सूरजपुर। सड़क सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिवस सूरजपुर जिले के पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा आमजन को हेलमेट पहनने हेतु जागरूक करने हेलमेट रैली निकाली गई। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय ने हेलमेट रैली को हरी डण्डी दिखाकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से रवाना किया। इस रैली की अगुवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत, सीएसपी डी.के.सिंह, एसडीओपी प्रेमनगर चंचल तिवारी ने करते हुये पुलिस के 150 अधिकारी कर्मचारी के साथ एसपी कार्यालय से मेन रोड होते हुये, नगर के भैयाथान एवं केतका रोड में भ्रमण करते हुये थाना सूरजपुर में रैली का अंत किया गया। कोतवाली परिसर में एएसपी एस.आर.भगत, सीएसपी डी.के.सिंह, यातायात प्रभारी सूरजन राम राजवाड़े व एसआई सी.पी.तिवारी के द्वारा सूरजपुर के प्रथम नागरिक नगर पालिका अध्यक्ष थलेश्वर साहू, पत्रकार मुकेश गर्ग एवं प्रवेश गोयल को हेलमेट प्रदान कर सम्मानित किये। रैली का मूल उद्देश्य हेलमेट के प्रति लोगों को जागरूक करना था, जो निश्चित ही उक्त रैली से नगर के नागरिकों में हेलमेट पहनने के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। इस रैली में रक्षित निरीक्षक रामप्रसाद पैकरा, थाना प्रभारी सूरजपुर अनूप एक्का, निरीक्षक शिवराम कुंजाम, एसआई नीलाम्बर मिश्रा, यातायात प्रभारी सूरजन राम राजवाड़े, स्टेनो पुष्पेन्द्र शर्मा सहित पुलिस कार्यालय, रक्षित केन्द्र, थाना व चौकी के अधिकारी/कर्मचारी सम्मिलित थे।