सूरजपुर। औरंगाबाद महाराष्ट्र में दिनांक 28.08.2022 को 7वां नेशनल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिसमें हिम्मत कार्यक्रम के 5 बालिकाओं ने भाग लिया। जिनमें से दुर्गावती गुर्जर, दीपांजली खलखो, रौशनी ने ऐयरगन इवेंट एवं मायावती जायसवाल का सिलिंग सूट (गुलेल) के इवेंट में शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल करते हुए अन्तर्राष्ट्रीय खेल के लिए इंडिया टीम में चयनित हुए है। वहीं अरूणा मिंज ने सिलिंग सूट प्रतियोगिता में द्धितीय स्थान हासिल किया है। इन खिलाड़ियों के वापस आने पर बुधवार, 31 अगस्त को जिला पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू ने सभी प्रतिभागियों से मुलाकात कर उन्हें इंटरनेशनल प्रतियोगिता के लिए चयन होने पर शुभकामनाएं देते हुए उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने खिलाड़ियों को कहा कि आपने कड़ी मेहनत के बदौलत आज यह मुकाम हासिल किया है, हर कोई एक बेहतर भविष्य बनाना चाहता है लेकिन उनमें से कुछ ही इसको प्राप्त करने के कठिन रास्ते पर चलने का साहस करते हैं। अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आज आप जिस संघर्ष से गुजरेंगे, वह आपको एक बेहतर भविष्य बनाने में मदद करेगा। उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में चयन होने की बालिकाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपने छत्तीसगढ़ और जिले का नाम रौशन कर हमें गौरान्वित किया है। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी दीपमाला कुर्रे व ट्रेनर चंदन टोप्पो मौजूद रहे।
CONTACT US ON FACEBOOK
'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।