शनिवार, 27 फ़रवरी 2021

संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े ने पूजा अर्चना कर शौर्य पुलिस पेट्रोल पम्प का किया भूमिपूजन......

सूरजपुर न्यू बस स्टैण्ड के सामने खुल रहा पुलिस का पेट्रोल पम्प।

सूरजपुर: शनिवार 27 फरवरी 2021 को संसदीय सचिव व भटगांव विधायक श्री पारसनाथ राजवाड़े ने न्यू बस स्टैण्ड के सामने खुलने वाले एचपीसीएल कंपनी का शौर्य पुलिस कल्याण पेट्रोल पंप का पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया। संसदीय सचिव ने कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा, नपा अध्यक्ष श्री के.के.अग्रवाल की मौजूदगी में शिलालेख का अनावरण कर विधिवत् पेट्रोल पम्प का भूमि पूजन किया। संसदीय सचिव ने भूमिपूजन के बाद पुलिस अधिकारियों को इसके लिए बधाई दी।
          पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने बताया कि 2 माह के भीतर पेट्रोल पम्प चालू करने की योजना है। काम पूरा होने के बाद इसका संचालन पुलिस के द्वारा किया जाएगा। एक साथ डीजल और पेट्रोल की बिक्री पम्प से चालू होगी। पम्प से पुलिस के साथ आम लोगों को भी पेट्रोल डीजल बाजार दर पर मिलेगा। पूजा अर्चना के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
          इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर शिव बनर्जी, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे, थाना प्रभारी सूरजपुर बसंत खलखो, थाना प्रभारी जयनगर दीपक पासवान, थाना प्रभारी विश्रामपुर सुभाष कुजूर, तहसीलदार नंदजी पाण्डेय, चैकी प्रभारी करंजी संजय गोस्वामी, कार्यालय अधीक्षक संतोष वर्मा, अखिलेश सिंह, एएसआई संजय सिंह, प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवेश गोयल, ठेकेदार विनोद सिंह, पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।