शनिवार, 14 जनवरी 2017

सीएसपी ने स्कूली छात्राओं को दिया यातायात नियमों की जानकारी


सूरजपुर। 28वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के पांचवे दिवस सीएसपी डी.के.सिंह, यातायात प्रभारी सूरजन राम राजवाड़े, थाना सूरजपुर के अधिकारी कर्मचारी व यातायात पुलिस बल स्थानीय शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचे जहां सीएसपी डी.के.सिंह ने स्कूली शिक्षकों की उपस्थिति में वहां अध्ययनरत् छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी तथा सभी छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी संबंधी पम्पलेट वितरण करवाया। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय के निर्देशन में जिले के सभी थाना चौकी प्रभारियों के द्वारा भी अपने क्षेत्र के स्कूलों में जाकर स्कूली छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दिया जा रहा है। इस दौरान यातायात प्रभारी सूरजन राम राजवाड़े, एसआई अश्विनी पाण्डेय, उजिन मिंज, एएसआई प्रमोद पाण्डेय, सुनील सिंह व यातायात पुलिस बल के स्टाफ, स्कूल के प्राचार्य एल नंदी, शिक्षक सब्बाब हुसैन, डी.सी.राम, ए.के.टोप्पो, आर.बी.यादव, दीपक पटेल, धनेश्वर यादव, अरूण चौबे, शिल्पा ओझा, के.आर.सिंह, अनिता गुप्ता, किरण सोलंकी एवं रजनी गुप्ता उपस्थित रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।