सोमवार, 16 जनवरी 2017

28वीं यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन हुआ





सूरजपुर।पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत के मार्गदर्शन व सीएसपी डी.के.सिंह ने नेतृत्व में गत् 9 जनवरी से 15 जनवरी तक यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन सूरजपुर जिले के सभी थाना चौकी व यातायात प्रभारी के द्वारा किया गया। आज यातायात प्रभारी के द्वारा कोतवाली परिसर में समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समापन कार्यक्रम के प्रारंभ में माॅ सरस्वती की प्रतिमा में अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलित किये। कार्यक्रम में सर्वप्रथम थाना प्रभारी सूरजपुर ने कहा कि पुलिस के द्वारा आमजन को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई ताकि वे उसका पालन कर अपने जीवन को सुरक्षित रख सके। एसडीएम सूरजपुर विजेन्द्र सिंह पाटले के द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि पुलिस एवं यातायात के स्टाफ के द्वारा 7 दिनों तक लोगों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु समझाईश दिया गया तथा इससे संबंधित पम्पलेट वितरण किया गया, आमजन, स्कूली छात्र/छात्रायें पुलिस के इस प्रयास से काफी जागरूक हुये है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सीएसपी डी.के.सिंह ने कहा कि पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा पूरे सप्ताह यातायात नियमों की जानकारी व उन्हें दुर्घटना से बचने नियमों का पालन करने की समझाईश दिये, जिले के यातायात प्रभारी के द्वारा अपने स्टाफ के साथ मुस्तैदी से इन सातों दिन काफी अच्छा कार्य किया गया। इस दौरान सीएसपी श्री सिंह ने टैक्सी व आॅटो चालकों को नियमों का पूर्ण रूप से पालन करने, किसी दुर्घटना के घटित होने पर घायल व्यक्ति की तत्काल सहायता करें उन्हें किसी प्रकार डरने की आवश्यकता नहीं है, वाहन मालिकों को वाहन का इंश्योरेंस समय पर कराने, निर्धारित गणवेश धारण कर वाहन चलाने, सफर करने वालों यात्रियों से अच्छा व्यवहार करने के निर्देश दिये इसके साथ ही यह भी कहा कि जिन आॅटो व टैक्सी चालकों के द्वारा नियमों का पालन नहीं करना पाये जाने पर उनके विरूद्व सख्त कार्यवाही की जावेगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष थलेश्वर साहू ने लोगों से अपील किया कि यातायात नियमों का पालन करें इससे स्वयं एवं दूसरे को जीवन की रक्षा होती है, यातायात नियमों का पालन हम स्वयं से करना प्रारंभ कर दे ताकि औरों को भी इससे प्रेरणा मिले। यातायात प्रभारी सूरजन राम राजवाड़े ने कहा कि यातायात पुलिस के द्वारा इस पूरे सप्ताह के दौरान स्कूली छात्र/छात्राओं, स्कूल के शिक्षक के साथ ही आमजनता को यातायात नियमों की जानकारी दी गई, यातायात के प्रति लोगों में जागरूकता आये इस हेतु कई स्थानों पर बैनर लगवाये गये, आमजन को नियमों संबंधी पम्पलेट वितरण कराया गया, हेलमेट लगाकर वाहन चलाने वालों को टाफी देकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया, सूरजपुर के आॅटो, टैक्सी चालकों की बैठक लेकर उन्हें यातायात नियमों की जानकारी देते हुये उनका मेडिकल चेकअप कराया गया, आमजन के सहयोग से ही यातायात नियमों का पालन किया और सुनिश्चित हो सकता है इसलिये सभी से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। कार्यक्रम को नगर पालिका उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम के दौरान शासकीय माध्यमिक विद्यालय रूनियाडीह के प्राचार्य सीमान्चल त्रिपाठी के द्वारा अपने स्कूल को बेहतर स्वच्छता, विद्याथियों को बेहतर शिक्षा देने के सफल प्रयासों के बारे में बताया। इस विद्यालय के कक्षा 8वीं गणित, अंग्रेजी में प्रथम स्थान प्राप्त वीर सिंह, विज्ञान में प्रथम कु. फुलेश्वरी राजवाड़े एवं हिन्दी में प्रथम स्थान प्राप्त प्रदीप सिंह को अतिथियों के द्वारा उपहार देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान यातायात प्रभारी सूरजन राम राजवाड़े के द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। मंच का संचालन प्रधान आरक्षक रामनिवास तिवारी के द्वारा किया गया। समापन कार्यक्रम में एसआई अश्वनी पाण्डेय, एएसआई प्रमोद पाण्डेय, पत्रकार ओंकार पाण्डेय, अजय गुप्ता, चंचलेष श्रीवास्तव, बस मालिक राजू, महेन्द्र अग्रवाल, भज्जू, मुकुल मित्तल, प्रधान आरक्षक राहुल गुप्ता, चमरू राम राजवाड़े, आरक्षक मुरीस खाखा, हरिकेष कुशवाहा, इसीत बेहरा, कमलेश सिंह, अरविंद एक्का, रमेश कसेरा, हरविन्दर सिंह सहित काफी संख्या में बस मालिक, आॅटो व टैक्सी चालकगण, स्कूली छात्र छात्राऐं उपस्थित रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।