सूरजपुर। 28वीं यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय के निर्देश पर किया गया जो दिनांक 9 जनवरी से 15 जनवरी 2017 तक चलेगा। सड़क सुरक्षा सप्ताह के शुभारंभ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत, सीएसपी डी.के.सिंह, पत्रकार प्रवेश गोयल, ओंकार पाण्डेय के द्वारा यातायात नियमों का पम्पलेट का विमोचन कर प्रारंभ किया गया। इस दौरान एएसपी एस.आर.भगत के द्वारा यातायात नियमों का पालन करने, अधिक से अधिक लोगों को यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने का आव्हान किये। सीएसपी डी.के.सिंह ने कहा कि ट्रेफिक नियमों के पालन करने से स्वयं व अपनों को दुर्घटना से बचाया जा सकता है जिससे उनके जानमाल का नुकसान न हो, यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों की सूचना पुलिस को दें ताकि उन पर कार्यवाही की जा सके, दुर्घटना पर घायल व्यक्ति की मदद करें उन्हें किसी प्रकार से डरने की जरूरत नहीं है न ही उन्हें कहीं गवाही देने जाने की आवश्यकता है, सूरजपुर के नागरिकगण इस संबंध में काफी जागरूक है किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर पुलिस का सहयोग करते हुये घायलों को अस्पताल पहुंचाने में सहयोग दिया जाता है यह अच्छी पहल है। शुभारंभ के दौरान पत्रकार प्रवेश गोयल व ओंकार पाण्डेय ने यातायात नियमों की जानकारी दिये। पुलिस के आला अधिकारी व गणमान्य व्यक्तियों के साथ सड़क सुरक्षा के विषय में सुझाव लेते हुये उनसे चर्चा की गई जिससें शहर में तेज गति से चलने वाले हाईवा व ट्रेलर वाहनों पर नियंत्रण, सड़क किनारे रखे ड्रम में रेडियम लगाने, सूरजपुर से बैकुण्ठपुर रास्ते पर अदानी कंपनी के द्वारा ओवर ब्रिज बनाया गया है जिसमें काफी गड्डा है उसे सुधरवाने, वाहन अनावश्यक रूप से सड़क पर खड़ा न होने देने एवं पूर्व में रेड़ नदी के पुल पर लगे ट्रैफिक सिग्नल को पुनः सुचारू रूप से प्रारंभ कराने की बात कही गई। सड़क सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिवस यातायात प्रभारी सूरजन राम राजवाड़े ने सूरजपुर, विश्रामपुर, जयनगर के प्रमुख चौक चौहारों में बैनर, पोस्टर लगवाया जाकर यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु पम्पलेट वितरण किया गया। इस संबंध में यातायात प्रभारी सूरजन राम राजवाड़े ने सुरक्षा नियम का पालन करने के साथ यातायात पुलिस को सुरक्षा नियमों का पालन कराने में मदद करने, दो पहिया वाहन में तीन सवारी न चलने, वाहन चलाते समय हेलमेट लगाकर चलने, वाहन एवं चालक लाईसेंस साथ में रखने, 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के अभिभावकों से अपील की गई कि उन्हें वाहन चलाने हेतु न दें तथा यातायात नियमों का पालन करने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिये, परिजन अपने नाबालिक बच्चों को वाहन न चलाने दे इसके साथ ही सभी को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक रहने हेतु अपील की। यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु यातायात पुलिस के द्वारा जिले में पूरे सप्ताह लोगों को हेलमेट पहनने, जिस व्यक्ति के पास डायविंग लाईसेंस न हो उसे वाहन चलाने हेतु न देने, वाहन में नम्बर प्लेट अनिवार्य रूप से लिखाने, आम रोड पर खड़े होकर बातचीत न करने, बच्चों को सड़क पर न खेलने, मुड़ते समय इण्डीकेटर का उपयोग करने, यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान 10 जनवरी को बस, ट्रक, टैक्सी व आटो चालकों का मेडिकल चेकअप व आई टेस्ट कराया जावेगा तथा मोबाईल वेन से सड़क सुरक्षा के महत्व को बताना व पम्पलेट वितरण करना, 11 जनवरी को बालक व कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल सूरजपुर के छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देना, 12 जनवरी को मोटर व्हीकल के तहत् तेजगति से वाहन चलाने, ओव्हर लोडिंग, नो पार्किंग, नशा करके वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही करने के साथ ही वाहन चालकों को रोड़ सेफ्टी की जानकारी देना, 13 जनवरी को चौक चौराहों में पम्पलेट वितरण, महाविद्यालय सूरजपुर के छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देना, 16 वर्ष से 18 वर्ष के छात्र/छात्राओं को बिना गियर के लाईसेंस प्राप्त करना एवं 18 वर्ष से अधिक उम्र के छात्र/छात्राओं को गेयर वाली लाईसेंस प्राप्त करने की जानकारी देना, 14 जनवरी को कार्मेल एवं डीएव्ही स्कूल के छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देते हुये पम्पलेट वितरण करना एवं अंतिम दिन 15 जनवरी को एनसीसी एवं स्काउट गाईड के छात्रों के द्वारा हेलमेट पहनने व यातायात नियमों का पालन करने संबंधी जागरूकता रैली निकाली जायेगी तथा उसी दिन यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन किया जायेगा। इस दौरान थाना प्रभारी अनूप एक्का, तरशीला टोप्पो, निरीक्षक अशोक कुजूर, यातायात प्रभारी सूरजन राम राजवाड़े, रक्षित निरीक्षक रामप्रसाद पैकरा, एसआई सुनीता भारद्वाज, रामनगीना यादव, एस. एक्का, आर.एम.यादव, बस मालिक प्रवीण सिंह, बबलू शर्मा, पार्षद दादू भाई, काफी संख्या में नगर के टैक्सी, आॅटो वाहन चालक सहित यातायात पुलिस के प्रधान आरक्षक चमरू राम पैकरा, बालमुकुन्द पाण्डेय, आरक्षक मोरिस खाखा, इषित बेहरा, हरिकेश, कमलेश, रामप्रसाद साडिल्य, अरविन्द एक्का उपस्थित रहे।
CONTACT US ON FACEBOOK
'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।