गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021

संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े ने पुलिस लाईन सूरजपुर के हेलीपैड के बाउण्ड्री लाईन, प्लानटेशन व बैरक जीर्णोद्धार कार्य का किया लोकापर्ण।

सूरजपुर: भटगांव विधायक व संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन श्री पारसनाथ राजवाड़े ने पुलिस लाईन सूरजपुर में 2 लाख रूपये की राशि से निर्मित हेलीपैड के बाउण्ड्री लाईन, प्लानटेशन कार्य एवं अनुरक्षण मद से 4 लाख 07 हजार रूपये से बैरक क्रमांक 01 एवं 02 जीर्णोद्वार कार्य का मंगलवार 09 फरवरी 2021 को लोकार्पण किया। उन्होंने कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा के साथ पूजा अर्चना व फीता काटकर तथा शिला पट्टिका का अनावरण कर लोकार्पण किया।
          इस दौरान संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े ने बैरक का जायजा लिया और कहा कि बैरक में बाहर से आने वाले जवानों को रूकने की अच्छी सुविधा मिल सकेगी, समय-समय पर व्हीव्हीआईपी-व्हीआईपी का आगमन हेलीकाफ्टर के जरिए पुलिस लाईन के हेलीपैड में होता है पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने सुरक्षा की दृष्टि से हेलीपैड में कार्य कराया है जो बेहद जरूरी थे।
          इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एसडीएम पुष्पेन्द्र शर्मा, तहसीलदार नंदजी पाण्डेय, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे, कार्यालय अधीक्षक संतोष वर्मा, अखिलेश सिंह, सुलेमान लकड़ा, पंकज नेमा, संजय सिंह, निरीक्षक रघुबीर सिंह ठाकुर, रामचरण राम, यातायात प्रभारी आर.सी.राय, एसआई रश्मि सिंह, गया प्रसाद राजवाड़े पुलिस लाईन के अधिकारी-कर्मचारी व गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।