सूरजपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर. भगत के मार्गदर्शन एवं मुख्य अतिथि में सामुदायिक पुलिसिंग को मजबूत बनाने एवं पुलिस व जनता के बीच संबंध मधुर, प्रगाढ़ बनाने के परिप्रेक्ष्य में आज दिनांक 21.01.2017 को ग्राम चुनगडी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हमर दुआर-हमर रखवार कार्यक्रम अन्तर्गत चलित थाना का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संगीता संगेम शिक्षिका प्राथमिक शाला उरांवपारा के संगीत से स्वागत कर प्रारंभ किया गया। चलित थाना में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम चुनगडी के प्राचार्य रूपनारायण सिंह पैकरा व्याख्याता पंचायत, प्रधान पाठक पंचम राम सिंह, प्रधान पाठिका संगीता संगेम प्राथमिक शाला उरांवपारा चुनगड़ी एवं शिक्षक/शिक्षिकाएं, अनामिका भगत , अनामिका टोप्पो, रविन्द्र कौर बग्गा, निशा राजवाडे, आशा खैरवार माध्यमिक शाला चुनगडी, रामनाथ सिंह, माध्यमिक शाला व्या0पं0, पीएचसी0 ग्राम चुनगडी के डाॅ0 बृजेश कुशवाहा, आसिब खान (फार्मास्स्टि), श्रीमती चमेली मली (ए0एन0एम0) इमरान खान (नेत्र सहायक), अनिता राजवाडे (ए0एन0एम0), दलगर राजवाडे (एम0पी0डब्लू) एवं सचिव धनेश्वर सिंह एवं शासकीय हाई स्कूल, माध्यमिक शाला ग्राम चुनगडी के करीब 150 बालक/बालिकाओं एवं करीब 100 गणमान्य नागरिको एवं सरपंच हंस कुमारी सिंह, बी0डी0सी0 मिना सिंह तथा लोक कला मंच के भगत तिर्की को अति0 पुलिस अधीक्षक एस0आर0 भगत के द्वारा महिलाओं, नाबालिग बच्चों के साथ घटित होने वाली घटनाओं से जागरूक करने हेतु शासन के नये प्रावधानो एवं पाक्सो एक्ट की जानकारी दी गई साथ ही चलित थाना में उपस्थित समस्त लोगों को ए0टी0एम0 व मोबाईल द्वारा की जाने वाली ठगी से बचाव के संबंध में तथा बालिकाओं को गुड टच एवं बैड टच, प्रसनल टच को अनदेखी न करने की जानकारी दी गई। थाना प्रभारी पी0के0 तिवारी द्वारा यातायात नियमों का पालन करने, बगैर ड्रायविंग लायसेंस के वाहन न चलाने, बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन न चलाने और नियंत्रित धीमे गति में वाहन चलाने, रात्रि में अपर डिपर का उपयोग करने, ओव्हर टेक नहीं करने, जगह मिलने पर अपने दाहिने से निकल कर चलने तथा हमेशा सड़क पर अपने बायें चलने, सड़क क्रास करने से पहले अपने दाहिने बांये देख कर सड़क क्रास करने, हमेशा अपने वाहन को बीमा कृत करने आदि यातायात नियमों की जानकारी देते हुये रोड एक्सीडेंट होने पर आहतों की मदद करने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को थाने का फोन नम्बर, शासकीय मोबाईल नबंर एवं बीट प्रभारियों के मोबाईल नम्बर नोट कराये गये ताकि किसी प्रकार की सूचना तत्काल पुलिस को दी जा सके। हमर दुआर- हमर रखवार कार्यक्रम के आयोजन से आम लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास मजबूत हुआ है और भविष्य में निरंतर ऐसे आयोजन कराने से अपराधों में कमी आयेगी तथा कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक/शिक्षिकाओं, गणमान्य नागरिको, बालक/बालिकाओं के द्वारा हमर दुआर-हमर रखवार कार्यक्रम का भरपूर समर्थन करते हुये पुलिस के इस कार्य की सराहना किया गया। कार्यक्रम में स्काउड गाईड शिक्षिका अनामिका भगत के द्वारा स्काउड गाडई जम्बूरी कैम्प दतिमा में शामिल छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदाय की गई। इस आयोजन को सफल बनाने में पी0के0 तिवारी थाना प्रभारी भटगांव, विद्यालय के प्रचार्य, शिक्षक/शिक्षिकाओं एवं स्काउड गाईड की शिक्षिका अनामिका भगत तथा एएसआई बृजमोहन गुप्ता, नवल किशोर दुबे, प्रधान आरक्षक हंसराम कनेडिया, आरक्षक अतुल शर्मा, रोहित सिंह, करन सिंह नेताम आदि का योगदान रहा।