शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने ली जनरल परेड की सलामी.....

दरबार लगा कर्मचारियों की समस्याओं को सुना और किया निराकरण 

अच्छे वेशभूषा व परेड पर पुलिस कर्मियों को दिया ईनाम 

सूरजपुर: पुलिस लाईन सूरजपुर में शुक्रवार को आयोजित जनरल परेड का पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा ने सलामी ली। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नेे पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के टर्न आउट का निरीक्षण किया तत्पश्चात् अधिकारी-कर्मचारियों से स्कवार्ड ड्रिल करवाया। अच्छे वेशभूषा धारण करने वाले पुलिस कर्मियों को उत्साहवर्धन हेतु ईनाम दिया इसके अलावा परेड़ में सम्मिलित होने वाले सभी अधिकारी-कर्मचारियों को भी पुरस्कृत किया। उन्होंने शासकीय वाहनों का जायजा लेकर वाहनों में पाए गए खामी को तत्काल सुधार कराने के निर्देश रक्षित निरीक्षक को दिए। डाग स्क्वार्ड के बारे में विस्तृत जानकारी लेकर डाग हेंडलर को नियमित अभ्यास कराने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक ने दरबार लगा कर्मचारियों की सुनी समस्या, किया निराकरण।

          पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा ने रक्षित केन्द्र परिसर में दरबार लगाया और पुलिस कर्मचारियों की समस्याओं को सुना और उसका निराकरण किया। उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारियों को कोविड-19 का टीका लगा है वे विशेष सावधानी बरते, एम्युनिटी बढ़ाने हरसंभव उपाए करें, कोरोना वैक्सीन जिन्हें लगनी है उनकी सूची अथवा उनके मोबाईल पर मैसेज आता है तो संबंधित चिकित्सालय जाकर वैक्सीन लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मी जब फिट रहेंगे तभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन अच्छे से कर सकेंगे इसके लिए उन्होंने पुलिस के जवानों को अपने फिटनेश पर विशेष ध्यान देने एवं खुद की सुरक्षा के लिए मोटर सायकल चलाते वक्त अनिवार्य रूप से हेलमेट धारण करने कहा। उन्होंने ड्यूटी के दौरान अच्छे वेश-भूषा धारण करने, सौंपे गए कार्यो को पूरी ईनामदारी एवं लगन से करने, आमजन से शालीनतापूर्वक व्यवहार करने व अच्छे कार्य पर ईनाम और कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने पर दंडित किया जाएगा।
          पुलिस अधीक्षक ने शासकीय वाहनों का जायजा भी लिया इस दौरान आरक्षक चालकों को कहा कि वाहन चलाने के दौरान सावधानी बरते ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो। उन्होंने चालकों को कहा कि यह मानकर वाहन चलाए कि आपके पिता, भाई, बच्चे सड़क पर चल रहे है उन्हें सुरक्षित रखते हुए वाहन चलाना है।
          इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, एसडीओपी ओड़गी मंजूलता बाज, एसडीओपी प्रतापपुर पी.एस.महिलाने, रक्षित निरीक्षक भुपेन्द्र कुर्रे, थाना प्रभारी बसंत खलखो, सुभाष कुजूर, दीपक पासवान, गोपाल धुर्वे, ओ.पी.कुजूर, रामसाय पैंकरा, लवकुमार पाण्डेय, शिवकुमार खुटे, किशोर केंवट, विकेश तिवारी, एन.के.त्रिपाठी, यातायात प्रभारी आर.सी.राय, चैकी प्रभारी सुनीता भारद्धाज, संजय गोस्वामी, सुमन्त पाण्डेय, राजेश तिवारी, महेश्वर सिंह, शिवप्रसाद सिंह, बसंत गुप्ता, उमेश सिंह, आराधना बनोदे, के.पी.चौहान सहित विभिन्न थाना-चौकी व रक्षित केन्द्र के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।