की मदद एवं छोटी-बड़ी जानकारी हासिल कर अपहृत को दस्तयाब करने के निर्देश दिए है।
              अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा के मार्गदर्शन में थाना विश्रामपुर पुलिस के द्वारा अपहृत बालक लगातार गंभीरतापूर्वक पतासाजी करने के क्रम में जबलपुर, रायपुर रेलवे कंट्रोल रूम एवं इन्क्वायरी नंबर 193 पर फोन एवं वाटसएप पर बच्चे की जानकारी साझा करने पर जानकारी मिली कि अपहृत बालक ट्रेन में सफर कर भिलाई रेलवे स्टेशन में उतरा है। परिजनों से पूछताछ पर जानकारी मिली कि उसके दूर के रिश्तेदार रायपुर में रहते है जिनसे मोबाईल के माध्यम से सम्पर्क कर बालक को लेने के लिए भिलाई भेजा गया जहां बालक सकुशल गया जिसे वापस विश्रामपुर लाया गया। पूछताछ पर बालक ने बताया कि उसे ट्रेन में बैठकर घुमने का मन किया तो ट्रेन और बस में सफर करते हुए भिलाई रेलवे स्टेशन पहुंच गया था। दस्तयाब किए गए गुम बालक को विधिवत उसके परिजनों को दिनांक 31.07.2025 को सुपुर्द किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर प्रकाश राठौर, प्रधान आरक्षक जयप्रकाश तिवारी सक्रिय रही।

चोरी का तांबा पट्टी व केबल तार सहित 1 गिरफ्तार, चौकी बसदेई पुलिस की कार्यवाही।

 

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिले की पुलिस अवैध कार्याे के विरूद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में दिनांक 30.07.2025 को चौकी बसदेई पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम जूर का अफरोज अंसारी अवैध रूप से रेलवे विभाग का तांबा लगा लोहे का तार को अपने घर के पीछे छिपाकर रखा है। सूचना पर चौकी बसदेई पुलिस मौके पर पहुंची जहां अफरोज को तलब कर उसके घर के पीछे से 30 किलो रेलवे विभाग का ताबा का पट्टी, 150 मीटर केबल तार जला हुआ कीमत करीब 30 हजार रूपये का पाया। अफरोज से तांबा-केबल तार संबंधी दस्तावेज की मांग किए कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जो चोरी का होने के पूर्ण अंदेशा पर धारा 35(1-घ)/303(2) बीएनएसएस के तहत कार्यवाही कर तांबा-केबल तार जप्त कर आरोपी अफरोज अंसारी पिता सहाबुद्दीन अंसारी उम्र 32 वर्ष ग्राम जूर, चौकी बसदेई को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई योगेन्द्र जायसवाल व उनकी टीम सक्रिय रही।

नशे को ना, जिंदगी को हॉ कहने सूरजपुर पुलिस ने निकाली जागरूकता बाइक रैली, नशामुक्त समाज बनाने का दिया संदेश।

 

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देशन में जिले में नशा मुक्ति के लिए चलाए जा रहे अभियान ‘‘नवजीवन’’ के तहत गुरूवार, 31 जुलाई 2025 को संयुक्त जिला कार्यालय से पुलिस के अधिकारियों व जवानों के द्वारा बाईक रैली निकालकर लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। नशे के प्रति जागरूकता के लिए आयोजित इस बाईक रैली को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रैली मनेन्द्रगढ़ रोड, चंदरपुर चौक, भैयाथान रोड़ होते हुए माताकर्मा चौक से वापस जिला कार्यालय जाकर समाप्त हुई। 150 से अधिक पुलिस अधिकारी और जवानों ने हेलमेट धारण कर रैली निकालकर नागरिकों को नशा ना करने, नशे से दूर रहने का सशक्त संदेश दिया। इस रैली में लाउड स्पीकर के माध्यम से नशे को ना, जिंदगी को हो कहने का संदेश देते हुए नशीले पदार्थो का सेवन न करने की अपील कर लोगों को जागरूक किया गया। इस जागरूकता रैली में सीएसपी एस.एस. पैंकरा, एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, आरआई अशोक गिरी, यातायात प्रभारी बृजकिशोर पांडे सहित 150 से अधिक पुलिस अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए।
              डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने बताया कि अभियान नवजीवन के तहत यह बाईक रैली निकालकर समाज में लोगों को नशा मुक्ति के बारे में जागरूकता फैलाना और नशे के नकारात्मक प्रभावों से लोगों को अवगत कराना था। इस बाइक रैली में लोगों को यह संदेश देना था कि अपने और समाज के लोगों को नशे से दूर रखने में सक्रिय भूमिका निभाएँ और नशे से संबंधित गतिविधियों की सूचना टोल फ्री हेल्पलाईन नंबर 1933 एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम के मोबाईल नंबर 9479193999 पर तुरंत दें, साथ ही कहा कि नशे के खिलाफ सभी को मिलकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है, ताकि एक सुरक्षित, समृद्ध और स्वस्थ छत्तीसगढ़ बनाया जा सके।

हत्या के आरोपी को थाना सूरजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

सूरजपुर। ग्राम नयनपुर निवासी धनेश्वरी सिंह ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 28.07.2028 को अपने पति व ससुर के साथ रोपा लगाने गई थी, शाम को खेत से वापस घर आने पर सास ने बताया कि दोपहर में गांव का कमला प्रसाद घर के सामने सी.सी. रोड में आकर उसे टोनही कहकर गाली गलौज कर रहा था। शाम-रात होने पर रिपोर्ट करने नहीं गई। रात्रि करीब 7 बजे इसका पति ललन सिंह फिल्ट प्लांट पचिरा में काम करने चला गया। रात्रि में सभी खाना खाकर सो रहे थे रात्रि करीब 2 बजे इसके ससुर व सास के हल्ला को सुनकर ससुर के कमरे में गई तो देखी कि पड़ोसी कमला प्रसाद घर के अंदर घुसकर टांगी से इससे ससुर बुधराम के सिर में मार रहा था, इसके द्वारा हल्ला करने पर वह टांगी लेकर भाग गया। ससुर बेहोश हो गए जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय सूरजपुर लाए जहां उपचार के दौरान ससुर की मृत्यु हो गई। प्रार्थियां की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 375/2025 धारा 103(1), 331(6) बीएनएस, छत्तीसगढ़ टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2005 की धारा 4, 5 तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
मामले की सूचना पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने प्रकरण के आरोपी को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। थाना सूरजपुर पुलिस ने मामले की विवेचना के दौरान आरोपी कमला प्रसाद पिता स्व. जगसाय उम्र 46 वर्ष निवासी ग्राम नयनपुर को पकड़ा। पूछताछ पर उसने हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया जिसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टांगी जप्त कर उसे गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे व उनकी टीम सक्रिय रही।

सूरजपुर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 1 वर्ष पहले बिना बताए घर से निकले 11 वर्षीय बालक को किया दस्तयाब।

 

सूरजपुर। दिनांक 01 अगस्त 2024 को विश्रामपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक व्यक्ति ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका ग्यारह वर्षीय पुत्र दिनांक 26.07.2024 के रात्रि में बिना बताये घर से कही चला गया जिसकी काफी खोजबीन करने पर भी वह नहीं मिला। सूचना पर थाना विश्रामपुर में गुम इंसान कायमी उपरान्त अपहरण की धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा बालक-बालिकाओं के मामले को गंभीरता से लेते हुए डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को गुमशुदा एवं अपहरण के मामले में हर संभव प्रयास कर नई तकनीक की मदद एवं छोटी-बड़ी सुराग हासिल कर अपहृत को दस्तयाब करने के निर्देश दिए है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा के मार्गदर्शन में थाना विश्रामपुर पुलिस के द्वारा अपहृत बालक की गंभीरतापूर्वक खोजबीन करने में लगी हुई थी इसी बीच जानकारी मिली कि अपहृत बालक अपने एक रिश्तेदार के यहां किसी कार्यक्रम में आया था और वहां से फौरन लौटने लगा, जाते-जाते अम्बिकापुर में रहने की बात बोल गया। पुलिस टीम ने प्राप्त सूचना के आधार पर अम्बिकापुर के होटल सहित अन्य व्यवसायियों को अपहृत बालक की फोटो शेयर कर जानकारी देने कहा गया। इसी बीच दिनांक 30.07.2025 को पुलिस टीम के द्वारा बालक को अम्बिकापुर से दस्तयाब किया गया। पूछताछ पर बालक ने बताया कि उसे घुमने का शौक है, घर से निकलने के बाद कुछ काम कर घुमते फिरते रहता था। दस्तयाब किए गए गुम बालक को विधिवत उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया इस दौरान बालक के 2 भाई-बहन व परिजनों के चेहरे में खुशी की लहर देखी गई और उनके द्वारा सूरजपुर पुलिस के प्रति आभार जताया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर प्रकाश राठौर व उनकी टीम सक्रिय रही।

नशे से दूरी है जरूरी अभियान ‘‘नवजीवन‘‘ के तहत सूरजपुर पुलिस व छात्रों के द्वारा भव्य जनजागरूकता रैली का किया आयोजन, जिलेभर के थाना-चौकी क्षेत्र में आयोजित नशा मुक्ति जन जागरूकता रैली में 30 हजार से अधिक छात्रों ने लिया हिस्सा।

 

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देशन में जिलेभर में नशे से दूरी है जरूरी अभियान ‘‘नवजीवन’’ चलाया जा रहा है जिसके बैनर तले सभी वर्ग के लोगों एवं छात्रों को नशे की बुराई से अवगत कराते हुए नशा से दूर रहने और नशा मुक्त समाज के निर्माण हेतु लगातार जन जागरूकता के आयोजनों के माध्यम से नशे से दूर रहने की अपील की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार, 30 जुलाई 2025 को जिले के सभी थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा स्कूली छात्रों के संग नशा मुक्ति जनजागरूकता रैली निकाली गई जिसमें 30 हजार से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया और हाथ में तख्ती लेकर बुलंद आवाज में लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
पुलिस के इस कार्यक्रम की शुरुआत नशा-मुक्ति शपथ के साथ हुई जिसमे सभी ने मिलकर एक स्वर में न केवल समुदाय, परिवार, मित्र बल्कि स्वयं को भी नशा-मुक्त कराने की शपथ ली क्योंकि बदलाव की शुरुआत अपने आप से होनी चाहिए। इसलिए सबने मिलकर सूरजपुर जिले को नशा-मुक्त कराने का दृढ़ निश्चय किया।
नशा मुक्ति के निकाले गए जन जागरूकता रैली में छात्रों की बड़ी संख्या में भागीदारी एवं नशा से दूर रहने छात्रों की हुंकार जिलेभर में गुंज उठी। रैली में छात्रों के द्वारा नशे को ना कहें, जीवन को हॉ कहें, एक कदम नशे से दूर, खुशियां हो भरपूर, नशा छोड़ो जीवन से नाता जोड़ो के नारे लगाते जिस मार्ग से भी रैली गुजरी वहां के लोगों ने छात्रों के नशा मुक्त रहने की अपील को गंभीरता से सुना। रैली के दौरान बच्चों ने प्रेरक नारों से लिखी तख्तियों व बैनरों के माध्यम से लोगों को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित किया।

जिले को नशामुक्त बनाने में सहयोग करें- डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर।
डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने बताया कि जिलेभर की पुलिस के द्वारा नशा मुक्ति के लिए जनजागरूकता रैली छात्रों के साथ मिलकर निकाली गई जिसका उद्देश्य नागरिकों को नशा न करने, नशे से दूरी बनाने और नशे की लत में फंसे व्यक्ति को सही मार्गदर्शन और उपचार कराने हेतु प्रोत्साहित करने निकाली गई। उन्होंने कहा कि जिले को नशा मुक्त बनाने में सभी का सहयोग जरूरी है। अपने आसपास व समाज में किसी भी प्रकार की नशीली पदार्थ बेचने की शिकायत हो तो मादक पदार्थ आसूचना केन्द्र (मानस) टोल फ्री हेल्पलाईन नंबर 1933 एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम सूरजपुर के मोबाईल नंबर 9479193999 पर तुरंत सूचना दे, जिस पर निश्चित तौर पर कार्रवाई की जायेगी। नशा व्यक्ति को मानसिक, शारीरिक और सामाजिक रूप से कमजोर बनाता है। यह व्यक्ति का भविष्य तो खराब करता ही है, साथ ही परिवार और समाज को भी प्रभावित करता है।

सूरजपुर पुलिस की पहल। रेडियम कॉलर रोकेगा सड़क हादसे, यातायात पुलिस ने मवेशियों के गले पहनाई सुरक्षा पट्टा रेडियम कॉलर।

 

सूरजपुर। सड़कों पर बैठे आवारा मवेशियों की वजह से कई बार सड़क हादसों का डर बना रहता है। जिसमें वाहन चालक के साथ ही गौवंश सड़क हादसे का शिकार हो जाते है। ऐसे में सड़क हादसों में कमी लाने के उद्देश्य से डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने यातायात पुलिस को गौवंश के गले में रेडियम कॉलर पट्टी पहनाने के निर्देश दिए थे, जिसके परिपालन में यातायात पुलिस के द्वारा दिनांक 21 से 27.07.2025 के मध्य एनएच-43 सहित विभिन्न मार्गो में विचरण कर रहे 150 गौवंश के गले में रेडियम युक्त कॉलर पट्टी बांधी गई है ताकि सड़क हादसों को रोका जा सके।
          डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने बताया कि आए दिन इस तरह की बात सुनने को मिलती है कि सड़कों पर बैठे मवेशियों की वजह से सड़क हादसे हुए हैं। खासतौर पर रात के समय सड़कों पर बैठे मवेशी वाहन चालक को दिखाई नहीं देते जिसकी वजह से भी सड़क हादसे होते हैं। इसी को देखते हुए सूरजपुर पुलिस के द्वारा एक छोटी सी पहल की गई है।
           उन्होंने बताया कि यातायात पुलिस के अलावा जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारियों के द्वारा ऐसे मवेशी जो सड़कों पर बैठे रहते हैं उनके गले पर रेडियम कालर पहनाया जाएगा। जिससे रात में चलने वाले वाहन चालक दूर से देखकर समझ जाएंगे कि वहां पर मवेशी बैठा हुआ है। वाहन चालक सतर्क और सावधान होकर वहां से आसानी से निकल सकता है। ऐसा करने से सड़क हादसे में कमी लाई जा सकती है।

सूरजपुर पुलिस की छात्रों से अपील, अभिभावकों को यातायात नियमों की जानकारी से कराए अवगत और सुरक्षित चलने के लिए करें प्रेरित।

 

सूरजपुर। जिले के दुरस्थ अंचल मोहरसोप स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सोमवार, 28 जुलाई 2025 को चौकी मोहरसोप एवं चौकी लटोरी पुलिस के द्वारा हायर सेकेण्डरी स्कूल गंगापुर में छात्रों को न सिर्फ साइबर क्राईम, यातायात नियमों को समझाया, बल्कि वर्तमान दौर में साइबर ठग कैसे किसी व्यक्ति को अपने चुंगल में फंसा लेते है उसका डेमो देकर छात्रों को जागरूक किया। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर नियमित रूप से सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जन जागरूकता का आयोजन पुलिस के द्वारा किया जा रहा है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के मार्गदर्शन में आयोजित जन जागरूकता कार्यक्रम में एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी ने मुख्य वक्ता के रूप में छात्रों को साइबर अपराधों से बचने, सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग और यातायात नियमों का पालन करने के महत्व के बारे में बताया। छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की गंभीरता समझाते हुए कहा कि बच्चे अपने परिवार के सदस्यों को भी सुरक्षित चलने के लिए प्रेरित करते है। साइबर अपराध, नशा मुक्ति, महिला सुरक्षा और यातायात नियमों से अवगत कराते हुए कहा कि वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग क्यों जरूरी है उसके बारे में विस्तार से बताया। चौकी प्रभारी मोहरसोप कमलेश पाठक ने नशे के दुष्परिणामों के बारे में प्रकाश डाला। साइबर सुरक्षा पर फोकस कर छात्रों को अज्ञात लिंक, कॉल या ओटीपी शेयर न करने की सलाह दी। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे अपने अभिभावकों को भी यातायात नियमों की जानकारी दें और उसका पालन करवाएं।
चौकी प्रभारी लटोरी अरूण गुप्ता ने साइबर अपराध के बारे में बताते हुए छात्रों को सोशल मीडिया पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा करने में सावधानी बरतने और अजनबियों से दोस्ती करने से पहले सावधानी बरतने की सलाह दी। छात्रों को यह भी बताया गया कि उन्हें किसी को भी अपना ओटीपी नहीं बताना चाहिए, क्योंकि यह उनके बैंक खातों या अन्य संवेदनशील जानकारी तक पहुंच प्राप्त करने का एक तरीका हो सकता है। किसी भी आपात स्थिति में, जैसे कि साइबर अपराध होने पर 1930 और सड़क दुर्घटना, किसी प्रकार के अपराध, पुलिस सहायता के लिए स्थानीय पुलिस को सूचित करने और तुरंत 112 नंबर पर कॉल करने की सलाह दी गई। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा साइबर, यातायात और नशे के विरूद्ध विषयों पर अपनी प्रश्नों को सामने रखा जिसका एसडीओपी व चौकी प्रभारी के द्वारा समाधान किया गया। इस दौरान स्कूल के प्राचार्य, शिक्षकगण सहित स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

सूरजपुर पुलिस ने स्कूली छात्रों को साइबर अपराध से बचने के बताए टिप्स, नशे से दूरी है जरूरी अभियान नवजीवन के तहत लोगों को नशा से बचाने बताई छात्रों की भूमिका और यातायात नियम जीवन में क्या मायने है बताया। यातायात, साइबर एवं नशे से बचाव संबंधी छात्रों के सवालों का पुलिस अधिकारियों ने किया समाधान।

 

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देशन में साइबर, महिला, यातायात सुरक्षा एवं नशे से बचाव के लिए जिले की पुलिस के द्वारा व्यापक तौर पर जन जागरूकता का अभियान चलाकर स्कूली छात्रों को इन विषयों पर जागरूक कर रही है। शुक्रवार, 25 जुलाई 2025 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के मार्गदर्शन में थाना जयनगर पुलिस के द्वारा स्वामी आत्मानंद स्कूल, चौकी खड़गवां ने हाईस्कूल धरमपुर, चौकी लटोरी ने हाईस्कूल करवां, थाना विश्रामपुर ने शासकीय हाईस्कूल, थाना रामानुजनगर ने हाईस्कूल परशुरामपुर, थाना भटगांव के द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर जरही के स्कूली छात्रों को साइबर अपराध से बचाव के लिए ‘‘साइबर कॉप अभियान’’, महिला व छात्रों की सुरक्षा के लिए ‘‘पुलिस रक्षा टीम’’, नशे से दूरी है जरूरी अभियान ‘‘नवजीवन’’, यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने और जन जागरूक के लिए ‘‘सुगम सफर अभियान‘‘ इन चारों विषयों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। इन आयोजनों के दौरान छात्रों के द्वारा यातायात, नशे से बचाव, साइबर अपराध से बचाव संबंधी अपने सवालों का जिक्र भी किया जिसका समाधान पुलिस अधिकारियों के द्वारा किया गया।

साइबर अपराध से बचने पुलिस ने बताए टिप्स।
              जागरूकता कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों ने बढ़ रहे साइबर अपराधों के सम्बन्ध में जागरूक किया। इस दौरान बताया कि किसी अन्जान व्यक्ति से अपना ओटीपी शेयर न करें। यदि किसी के साथ साइबर फ्रॉड होता है तो वह तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर सम्पर्क कर अपनी शिकायत दर्ज कराएं, ताकि समय रहते ऐसे मामलों में कार्रवाई की जा सके।
वहीं साइबर अपराध से बचाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, जिसमें एटीएम कार्ड का प्रयोग करते समय अनजान व्यक्तियों से सहयोग लेने से बचने व अपने एटीएम पिन को छिपाकर प्रयोग करने से संबंधित जानकारी दी गई। वहीं अनजान व्यक्ति फोन करने वाले को अपने बैंक खाता संख्या, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, एटीएम नम्बर पिन की जानकारी और ओटीपी कतई न बताने की जानकारी दी। सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदर्शित किए जाने वाले लुभावने विज्ञापनों से प्रभावित होकर वस्तुओं के खरीदने से बचें या खरीदने से पहले विक्रेता की भलि-भांति सत्यापन करने और अपना प्रोफाइल लॉक रखने कहां। पासवर्ड समय-समय पर बदलते रहने के निर्देश दिए। वहीं किसी भी कस्टमर केयर से संपर्क करने के लिए अधिकृत वेबसाइट में दिए गए हेल्पलाइन नंबर का ही प्रयोग करने की समझाईश दी।
पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को बताया कि गूगल से किसी भी कस्टमर केयर का नंबर सर्च न करें, नहीं तो आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है। वहीं केवाईसी के नाम पर एनीडेस्क, टीम विवर, क्विक सपोर्ट, आदि ऐप्स डाउनलोड न करें। जालसाज इसके माध्यम से आपके मोबाइल कम्प्यूटर का एक्सेस लेकर धोखाधड़ी कर सकते है। इसलिए अनजान लिंक को कतई न खोलें, न ही किसी अनजान व्यक्ति के कहने पर लिंक ओपन करें।

यातायात नियमों का जीवन में क्या मायने है बताया।
पुलिस के द्वारा सुरक्षित यातायात एवं जन जागरूकता के लिए सुगम सफर अभियान के तहत छात्रों को बताया कि यातायात नियमों का पालन हमारे जीवन में सुरक्षा, व्यवस्था और सुचारू यातायात सुनिश्चित करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यह न केवल व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए आवश्यक है, बल्कि दूसरों की सुरक्षा के लिए भी जरूरी है।
यातायात नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाओं और चोटों का खतरा कम होता है, सड़कों पर यातायात सुचारू रूप से चलता है और भीड़भाड़ कम होती है, यातायात नियमों का पालन करने से लोगों में अनुशासन और जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है और हम सभी की एक नैतिक कर्तव्य है जो सभी सड़क उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित और सामंजस्यपूर्ण वातावरण बनाने में मदद करता है। पुलिस ने छात्रों से यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित आवागमन करने, दो पहिया वाहन में तीन सवारी न चलने, कार चलाने एवं बैठने पर सीट बेल्ट का उपयोग करने की समझाईश दी।

नशे से लोगों को बचाने छात्रों की भूमिका बताई।
नशे से दूरी है जरूरी अभियान ‘‘नवजीवन‘‘ के तहत पुलिस अधिकारियों ने छात्रों से कहा कि युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए समाज और पुलिस की साझेदारी का मजबूत प्रयास है। इसका मुख्य उद्देश्य किशोरों और युवाओं को नशे के नुकसान के बारे में जागरूक करना, उन्हें नशे से दूर रखना और जो पहले से नशे की चपेट में हैं, उन्हें सही परामर्श और उपचार के लिए प्रेरित करना है। छात्रों को कहा कि लोगों को नशा से बचाने में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण है, जब आप जागरूक होंगे तभी औरों को भी इसके प्रति जागरूक कर सकेंगे। नशा न केवल स्वास्थ्य को खराब करता है, बल्कि सामाजिक प्रतिष्ठा और भविष्य को भी नुकसान पहुंचाता है। इस दौरान स्कूल के प्राचार्य, शिक्षकगण व स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।