मंगलवार, 16 अगस्त 2022

योग व्यक्तित्व, स्वस्थ मन के निर्माण में निभाता है महती भूमिका-डीएसपी नंदिनी ठाकुर। सूरजपुर में आयोजित हुआ जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता।


सूरजपुर। नेशनल योगसना स्पोर्ट्स फेडरेशन मान्यता प्राप्त भारत सरकार खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मार्गदर्शन व् छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में रविवार 14 अगस्त को जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता सूरजपुर के मंगल भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएसपी मुख्यालय नंदिनी ठाकुर, अध्यक्षता समाज सेवी रामबिलास मित्तल तथा विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ योग एसोसिएशन के अध्यक्ष व् प्रतियोगिता के सरगुजा संभाग प्रभारी शैलेंद्र विशी रहे। योगसना प्रतियोगिता के आयोजक सूरजपुर जिला योगासन एसोसिएशन के कार्य. अध्यक्ष अशोक जायसवाल व जिला कार्य. सचिव संजय गिरी के कुशल मार्गदर्शन में हुआ।
            इस दौरान डीएसपी नंदिनी ठाकुर ने उपस्थित प्रतियोगियों व आमजनों को संबोधित करते हुए कहा पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू सर के निर्देश पर इस सुन्दर आयोजन में शामिल होने का अवसर मिला, आप सब प्राचीन भारतीय विधा योग को बढ़ाने का सराहनीय कार्य कर रहे है। योग व्यक्तित्व के साथ-साथ स्वस्थ मन के निर्माण में भी महती भूमिका निभाता है, नियमित तौर पर योगाभ्यास करने से जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं। योगासन की दिशा में आप सब खूब आगे बढ़े। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन संजय गिरि ने किया।
                प्रतियोगिता में ट्रेडिशनल योगासन खेल प्रतियोगिता तीन आयु वर्ग में संपन्न हुआ, जिसमे सब जूनियर बालक वर्ग (9 से 14 वर्ष) में प्रथम स्थान राहुल राजवाड़े, द्वितीय सोहम पटेल, तृतीय रितिक राजवाड़े, जूनियर बालक वर्ग (14 से 18 वर्ष) में प्रथम मयंक राजवाड़े व द्वितीय रितिक सोनवानी तथा बालक वर्ग (18 से 28 वर्ष) में प्रथम आशीष राजवाड़े, द्वितीय गोपाल राम, तृतीय दिनेश राजवाड़े ने प्राप्त किए तथा बालिका वर्ग (9 से 14 वर्ष) में प्रथम सुषमा सिंह, द्वितीय पद्मावती, बालिका वर्ग (14 से 18 वर्ष) में प्रथम रोशनी, द्वितीय सावित्री, तृतीय कृष्ण कुमारी तथा बालिका वर्ग 18 से 28 वर्ष में प्रथम कविता सिंह, द्वितीय रामकुमारी, तृतीय सुुशिला राजवाड़े स्थान प्राप्त किए।
            सभी खिलाड़ियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया और प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को आगामी राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मुख्य भूमिका निभाने में तुलेश्वर राजवाड़े, डीलेश राजवाड़े, संतोषी गिरी, वेदमती व गोपाल राजवाड़े का विशिष्ठ योगदान रहा तथा सहयोगी के रुप में बालेंद्र साहू, पार्वती उपस्थित रहे। बच्चो के योग शिक्षक के रुप में विजय दास, निलेश राजवाड़े जी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों व् प्रतियोगियों नें आज़ादी के 75वीं वर्षगांठ पर हाथों में तिरंगा झंडा लेकर रैली निकालते हुए वंदेमातरम के नारे लगाया।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।