सोमवार, 16 जनवरी 2017

सूरजपुर पुलिस ने टैक्सी व आॅटो चालकों का मेडिकल चेकअप कराया



सूरजपुर। सूरजपुर पुलिस ने टैक्सी व आॅटो चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर उनका मेडिकल चेकअप कराया। 28वीं सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के 6वें दिन एसपी सूरजपुर आर.पी.साय के निर्देश व सीएसपी डी.के.सिंह के मार्गदर्शन में आज थाना प्रभारी सूरजपुर अनूप एक्का एवं यातायात प्रभारी सूरजन राम राजवाड़े ने सूरजपुर के आॅटो, टैक्सी चालकों की बैठक लेकर उन्हें नशे से दूर रहने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, बिना परमिट, डाईविंग लाईसेंस के वाहन न चलाने, तय मानक के अनुसार टैक्सी में सवारी बैठाने, शहर में वाहनों को तेज गति से न चलाने, सवारियों से बेहतर व्यवहार करने के साथ ही निर्धारित वर्दी में ही वाहन चलाने के निर्देश दिये। बैठक के पश्चात सभी आॅटो व टैक्सी चालकों को जिला चिकित्सालय सूरजपुर के डाॅक्टर से बीपी, शुगर व आई टेस्ट कराया गया। इस दौरान थाना प्रभारी सूरजपुर अनूप एक्का, यातायात प्रभारी सूरजन राम राजवाड़े, डाॅ0 आनंद त्रिपाठी, एसआई अश्विनी पाण्डेय, उजित मिंज, एएसआई कमलदास बनर्जी, प्रधान आरक्षक लखेश साहू, चमरू राम राजवाड़े, आरक्षक मुरीस खाखा, हरिकेष कुशवाहा, इसीत बेहरा, कमलेश सिंह, अरविंद एक्का सहित काफी संख्या में टैक्सी व आॅटो चालकगण उपस्थित रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।