बुधवार, 2 अप्रैल 2025

सूरजपुर पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा कर 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

 

सूरजपुर। दिनांक 28.03.2025 को एसईसीएल भटगांव के सुरक्षा प्रहरी राजेश शुक्ला ने थाना भटगांव में सूचना दिया कि ग्राम कपसरा बंद खदान महान-1 के पोखरी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव कपड़ा से बंधा है। सूचना पर मर्ग कायम कर थाना भटगांव पुलिस मौके पर पहुंची और शव पंचनामा कर अज्ञात मृतिका की शिनाख्ती के लिए पूरे जिले के थानों को सूचना दिया।
              मामले की सूचना पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने अज्ञात मृतिका की शिनाख्ती जल्द कराने, परिस्थितिजन्य एवं भौतिक साक्ष्य संकलन करने के निर्देश दिए। इसी बीच अज्ञात मृतिका के पहचान थाना प्रतापपुर में दिनांक 25.03.2025 को कायम किए गए गुम इंसान संतोषी कश्यप उम्र 25 वर्ष निवासी सरगीगुड़ा थाना देवभोग जिला गरियाबंद, वर्तमान पता ग्राम खोरमा- प्रतापपुर के रूप में हुई। मृतिका के शार्ट पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर के द्वारा मृतिका के मृत्यु का कारण हत्यात्मक लेख किए जाने पर थाना भटगांव में धारा 103, 238, 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया।
              डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने हत्या के आरोपी की पतासाजी कर जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। थाना भटगांव पुलिस की विवेचना में पाया गया कि मृतिका का प्रेम विवाह वर्ष 2022 में राजेश चौधरी निवासी ग्राम केवरा के साथ हुआ था तत्पश्चात् डेढ वर्ष बाद इसका चचेरा भाई प्रमेन्द्र चौधरी के द्वारा अपने साथ गुपचुप तरीके से ग्राम खोरमा में किराये का मकान लेकर मृतिका को रखा था। दिनांक 25/03/2025 को मृतिका के गुमशुदगी के संबंध में गलत हुलिया बताकर वास्तविक बातों को छुपाकर थाना प्रतापपुर में गुम इंसान दर्ज कराया जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर प्रमेन्द्र चौधरी को पकड़ा।
                पूछताछ पर प्रमेन्द्र ने बताया कि वह संतोषी के चरित्र पर शंका के कारण उससे पीछा छुड़ाने के उद्धेश्य से दिनांक 22/03/2025 के रात्रि में उसके गले में कपड़े से बांधकर अपने किराये के मकान ग्राम खोरमा में हत्या कर दिया। हत्या करने के बाद अपने भाई राजू चौधरी को फोन कर बोला कि संतोषी बच्चे को छोड़कर कही चली गई है तब राजू अपने मॉ कलेश्वरी के साथ मोटर सायकल से पहुंचा, जहां संतोषी मृत पड़ी थी जिसे पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया। प्रमेन्द्र और राजू दोनों मिलकर शव को कंबल में लपेटकर तीनों प्रमेन्द्र के मोटर सायकल में पहले ग्राम केवरा गए जहां कलेश्वरी को बच्चे के साथ उतार दिए और शव छिपाने के लिए ग्राम कपसरा स्थित बंद महान 01 कोयला खदान के पोखरी पानी में डाल दिए और वापस आकर आस पड़ोस के लोगों को संतोषी कही चली गई है झूठी जानकारी दिया। आरोपियों के निशानदेही पर 2 मोटर सायकल और मोबाईल जप्त कर आरोपी (1) प्रमेन्द्र चौधरी पिता लालसाय चौधरी उम्र 22 वर्ष (2) राजू चौधरी पिता लाललाल उम्र 28 वर्ष (3) कलेश्वरी चौधरी पति लालसाय उम्र 43 वर्ष तीनों निवासी ग्राम केवरा, थाना प्रतापपुर को गिरफ्तार किया गया है।
             कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, डीएसपी रितेश चौधरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भटगांव सरफराज फिरदौसी, थाना प्रभारी प्रतापपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, एएसआई बजरंगी चौहान, कुसुमकांता लकड़ा, प्रधान आरक्षक विनोद परीड़ा, महिला प्रधान आरक्षक अरूणा बिसेन, आरक्षक राजेश तिवारी, अवधेश कुशवाहा, दिनेश ठाकुर, रजनीश पटेल, संतोष जायसवाल व राधेश्याम साहू सक्रिय रहे।

डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर ने जनरल परेड का किया निरीक्षण, जवानों से पूछी समस्याएं, किया निराकरण।

 

सूरजपुर। पुलिस लाईन तके शुक्रवार, 28 मार्च 2025 को जनरल परेड का निरीक्षण करने डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर पहुंचे। परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी के नेतृत्व में परेड टीम द्वारा सलामी दी गई, पश्चात डीआईजी/एसएसपी ने परेड का निरीक्षण किया। खराब टर्न आउट वाले अधिकारी-कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए चेतावनी दी और अच्छे टर्न आउट वाले अधिकारी-कर्मचारी को पुरस्कृत किया गया।
              डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने बताया कि पुलिस विभाग में परेड महत्वपूर्ण है। परेड अनुशासन की जड़ होती है। परेड में शामिल समस्त प्लाटूनों के ड्रिल का निरीक्षण कर उचित दिशा-निर्देश दिया गया है। जवानों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को जाना और निराकरण किया। अस्वस्थ कर्मचारियों को अपने स्वास्थ्य का देखभाल करने की समझाईश दी गई।

अंधे कत्ल का खुलासा कर थाना झिलमिली पुलिस ने 1 आरोपी को किया गिरफ्तार।

 

सूरजपुर। दिनांक 15.01.2025 को ग्राम पटियाडांड झिलमिली निवासी अलीराम देवांगन ने थाना झिलमिली में सूचना दिया कि बहन विमला अपने घर के बाहर डांड में मृत एवं संदिग्ध हाल में पड़ी हुई है जिसकी हत्या करने का संदेह व्यक्त किया। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मौके पर पहुंची और शव पंचनामा के बाद मृतिका का पीएम कराया गया, पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर के द्वारा मृतिका की मृत्यु का कारण हत्यात्मक लेख किए जाने पर अपराध क्रमांक 12/25 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
                डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने मामले की गंभीरता को देखते हेतु थाना प्रभारी को पूख्ता साक्ष्य संकलन करते हुए आरोपी की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
                थाना प्रभारी झिलमिली नसीमुद्दीन ने मामले को गंभीरतापूर्वक विवेचना कर पाए गए तथ्यों तथा लहरू का मृतिका से घटना दिनांक के पूर्व हुए विवाद के आधार पर संदेही लहरू बरगाह को दबिश देकर पकड़ा। पूछताछ पर उसने घटना को अंजाम देना स्वीकार कर बताया कि मृतिका का बेटा इसकी बड़ी बेटी को भगाकर ले गया है जिस बात को लेकर घटना दिनांक की पूर्व संध्या में मृतिका एवं उसके परिवार वालों के साथ विवाद हुआ था इसी बात से क्षुब्ध होकर घटना दिनांक को मृतिका के परिवार वालों से विवाद होने पर मृतिका के घर वालों के द्वारा इसके घर के बाहर हल्ला विवाद कर इसके घर के दरवाजों को बाहर से बंद कर दिया गया, दिनांक 14.01.2025 के रात्रि में गमछा से चेहरे को ढककर दीवार को फांद कर रात्रि में मृतिका के घर जाकर उसका मुंह, गला दबाकर हत्या कर दिया इस दौरान गमछा वहीं छूट गया, जिस दीवाल को फांद कर गया था उसे 15 इंच और उंचा कर जोड़ाई कर दिया ताकि किसी को शक उस पर न जाए। आरोपी के निशानदेही पर गमछा बरामद कर आरोपी लहरू बरगाह पिता स्व. सीठू उम्र 45 वर्ष ग्राम पटियाडांड, थाना झिलमिली को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी झिलमिली नसीमुद्दीन व उनकी टीम सक्रिय रही।

सूरजपुर पुलिस ने साइबर फ्राड म्यूल अकाउन्ट मामले में 1 और आरोपी को किया गिरफ्तार।

 

सूरजपुर। सूरजपुर पुलिस ने साइबर ठग म्यूल अकाउन्ट के नेटवर्क में शामिल 1 और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जो साइबर ठगों के लिए म्यूल बैंक अकाउंट, एमटीएम कार्ड उपलब्ध कराता था। आरोपी साइबर ठगों को मोबाइल सिम उपलब्ध कराने और 02 बैंक अकाउंट की पहचान भी की गई थी जिसमें 2 लाख रूपये से अधिक का ट्रांजेक्शन हुआ था। इस मामले में अपराध क्रमांक 150/25 धारा 413, 420, 120बी भादस. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था और पूर्व में आरोपी सौरभ साहू, अमन साहू, आनंद कुमार साहू, विशाल साहू, सूर्या सोनवानी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था।
             डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने ऑनलाईन सायबर फ्राड के मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण के अन्य आरोपी की जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए थे। थाना सूरजपुर पुलिस ने मामले की विवेचना के दौरान पूर्व में गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ एवं पाए गए तथ्यों के आधार पर आरोपी सूरज दिवान पिता सम्मे लाल दिवान उम्र 31 वर्ष निवासी धमनी थाना हसौद जिला सक्ति छत्तीसगढ़ वर्तमान पता एम.डी. नगर कोरबा थाना रामपुर जिला कोरबा को दबिश देकर पकड़ा। पूछताछ पर इसने बताया कि अपने अन्य सहयोगियो से उनका बैंक खाता, एटीएम कार्ड, मोबाईल सीम लेकर अपने सहयोगी सौरभ को बैंक खाता, एटीएम कार्ड, मोबाईल सीम देना बताया जिसके बदले में सौरभ और सूरज दिवान को लगभग 4-5 लाख रूपये दिया है उक्त पैसे से मोबाईल एवम् स्वीफ्ट कार को खरीदा है तथा कुछ पैसो को अपने व्यक्तिगत कार्यो मे खर्च कर देना बताया है। यह सौरभ के साथ मिलकर लोगो से प्राप्त किये गये बैंक खाता, एटीएम कार्ड, मोबाईल सीम को सायबर फा्रड गिरोह के सदस्यो को विभिन्न राज्यों में सायबर फा्रड करने वाले अपराधियो को देते जिसका सायबर अपराधियों के द्वारा लोगो को धोखा देकर उनके खातो से पैसा अन्तरण कर पैसों का दुर्विनियोग किए। आरोपी सूरज के द्वारा धोखाधड़ी के रकम से खरीदा गया मोबाईल फोन एवं स्वीफ्ट कार का रजिस्ट्रेशन कार्ड को जप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
          कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व सीएसपी एस.एस.पैंकरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे व एएसआई संजय सिंह व उनकी टीम सक्रिय रही।

विश्रामपुर में कॉम्बिंग गश्त के दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी एक साथ सड़कों पर उतरे। निगरानी व गुण्डे बदमाशों को अपराध न करने दी गई कड़ी हिदायत।

सूरजपुर। जिले के थाना विश्रामपुर क्षेत्र में शुक्रवार, 21 मार्च 2025 की रात्रि में ज्वाईंट पुलिस टीम के द्वारा काम्बिंग गश्त किया, इस गश्त में हर तरफ पुलिस के जवान ही दिख रहे थे। इस गश्त के दौरान जहां निगरानी और गुंडे बदमाशों के घर दस्तक दी गई, वहीं चौराहों पर चेकिंग की गई। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने अपराधों की रोकथाम, रात्रि गश्त को मजबूत करने, निगरानी व गुण्डा बदमाशों सहित संदिग्धों की चेकिंग और वारंटों की तामीली के लिए पुलिस लाईन, थाना-चौकी के पुलिस अधिकारी व जवानों को थाना विश्रामपुर क्षेत्र में कांबिंग गश्त करने के निर्देश दिए थे।
             थाना प्रभारी विश्रामपुर अलरिक लकड़ा के नेतृत्व में पुलिस के अधिकारी व जवान विश्रामपुर क्षेत्र के कुम्दा बस्ती, शिवनंदनपुर, सतपता, एसईसीएल, आरटीआई, माईनस, चोपड़ा कालोनी सहित सभी वार्ड में कांबिंग गश्त की गई। इस दौरान निगरानी-गुण्डे बदमाश, सूचीबद्ध गुंडे, पूर्व सजायाब व्यक्तियों को चेक किया गया जो अधिकतर घरों में मौजूद मिले जिन्हें अपराध न करने सहित संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त न रहने की कड़ी हिदायत दी गई। शहर के चौक-चौराहों पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चेकिंग अभियान चलाया गया हालाकि शराब के नशे में कोई नहीं मिला। कानून व्यवस्था को और भी प्रभावी बनाने के उद्देश्य से रात में कॉम्बिंग गश्त में 100 से अधिक संख्या में पुलिसबल शामिल रहा। डीआईजी व एसएसपी ने थाना स्तर पर नाइट कॉम्बिंग गश्त में पुलिस को कानूनी प्रक्रिया का पूर्ण रूप से पालन करने हेतु निर्देशित किया गया था। इस बात का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया था कि चेकिंग के दौरान किसी के साथ अभद्रता न हो, व्यवहार में पूरी शालीनता रखने हेतु भी निर्देशित किया था।

कांबिंग गश्त का उद्देश्य।
डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने कहा कि जनता की सुरक्षा, जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था की सुदृढ़ता बरकरार रखने और अपराधियों में भय उत्पन्न करने के उद्देश्य से यह कॉम्बिंग गश्त की गई। कॉम्बिंग गश्त में फरार अपराधियों की धरपकड़, स्थायी और गिरफ्तारी वारंटों की तामीली के प्रयास और निगरानी व गुंडे बदमाशों की चेकिंग सुनिश्चित की गई।

चोरी का कोयला सहित 3 गिरफ्तार, थाना झिलमिली पुलिस की कार्यवाही।

 

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए है जिसके बाद से ही लगातार पुलिस कड़ी कार्यवाही में लगी हुई है। इसी क्रम में दिनांक 20/03/2025 को थाना झिलमिली पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम दलौनी खुर्द में कुछ व्यक्ति कोयला चोरी कर ईट भट्ठा में खपाने मोटर सायकल में ले जा रहे है।
              पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए मोटर सायकल में चोरी का कोयला परिवहन करते कन्हैया सिंह उम्र 40 वर्ष, लालमन सिंह उम्र 32 वर्ष व मेहीलाल सिंह उम्र 20 वर्ष तीनों निवासी ग्राम लॉजित थाना ओड़गी को पकड़ा। मौके से 1.5 क्विंटल कोयला एवं 3 मोटर सायकल जप्त किया गया। कोयला चोरी का होने के पूर्ण अंदेशा पर धारा 35(1-5)/303(2) बीएनएसएस के तहत कार्यवाही कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी झिलमिली नसीमुद्दीन व उनकी टीम सक्रिय रही।

सूरजपुर पुलिस का साइबर फ्राड गिरोह पर कड़ा प्रहार, 2 म्यूल खातों से 2,04,981 रूपये का ट्रांजेक्शन, रकम लेकर ठग को खाता का देते थे एक्सेस, म्यूल एकाउन्ट गिरोह को बैंक खाता, एटीएम व सीम उपलब्ध कराने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार।

सूरजपुर पुलिस का साइबर फ्राड गिरोह पर कड़ा प्रहार, 2 म्यूल खातों से 2,04,981 रूपये का ट्रांजेक्शन, रकम लेकर ठग को खाता का देते थे एक्सेस, म्यूल एकाउन्ट गिरोह को बैंक खाता, एटीएम व सीम उपलब्ध कराने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार।

सूरजपुर। सूरजपुर पुलिस ने साइबर ठगों के नेटवर्क में शामिल 5 आरोपियों को पकड़ा है। ये आरोपी साइबर ठगों के लिए म्यूल बैंक अकाउंट, एमटीएम कार्ड उपलब्ध कराते थे। इसके साथ ही साइबर ठगों को मोबाइल सिम भी उपलब्ध कराते थे। इनके ऐसे 02 बैंक अकाउंट की पहचान की गई है, जिसमें 2 लाख रूपये से अधिक का ट्रांजेक्शन हुआ है। आरोपियों के म्यूल बैंक अकाउन्ट नंबरों एवं उनके मोबाईल नंबरों को सीज किया जा चुका है।
               भारतीय सायबर अपराध समन्वय केन्द्र (आई फोर सी) द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल (ज्वाईट साइबर क्राईम कार्डिनेशन टीम मैनेजमेंट इन्फारमेंशन सिस्टम) में स्थित विभिन्न बैंक शाखाओं में संचालित लेयर-1 पर कार्यवाही करने के संबंध में पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ से शिकायत प्राप्त हुआ जिसमें म्यूल अकाउंट खाता धारक आनंद कुमार साहू निवासी मदनेश्वरपुर थाना रामानुजनगर के बैंक ऑफ महाराष्ट्र व यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा सूरजपुर के एकाउंड शामील थे।
             डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने ऑनलाईन सायबर फ्राड के शिकायतों का गंभीरता से लेते हुए शिकायत की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो से कराया। जांच उपरान्त साइबर फ्राड से संबंधित शिकायत में यूनियन बैंक सूरजपुर का खाता आनंद कुमार साहू के नाम से होने पर उसके विरूद्ध थाना सूरजपुर में अपराध क्रमांक 150/25 धारा 413, 420, 120बी भादसं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
              विवेचना के दौरान थाना सूरजपुर पुलिस ने पाया कि म्यूल एकाउंट खाता धारक आनंद कुमार साहू के खाते में अलग अलग राज्य से संबंधित सायबर क्राईम में ठगी की गई रकम करीब 2,04,981/- रूपये का लेन-देन किया गया है। प्रकरण में म्यूल बैंक एकाउन्ट संग्रहण कर साइबर अपराध के गिरोह को बैंक एकाउन्ट, एटीएम एवं मोबाईल सीम उपलब्ध कराने वाले सौरभ साहू व अमन साहू तथा बैंक खाता देने वाले आनंद कुमार साहू, विशाल साहू व सूर्या सोनवानी को पकड़ा गया। पूछताछ पर सभी ने अपना जुर्म स्वीकार किया है। मामले में पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और आगे की कार्यवाही जारी है।

गिरफ्तार आरोपी:-
1. सौरभ साहू पिता राजेन्द्र प्रसाद साहू उम्र 29 वर्ष ग्राम सोनहत, हालमुकाम बी टाईप, मकान नंबर 53 विश्रामपुर
2. अमन साहू पिता राजकुमार साहू उम्र 19 वर्ष ग्राम कटकोना, थाना पटना, जिला कोरिया
3. आनंद कुमार साहू पिता कन्हैयालाल साहू उम्र 22 वर्ष ग्राम मदनेश्वरपुर थाना रामानुजनगर
4. विशाल कुमार साहू पिता पप्पू प्रसाद साहू उम्र 22 वर्ष ग्राम पम्पापुर, थाना सूरजपुर
5. सूर्या सोनवानी पिता ललन सोनवानी उम्र 19 ग्राम कटकोना, थाना पटना, जिला कोरिया

कार्यवाही में शामील पुलिस टीम:- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, सीएसपी एस.एस.पैंकरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, एएसआई संजय सिंह, प्रधान आरक्षक कृष्णकांत पाण्डेय, प्रदीप उपाध्यक्ष, आरक्षक रौशन सिंह, युवराज यादव, विनोद सारथी, रविराज पाण्डेय,  संत पैंकरा व कामेश्वर नेताम सक्रिय रहे।

अब जानिए क्या है म्यूल एकाउंट।
पुलिस ने बताया कि साइबर ठगी करने वाले ठगी से अर्जित गई रकम अपने बैंक खातों में जमा नहीं कराते, इसके लिए वे दूसरों के बैंक अकाउंट का उपयोग करते हैं। इसके एवज में खातेदार को कुछ रकम दी जाती है। बैंक अकाउंट, डिजिटल वॉलेट या अन्य वित्तीय माध्यमों का उपयोग साइबर अपराधी ठगी की रकम या अवैध धन को एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर करने में करते हैं। ठगी की रकम को खपाने के लिए उनको बैंक खाते या वॉलेट की जरूरत पड़ती है। इसके लिए म्यूल अकाउंट का इस्तेमाल करते है। किसी व्यक्ति को पैसा नौकरी, इनाम या निवेश का लालच देकर अपने जाल में फंसाते हैं।

डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने ली जनरल परेड की सलामी, कहा सभी अच्छा काम करेंगे तो पुलिसिंग होगी मजबूत।

सूरजपुर। शुक्रवार, 21 मार्च 2025 को डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने पुलिस लाईन में जनरल परेड की सलामी ली। उन्होंने सर्वप्रथम पुलिस लाईन में आयोजित परेड़ का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारी व जवानों के वेश-भूषा का जायजा लिया। राजपत्रित अधिकारियों से परेड़ के कमाण्ड दिलवाए। निरीक्षण के दौरान जवानों के वेशभूषा को देखा और अच्छे वेशभूषा पर जवानों को पुरस्कृत किया। शासकीय वाहनों का जायजा लिया और आरक्षक चालकों को मेंटनेंश डे पर वाहनों में जरूरी मरम्मत कराने तथा रक्षित निरीक्षक को वाहन चालकों का आई टेस्ट कराने के निर्देश दिए। उन्होंने शासकीय वाहनों के फस्ट एड किट को देखा और गुणवत्ता युक्त दवाओं को रखने के निर्देश दिए ताकि आपात स्थित में वह काम आए। परेड़ के दौरान एक महिला आरक्षक को उत्कृष्ट कमाण्ड देकर परेड कराने पर उसे नगद पुरस्कार दिया।
           परेड़ के उपरान्त डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों के समस्याओं को जाना और उन समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु दिशा निर्देश भी दिया। इस दौरान उन्होंने जवानों को कहा कि आप में काम करने की क्षमता बहुत है दृढ़ इच्छा शक्ति और लगन के साथ कार्य करें आपको सफलता जरूर मिलेगी, जब हम सभी अच्छा काम करेंगे तो पुलिसिंग मजबूत होगा, अच्छे कार्यो से हममें ज्ञान के साथ ही आत्मविश्वास भी बढ़ता है। उन्होंने प्रभारियों को कहा कि थाना के कार्यो को नियमित चेक करें इससे कार्य और बेहतर होती है।
                 उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कहा कि आधुनिकता के साथ अपडेट रहकर उसके अनुरूप सजग रहकर कार्य करें, थाना-चौकी में नियमित परेड कराए इससे अनुशासन बना रहता है साथ ही अधिकारी व जवान फिट रहते है, जनता की सेवा करने का सबसे अच्छा जरिया पुलिस की नौकरी है, बिना समस्या के कोई व्यक्ति थाना नहीं आता, गंभीरतापूर्वक उसकी पीड़ा को समझते हुए तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें, अच्छी वेशभूषा धारण कर ड्यूटी करें, आपराधिक मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि फरार आरोपी पुलिस की नजर से बचने नहीं चाहिए। थाने में पहुंचने वाले फरियादियों से बेहतर व्यवहार करने की कड़ी हिदायत दी। उन्होंने कहा कि थाना-चौकी के कार्यो का प्रतिदिन आंकलन करें कि सभी कार्य समय पर हो रहे है अथवा नहीं, जहां कमजोर स्थिति दिखाई दे वहां कसावट लाते हुए कार्य को शत्-प्रतिशत पूरा कराए। बिना नंबर व बिना लाइसेंस सहित परिवहन व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने निर्देशित किया। इस दौरान एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी, एसडीओपी प्रतापपुर सौरई उईके, रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी, जिले के थाना-चौकी प्रभारी सहित विभिन्न थाना-चौकी व रक्षित केन्द्र के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

थाना रामानुजनगर पुलिस ने वर्षो से फरार 2 स्थाई वारंटी पकड़े।

 

सूरजपुर। अपराधों की रोकथाम के लिए डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने पूर्व में थाना-चौकी प्रभारियों की बैठक में कड़े शब्दों में निर्देशित किया कि स्थाई वारंट तामीली में लापरवाही नहीं होनी चाहिए, वारंटी वर्तमान में कहां उसकी जानकारी निकाले, अब तक स्थाई वारंट की तामीली क्यों नहीं की गई उसकी अद्यतन स्थिति से बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि तामीली में लापरवाही बरतने वाले प्रभारी के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। स्थाई वारंट तामीली के लिए थाना-चौकी प्रभारी स्वयं भी जाए, पुलिस अधिकारी व जवानों को तामीली के लिए भेजने से पहले उन्हें ब्रीफ करें और उन्हें हिदायत दें कि अपने पूर्ण अनुभव का इस्तेमाल करते हुए वारंट को तामील करें।
              निर्देश के परिपालन में थाना रामानुजनगर पुलिस ने वर्षो से फरार चल रहे गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी व मारपीट की धाराओं में फरार स्थाई वारंटी हरिचरन अगरिया निवासी ग्राम परशुरामपुर एवं बलराम यादव ग्राम मदनेश्वरपुर को दबिश देकर पकड़ा है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों वारंटियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।

सूरजपुर पुलिस ने 8 वर्षो से फरार बसोर गैंग के 1 कुख्यात आरोपी को मध्यप्रदेश से पकड़ा।

 

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने पुराने लंबित प्रकरण एवं धारा 173(8) के मामलों की समीक्षा कर फरार आरोपियों की धरपकड़ करने के कड़े निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए है। निर्देश के परिपालन में थाना चांदनी पुलिस के द्वारा 8 वर्षो से फरार बसोर गैंग के एक कुख्यात आरोपी को मध्यप्रदेश में दबिश देकर पकड़ा है।
                दिनांक 13.09.2018 के रात्रि में अज्ञात चोरों के द्वारा ग्राम बिहारपुर निवासी राजेन्द्र सिंह के मकान का दरवाजा तोड़कर घर में घुसकर सोना चांदी के जेवर व नगदी रकम 60 हजार रूपये की चोरी कर लिया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 51/2018 धारा 457, 380, 34 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था और मामले की विवेचना के दौरान पूर्व में बसोर गैंग के 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया गया था वहीं मामले में 1 आरोपी पिंटू बसोर फरार था जिसकी पतासाजी थाना चांदनी पुलिस व साईबर सेल के द्वारा की जा रही थी।
          इसी बीच जानकारी मिली कि फरार आरोपी सिंगरौली मध्यप्रदेश में है जिसके बाद डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने फरार आरोपी को पकड़ने थाना चांदनी की पुलिस टीम गठित कर दिगर राज्य मध्यप्रदेश के लिए रवाना किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में पुलिस टीम के द्वारा थाना बरगवां जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश आरोपी के सकुनत पहुंची जहां उसके परिजनों के द्वारा पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया गया किन्तु पुलिस टीम ने सूझबूझ का परिचय देते हुए 8 वर्षो से फरार कुख्यात बसोर गैंग के आरोपी पिंटू बसोर उर्फ रामदुलारे पिता किरथ बसोर उम्र 27 वर्ष को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ पर उसने अपराध कबूल किया जिसे विधिवत् गिरफ्तार किया गया।
               पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी काफी शातीर और कुख्यात है उसके विरूद्ध कोतवाली बैढ़न जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश में हथियार के साथ डकैती की तैयारी करने की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध है साथ ही स्थाई वारंटी भी है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी चांदनी रूपेश कुंतल, एएसआई सुप्रियन टोप्पो, प्रधान आरक्षक इसित बेहरा, मनोज वर्मा, आरक्षक कुलदीप तिग्गा, मोतीलाल सक्रिय रहे।

सूरजपुर पुलिस कर रही सख्ती से कोटपा एक्ट की कार्यवाही, स्कूलों के आस-पास गुटखा व तम्बाकू बेचने वालों पर पुलिस का शिकंजा, 1967 दुकानदारों पर हुई कार्यवाही।

 

सूरजपुर। जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान ‘‘नवजीवन’’ के अंतर्गत, पुलिस ने स्कूलों के आस-पास गुटखा और तम्बाकू बेचने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने थाना-चौकी प्रभारियों को स्कूल-कालेज के आसपास, सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू बेचने और धूम्रपान करने तथा 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को गुटखा और तम्बाकू बेचने वाले व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे।
          इसी क्रम में जिले के थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा व्यापक अभियान चलाया। वर्ष 2024 में अभियान के दौरान पुलिस ने स्कूलों के नजदीक गुटखा और तम्बाकू बेचने वाले 1967 दुकानदारों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की। सभी दुकानदारों पर कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही कर 3 लाख 64 हजार 7 सौ 50 रूपये की फाईन की गई।
         यह अभियान बच्चों और युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से बचाने के उद्देश्य से चलाया गया। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार के अभियान जारी रहेंगे और जो लोग कानून का उल्लंघन करेंगे, उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।