मंगलवार, 2 दिसंबर 2025

यातायात नियमों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए करें उसका पालन, सड़क सुरक्षा के उपायों को जीवनशैली में करें शामील- डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर। जनता के सहयोग व जन जागरूकता से सड़क दुर्घटना में मृत्यु दर में आई कमी। सड़क दुर्घटना पीड़ितों ने बताए आप बीती, बोले जीवन सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का जरूर करें पालन। सफर के दौरान न करें जल्दबाजी, सिर की सुरक्षा के लिए लगाए हेलमेट।

 

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर सुगम सफर अभियान के तहत् जिले में यातायात सुरक्षा जन जागरूकता का महाअभियान 1 से 15 नवम्बर 2025 तक चलाया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में गुरूवार, 06 नवम्बर 2025 को बस स्टैण्ड विश्रामपुर में यातायात जन जागरूकता का आयोजन किया गया जहां सड़क दुर्घटना के पीड़ित परिवार व जनप्रतिनिधियों ने सड़क हादसों में अपनों को खोने की पीड़ा क्या होती है उसे साझा करते हुए लोगों से हेलमेट पहनने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। डीआईजी व एसएसपी ने हेलमेट लगाकर बाईक चलाने वालों को गुलाब फूल देकर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया।
         इस अवसर पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने कहा कि जब लोग हेलमेट लगाकर यातायात नियमों का पालन करेंगे तो हमें लोगों को जागरूकता करने की जरूरत नहीं होगी, सभी अपनी स्वयं की सुरक्षा के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट लगाए। आप विचार करें कि सफर के दौरान बिना हेलमेट के चलने पर सड़क दुर्घटना में किसी की मृत्यु होती है तो परिवार किस पीड़ा से गुजरता है, ऐसी किसी घटना की सूचना पर काफी दुख होता है, यातायात नियमों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षा के उपायों को अपनाए, जिले की पुलिस जनता की सुरक्षा, सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए लगातार कार्य कर रही है।
           कार्यक्रम में नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राजेश यादव, नगर पंचायत उपाध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह चौहान, गंगा ग्राम उत्थान समिति प्रदेश महामंत्री नरेन्द्र जैन, पार्षद अचना लकड़ा, संजीत सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित कर यातायात नियमों को अपनाते हुए सुरक्षित सफर करने का संदेश दिया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, नायब तहसीलदार मीना सिंह, थाना प्रभारी विश्रामपुर प्रकाश राठौर, थाना प्रभारी जयनगर रूपेश कुंतल, यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय, नपं शिवनंदनुपर पूर्व अध्यक्ष कृष्ण गोयल, नगर के गणमान्य नागरिकगण मौजूद रहे।

जनता के सहयोग व जन जागरूकता से सड़क दुर्घटना में मृत्यु दर में आई कमी।
         डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने बताया कि यातायात का भारी दबाव थाना सूरजपुर, विश्रामपुर, जयनगर, रामानुजनगर क्षेत्र में अधिक रहता है इसके बावजूद पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष सड़क दुर्घटना के मामलों में मृत्यु दर में 10 से 15 प्रतिशत की कमी आई है जिसका श्रेय आमजनता का सहयोग, यातायात जन जागरूकता के आयोजनों से संभव हुआ है और आगामी 2 माह में शेष थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर इसके प्रयास किए जायेंगे।

सड़क दुर्घटना पीड़ित बोले जीवन सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का जरूर करें पालन।
        सूरजपुर पुलिस के जन जागरूकता के इस कार्यक्रम में सड़क दुर्घटना के पीड़िता समा परवीन ने बताया कि बाईक से पति के साथ मायके जाने के दौरान जल्दबाजी में पति हेलमेट नहीं लगाए और रास्ते में एक्सीडेंट होने के कारण पति को सिर में काफी चोट लगी, 2 माह उपचार के बाद भी ठीक नहीं हुए और उनकी मृत्यु हो गई। मुखिया के जाने का काफी दुख तो है ही और घर परिवार को काफी कठिनाईयां उठानी पड़ रही है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कितनी भी जल्दबाजी हो यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेट जरूर लगाए और सुरक्षित अपने मंजील तक पहुंचे।
          ग्राम जमदेई निवासी लीलू गुप्ता ने बिलासपुर जाने के दौरान बस दुर्घटना तथा प्रेमचंद सिंह ने बिहार कार से जाने के दौरान सड़क दुर्घटना के बारे में जानकारी साझा बताया कि यह हादसे बस व कार चालक के द्वारा यातायात नियमों का पालन नहीं करने से घटित हुई। हादसे होने के बाद लोग सोचते है कि काश यातायात नियमों का पालन करते, बाईक चलाते समय हेलमेट लगाते किन्तु बीता समय पीछे नहीं जाता। उन्होंने लोगों से अपील किया कि सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए यातायात नियमों को अपनाए और बाईक चलाते समय हेलमेट पहने, कार में सीट बेल्ट लगाए।

सिर की सुरक्षा के लिए लगाए हेलमेट।
            डीआईजी व एसएसपी ने कहा कि व्यक्ति मोबाईल की सुरक्षा के लिए कव्हर लगाकर रखता है किन्तु वह अपने सिर की सुरक्षा को ध्यान न देकर हेलमेट नहीं लगाता है ऐसे में यदि सड़क दुर्घटना हुई और सिर में चोट लगी तो मृत्यु तक हो सकती है, मोबाईल बन या बदला जा सकता है किन्तु सिर में गंभीर चोट लगी तो बचना मुश्किल हो जाता है। हमें अपनी सोच को बदलकर यातायात नियमों के प्रति ध्यान देकर उसका पालन करना होगा।

सफर के दौरान न करें जल्दबाजी।
           डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने लोगों से अपील किया कि सफर के दौरान तेज गति से बाईक चलाकर जल्दी पहुंचने की कोशिश न करें, सोचे-समझे कि 2 मिनट की जल्दी के कारण सड़क दुर्घटना हो सकती है इसलिए यातायात नियमों का पालन कर दुर्घटना से देर भली की तर्ज पर तय गति से वाहन चलाकर अपनी स्वयं की सुरक्षा को सुनिश्चित करें और हेलमेट पहने और सीट बेल्ट जरूर लगाए।


राज्योत्सव में सूरजपुर पुलिस का जागरूकता स्टॉल बना आकर्षण का केंद्र।

 

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस (राज्योत्सव) के अवसर पर स्टेडियम ग्राउण्ड में जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ हुआ। राज्योत्सव में डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा जनजागरूकता हेतु एक विशेष प्रदर्शनी स्टॉल लगाया गया, जिसमें सायबर सुरक्षा, नशा मुक्ति अभियान एवं यातायात नियम तथा अन्य विषयों से संबंधित जानकारी आम नागरिकों को दी गई।
             राज्योत्सव के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने सूरजपुर पुलिस के जन जागरूकता स्टाल का भ्रमण किया। माननीय मंत्री महोदया ने सायबर सुरक्षा, नशा मुक्ति, यातायात नियमों, राहवीर योजना सहित अन्य ज्ञानवर्धक प्रदर्शनी से संबंधित पोस्टर एवं जानकारी का अवलोकन किया तथा सूरजपुर पुलिस के जन जागरूकता प्रयासों की प्रशंसा की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन, डीएफओ श्री पंकज कमल, सीईओ जिला पंचायत श्री विजेन्द्र सिंह पाटले, सम्मानित जनप्रतिनिधिगण व नागरिकगण उपस्थित रहे।

सूरजपुर पुलिस का स्टाल बना जनजागरूकता का केन्द्र।
          पुलिस के स्टाल में साइबर ठगी और सोशल मीडिया सुरक्षा के उपाए, नशा मुक्ति के लिए संगठित प्रयासों का ब्यौरा, सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए महत्वपूर्ण जानकारी, नवीन आपराधिक कानूनों के प्रावधानों, सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद के लिए राहवीर योजना की जानकारी, यातायात नियमों की जानकारी एवं साइबर सुरक्षा से संबंधित शॉट विडियों का प्रोजेक्टर और एलसीडी के माध्यम से प्रदर्शनी की गई।

यातायात नियमों का पालन समय की जरूरत, लापरवाही पड़ सकती है भारी, यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित रहे- डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर। यातायात जागरूकता अभियान में नागरिकगण औरों को हेलमेट पहनने कर रहे जागरूक। पुलिस का अभियान, आमजनता का मिल रहा पूर्ण सहयोग।

 

सूरजपुर। यातायात जागरूकता और यातायात नियमों का पालन समय की जरूरत है क्योंकि लापरवाही के कारण एक्सीडेंट होते है और लोगों की असमायिक मृत्यु हो जाती है इसकी रोकथाम और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता के लिए डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिले के सभी थाना-चौकी व यातायात प्रभारी 1 नवम्बर से 15 नवम्बर 2025 तक यातायात जागरुकता अभियान चला रहे है जिसमें यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ ही नियमों का उल्लघंन करने वाले चालकों को जीवन में यातायात नियम के क्या मायने है उसकी जानकारी देते हुए सीट बेल्ट लगाने एवं बाईक चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। पुलिस नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने और उनका उल्लंघन करने से बचने की अपील की।
          मंगलवार, 04 नवम्बर 2025 को पुलिस अधिकारियों ने कई स्थानों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया। इसके तहत पुलिस ने स्कूली बच्चों, साइकिल, बस, ट्रक, ऑटो/टैक्सी चालकों, सार्वजनिक परिवहन कर्मचारी और दैनिक यात्रियों को नियमों के पालन और अनुशासित सड़क उपयोग के महत्व की जानकारी दी। दोपहिया वाहन चालकों और पीछे बैठने वालों को बिना हेलमेट के वाहन चलाने के गंभीर परिणामों के बारे में जागरूक किया गया।
           डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने बताया कि यातायात नियमों का पालन हेतु नागरिकों को जागरूक करने हेतु हेलमेट पहने लोगों से औरों के लिए हेलमेट पहनने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील भी कराई जा रही है। अभियान के दौरान आमजनता का भरपूर सहयोग भी मिल रहा है। उन्होंने बताया कि इस अभियान का मकसद लोगों को सड़क अनुशासन और ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना है। पुलिस अभियान के दौरान सीधे लोगों से बातचीत कर उन्हें सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में बता रही है। यह अभियान आगे भी नियमित जारी रहेगा ताकि सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं को कम किया जा सके।

पुलिस का अभियान, आमजनता का मिल रहा पूर्ण सहयोग।

        पुलिस के जागरूकता अभियान में सड़क पर हेलमेट लगाकर सफर कर लोग अन्य नागरिकों को हेलमेट पहनकर बाईक चलाए कहते नजर आए और बताया कि हाथ-पैर में चोट लगा तो वह ठीक हो जायेगा किन्तु हेलमेट न पहनने की स्थिति में सिर में चोट लगाने से व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है। इसलिए बाईक चलाते समय हेलमेट जरूर पहने और सुरक्षित रहे।

साइबर फ्राड होने पर 1930 पर तुरंत करे कॉल ताकि साइबर अपराधी के खाते व रकम कराई जा सके होल्ड- डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर। साइबर फ्राड पीड़ित ने खुद के साथ हुए फ्राड से कराया अवगत, सावधानी बरतने दी समझाईश। साइबर अपराधी आधुनिकता का गलत फायदा उठाकर लोगों से कर रहे धोखाधड़ी, जागरूकता से बचाव है संभव। सूरजपुर पुलिस के साइबर सुरक्षा संवाद कार्यक्रम से लोगों में बढ़ी साइबर जागरूकता।

 

सूरजपुर। आज का दौर डिजिटल है, आधुनिकता के दौर में पैसा ट्रांसफर करना और मंगाना अब काफी सरल हो गया है किन्तु साइबर अपराधी इसी आधुनिकता का गलत फायदा उठाकर लोगों को झांसे में लेकर उनकी मेहनत की कमाई संदिग्ध लिंक पर टच करा अथवा बहकावे में लेकर ओटीपी की जानकारी हासिल करते हुए साइबर फ्राड को अंजाम दे रहे है। साइबर अपराध से बचाव का सबसे कारगर तरीका है खुद जागरूक रहकर सतर्कता बरतना और लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करना है, उक्त बाते सोमवार, 03 नवम्बर 2025 को स्वामी आत्मानंद स्कूल प्रेमनगर में आयोजित साइबर सुरक्षा संवाद कार्यक्रम के दौरान डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने कही।
          कार्यक्रम में प्राचार्य मनोज झा, शिक्षक कमलेश टेकाम, अमरजीत सोलंकी, छात्र ज्योति साहू, साक्षी दुबे, इंडिया रजक, श्याम लाल साहू व आलोक सिंह ने अपने एवं परिजनों के साथ हुए साइबर फ्राड के बारे में बताया। प्राचार्य मनोज झा ने बताया कि उनके मोबाईल पर एक व्यक्ति ने फोन कर बच्चा बीमार है उसके ईलाज के लिए पैसे की आवश्यकता बताकर पैसे ठगते हुए साइबर फ्राड किया। इसी प्रकार छात्रों ने साइबर फ्राड के अपने अनुभवों को साझा किया और संदेश दिया कि किसी भी अनजान कॉल, मैसेज या लिंक पर भरोसा न करें और अपनी निजी/वित्तीय जानकारी साझा न करें। यदि धोखाधड़ी होती है तो राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तुरंत शिकायत दर्ज कराए।
                 इस अवसर पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने कहा कि जिले के साइबर सुरक्षा संवाद कार्यक्रम को आमजनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। जागरूकता के आयोजनों, सोशल मीडिया के माध्यम से लोग लगातार जागरूक हो रहे है। उन्होंने कहा कि आधुनिकता के दौर में तकनीक काम को आसान बना रहा है किन्तु साइबर अपराधी तकनीक का गलत फायदा उठाकर लोगों के पैसे का धोखाधड़ी करने में लगे हुए है। कोई आप से ओटीपी मांगता है तो उसे साफ शब्दों में कहे कि ओटीपी नहीं देंगे हमें कोई काम होगा तो हम बैंक जाकर अपना काम करा लेंगे, किसी संदिग्ध लिंक पर टच न करें, व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से परहेज करते हुए सुरक्षित ऑनलाइन आदते अपनाए। साइबर फ्राड होने पर साइबर हेल्पलाईन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत जरूर दर्ज कराए इससे होगा यह कि आपका पैसा ठगने वाले व्यक्ति का खाता और रकम तुरंत होल्ड होगा और आपकी रकम वापस मिल सकेगा। साइबर जागरूकता के लिए सूरजपुर पुलिस लगातार कार्य कर रही है किन्तु हम सभी का भी दायित्व है कि साइबर फ्राड रोकने के लिए व्यापक रूप से जन जागरूकता फैलाए ताकि प्रत्येक गांव के अंतिम छोर में रहने वाले व्यक्ति साइबर अपराध के प्रति सचेत रहे और साइबर धोखाधड़ी से बच सके।
             नगर पंचायत अध्यक्ष सुखमनिया जगते व एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी ने साइबर सुरक्षा के उपाए बताया और कहा कि किसी भी लालच में न जाए, कोई भी कम समय रकम दोगुना नहीं करता, लॉटरी लगने के नाम पर कैसे धोखाधड़ी की जा रही है उसके बारे में बताया। साइबर सुरक्षा संवाद कार्यक्रम में प्राचार्य आर.बी.सिंह, थाना प्रभारी प्रेमनगर विराट विशि, शिक्षक देव सिंह, अमरजीत सोलंकी, कुमार सिंह, मारर्तण्ड, बी.कंवर, पूनम कश्यप, आशिष एक्का, स्वामी आत्मानंद, आईटीआई व कस्तुरबा गांधी स्कूल व छात्रावास प्रेमनगर के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता एवं सत्यनिष्ठा की दिलाई शपथ।

 

सूरजपुर। भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री व गृहमंत्री, भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस तथा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने पुलिस लाईन में पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता एवं सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ ली। सभी ने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान देने का संकल्प लिया। इसके साथ ही जिले के सभी थाना-चौकी में भी राष्ट्रीय एकता दिवस का शपथ लिया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, सीएसपी एस.एस.पैंकरा, एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी, थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय सहित काफी संख्या में पुलिस के अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।

सूरजपुर पुलिस ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर बाईक चालकों को जागरूक करने निकाली हेलमेट रैली, दिया सड़क सुरक्षा का संदेश।

 

सूरजपुर। राष्ट्रीय एकता दिवस पर सुरक्षित और सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए सूरजपुर पुलिस ने हेलमेट जागरूकता रैली का आयोजन किया। पुलिस लाईन से निकली इस रैली ने शहर के विभिन्न स्थानों का भ्रमण करते हुए दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने प्रोत्साहित किया। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को हरी झंडी दिखाकर कहा कि दुर्घटना की स्थिति में दुपहिया वाहन चालकों के जीवन बचाने में हेलमेट का योगदान काफी महत्वपूर्ण है, हेलमेट पहनने और यातायात नियमों का पालन करने संबंधी सावधानियों से सफर को सुरक्षित बनाया जा सकता है, इस रैली का मकसद नागरिकों को यातायात नियमों एवं हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित करना था।
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते हुए आज सूरजपुर पुलिस के द्वारा हेलमेट जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। दोपहर 12.00 बजे पुलिस लाईन सूरजपुर से रैली की शुरुआत हुई। यहां से रैली भैयाथान रोड़, मनेन्द्रगढ़ रोड़, केतका रोड़, अम्बिकापुर रोड, कर्मा चौक होते हुए थाना सूरजपुर में संपन्न हुई।
डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने बताया कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जा रहा है। इसी परिपेक्ष्य में सूरजपुर पुलिस ने हेलमेट जागरुकता रैली का आयोजन आज किया। इससे लोगों में दुपहिया वाहन चलाने के दौरान हेलमेट पहनने के प्रति जागरूकता प्रदर्शित होगी। हेलमेट ही दुर्घटना में बचाव का बढ़िया साधन है। इसके लिए पुलिस द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से लगातार मुहिम चलाया जा रहा है। इस रैली में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, सीएसपी एस.एस.पैंकरा, एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी, थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय सहित काफी संख्या में पुलिस के अधिकारी एवं जवान शामील हुए।

अंधे कत्ल का खुलासा कर चौकी लटोरी पुलिस ने आरोपी आटो चालक को किया गिरफ्तार।

 

सूरजपुर। दिनांक 26.10.2025 को ग्राम सोनवाही चौकी लटोरी निवासी हुकुमसाय राजवाड़े ने चौकी लटोरी में सूचना दिया कि इसकी पत्नी सुरमिला राजवाड़े उम्र 37 वर्ष दिनांक 25.10.2025 को सब्जी बेचने अम्बिकापुर गई थी जो हमेशा रात करीब 9-10 बजे अंबिकापुर से घर आती थी किन्तु कल दिनांक 25.10.2025 को घर वापस नहीं आई थी, दिनांक 26.10.2025 को सुबह छोटे पुत्र के द्वारा सुरमिला का शव सोनवाही चौक के पास गढ्ढे में होने की जानकारी देने पर अपने गांव के अन्य लोंगों के साथ जाकर देखा तो पत्नी का शव वहां पडा था। सूचना पर मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया गया। मृतिका का शॉर्ट पीएम रिपोर्ट डॉक्टर द्वारा मृतिका की मृत्यु हत्यात्मक प्रकृति का होना लेख किये जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 258/2025 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
मामले की सूचना पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द पकड़ने पुलिस टीम गठित कर लगाया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा के मार्गदर्शन में गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल ग्राम सोनवाही के आसपास, आने-जाने वाले मार्ग, चौक चौराहा के दुकानदारों से तथा प्रथम दृष्टया मृतिका महिला को एक आटो में सवार होकर अपने घर की ओर आने की सूचना प्राप्त होने पर आटो के हुलिया के आधार पर अम्बिकापुर, सूरजपुर, विश्रामपुर व स्थानीय स्तर पर सैकडो आटो चालको से पूछताछ किया गया कि मृतिका महिला के घटना दिनांक को उपस्थिति की जानकारी के संबंध में लिंक जोडते हुये तकनीकी एवं मौजूद साक्ष्यों के आधार पर गहन विवेचना करते हुए संदेही आटो चालक राहुल कुशवाहा पिता अनिल उम्र 30 वर्ष मूल निवासी ग्राम रजबांध सलका थाना उदयपुर जिला सरगुजा, वर्तमान पता ग्राम गणेशपुर, थाना जयनगर को चिन्हाकिंत कर उसे पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने जुर्म स्वीकार कर बताया कि दिनांक 25.10.2025 को अंबिकापुर से वापस आटो में आते समय मृतिका सुरमिला राजवाडे को बैठाकर लाना और रात करीब 10.30 बजे सोनवाही चौक में मृतिका के साथ गलत करने का प्रयास करने पर मृतिका द्वारा विरोध करते हुये उसकी करतुत को लोगो को बताने की धमकी देने पर गला दबाकर व मारपीट कर हत्या करना स्वीकार किया है। आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आरोपी का ऑटो जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर रूपेश कुंतल, चौकी प्रभारी लटोरी अरूण गुप्ता, सायबर सेल प्रभारी राकेश यादव, प्रधान आरक्षक रामनिवास तिवारी, आनंद सिंह, आरक्षक विकास मिश्रा, शोभनाथ कुशवाहा, अम्बिका मरावी, सुनील एक्का, संतोष जायसवाल, मनोज सिरदार, कुंदलाल राजवाडे, ललन सिंह, इन्द्रजीत सिंह व महिला आरक्षक मालती शोभा एक्का सक्रिय रहे है।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।