सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश पर जिले की पुलिस अवैध कार्यो के विरूद्व लगातार कार्यवाही करने में लगी हुई है। शनिवार, 20 अगस्त को थाना प्रभारी प्रतापपुर को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम शांतीनगर में एक व्यक्ति अंग्रेजी शराब लेकर बिक्री करने के लिए घुम रहा है। एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस ने ग्राम शांतीनगर में घेराबंदी कर जय कुमार जायसवाल पिता स्व. शंकठा प्रसाद जायसवाल उम्र 40 वर्ष निवासी करसी थाना प्रतापपुर को पकड़ा गया जिसके कब्जे से 10 बॉटल बीयर एवं 23 पाव अंग्रेजी शराब कीमत 10650 रूपये का जप्त किया गया। मामले में शराब जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर लक्ष्मण सिंह ध्रुव, प्रधान आरक्षक अनिल कुजूर, भागवत पैंकरा, रामाधीन श्यामले, आरक्षक इन्द्रजीत सिंह व अरविन्द पाण्डेय सक्रिय रहे।