वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित, नहीं कोई साइड इफेक्ट।
सूरजपुर: पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने सोमवार को जिला चिकित्सालय के कोविड वैक्सीन टीकाकरण केन्द्र जाकर कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। उन्होंने नागरिकों को संदेश देते हुए कहा कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव का वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित है, इसे अपना नंबर आने पर सभी लगवाएं और कोरोना की बीमारी से बचे।
वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित, नहीं कोई साइड इफेक्ट।
पुलिस अधीक्षक ने कोविड वैक्सीन लगवाने के बाद बताया कि यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं है। किसी को कोविड वैक्सीन लगाने से डरने व घबराने की जरूरत नहीं है। कोविड वैक्सीन लगाने के बाद अपने कार्य पर जा सकते है। जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. अजय मरकाम द्वारा पुलिस अधीक्षक को कोविड वैक्सीन लगाए जाने का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के 50 प्रतिशत पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों ने कोविड वैक्सीन लगवा लिया है और शेष पुलिस के जवान टर्न के मुताबिक वैक्सीन लगवा रहे है।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.एस.सिंह, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. अजय मरकाम, एएसआई संजय सिंह सहित चिकित्सालय के स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।