सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिले की पुलिस अवैध कार्याे के विरूद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में दिनांक 30.07.2025 को चौकी बसदेई पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम जूर का अफरोज अंसारी अवैध रूप से रेलवे विभाग का तांबा लगा लोहे का तार को अपने घर के पीछे छिपाकर रखा है। सूचना पर चौकी बसदेई पुलिस मौके पर पहुंची जहां अफरोज को तलब कर उसके घर के पीछे से 30 किलो रेलवे विभाग का ताबा का पट्टी, 150 मीटर केबल तार जला हुआ कीमत करीब 30 हजार रूपये का पाया। अफरोज से तांबा-केबल तार संबंधी दस्तावेज की मांग किए कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जो चोरी का होने के पूर्ण अंदेशा पर धारा 35(1-घ)/303(2) बीएनएसएस के तहत कार्यवाही कर तांबा-केबल तार जप्त कर आरोपी अफरोज अंसारी पिता सहाबुद्दीन अंसारी उम्र 32 वर्ष ग्राम जूर, चौकी बसदेई को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई योगेन्द्र जायसवाल व उनकी टीम सक्रिय रही।