साइबर क्राईम, धोखाधड़ी से नागरिकों को किया जागरूक।
सूरजपुर: पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने हेतु ग्रामों में चलित थाना लगाने के निर्देश जिले के थाना-चैकी प्रभारियों को दिए है। इसी परिपेक्ष्य में बुधवार 10 फरवरी 2021 को थाना प्रभारी चंदौरा के द्वारा परमेश्वरपुर गांव में चलित थाना का आयोजन किया गया। इस संबंध में आईजी सरगुजा रेंज श्री आर.पी.साय के भी निर्देश प्राप्त हुए थे।
चलित थाना में पुलिस ने ग्रामीणों को कानून, साइबर क्राईम, वर्तमान में हो रहे धोखाधड़ी से जागरूक रहने की जानकारी देते हुए उनकी समस्याएं भी सुनी। चलित थाना में ग्रामीणों की ओर से पुलिस विभाग से संबंधित कोई भी शिकायत अथवा समस्या नहीं होना बताया बल्कि कई ग्रामीणों ने कम वोल्टेज की समस्या बताई और गांव में लगे छोटा ट्रान्सफार्मर के स्थान बड़ा ट्रान्सफार्मर की आवश्यकता बतलाई जो थाना प्रभारी ने बिजली विभाग के अधिकारी को इससे अवगत कराया है।
थाना प्रभारी चंदौरा एन.के.त्रिपाठी के द्वारा चलित थाना में मौजूद जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से चर्चा कर गांव की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों को कानून की जानकारी देते हुए अपराध से बचने की समझाईश दी। थाना प्रभारी ने वर्तमान दौर में किए जा रहे फ्राड जिनमें बैंक एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने तथा बैंक का अधिकारी अथवा कर्मचारी बनकर मोबाइल से आधार कार्ड एवं एटीएम कार्ड की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर बैंक खातों से रकम पार करने की घटित हो रही घटनाओं की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को देते हुए ठगी का शिकार होने से बचने की सलाह दी। इसी क्रम में उन्होंने सोने के जेवरात डबल करने के नाम पर की जा रही ठगी की जानकारी नहीं ग्रामीणों को दी साथ ग्रामीणों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उसका पालन करने की अपील की।
इस दौरान बीडीसी ज्योति पैंकरा, परमेश्वरपुर सरपंच कुमारी बाई, सुखलाल देवांगन, जी.पी. गुप्ता, श्याम बिहारी, बालमुकुंद, करमचंद, नंदकिशोर गुप्ता, ईश्वर प्रसाद पैंकरा, जगदीश, सुखलाल कोडाकू, जमुना यादव, सुधार बरगाह, शंकर देवांगन आरक्षक महेन्द्र सिंह व अखिलेश दुबे सहित काफी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।