मंगलवार, 11 अक्तूबर 2016

रामानुजनगर3 किलो गांजा के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार


सूरजपुर।  पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय निर्देशन एवं एसडीओपी प्रेमनगर चंचल तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रामानुजनगर प्रशिक्षु डीएसपी निधि सोम एवं एसआई रामेन्द्र सिंह के द्वारा गत् दिवस मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम बद्रिकाश्रम पुल के पास मुखबीर के द्वारा बताये हुलिया के व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिससे पूछताछ करने पर आरोपी अपना नाम श्यामलाल पिता लखन यादव उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम दवना, थाना रामानुजनगर का होना बताया जिसके मोटर सायकल के डिक्की में अवैध मादक पदार्थ गांजा 3 किलो आरोपी के कब्जे से मिला जो एनडीपीएस एक्ट की सम्पूर्ण वैधानिक प्रावधानों का पालन करते हुये आरोपी श्यामलाल के विरूद्व धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्व कर गिरफ्तार किया गया तथा परिवहन में उपयोग किये जा रहे बजाज प्लेटिना मोटरसायकल को जप्त किया गया है। इस कार्यवाही में एसआई चित्ररेखा साहू, प्रधान आरक्षक हेमन्त सोनवानी, टीकाराम खटकर, आरक्षक विश्वजीत सिंह, घनश्याम सोनवानी, देवदत्त दुबे, नगर सैनिक देवचंद पाण्डेय, रजनीश पटेल सक्रीय रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।