बुधवार, 22 जनवरी 2025

डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने दिए निर्देश। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए पुलिस अधिकारी व जवानों को सौंपे गए दायित्वों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करने दिए निर्देश। अंतरजिला व अंतर्राज्जीय सीमा पर कड़ी चौकसी के निर्देश।

 

सूरजपुर। सोमवार, 20 जनवरी 2025 को डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को निर्भीक एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने, सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने थाना-चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के कार्यक्रमों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। उन्होंने इसका कड़ाई से पालन करने कहा। उन्होंने आयोग के दिशा-निर्देशानुसार स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए सभी पुलिस अधिकारी-कर्मचारी को सौंपे गए दायित्वों को जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए।
             डीआईजी व एसएसपी श्री ठाकुर ने कहा कि सभी थाना-चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केन्द्र का भ्रमण करें। आपराधिक किस्म के व्यक्तियों के विरूद्व जिला बदर की कार्यवाही, निगरानी व गुण्डा हिस्ट्रीशीट खोलने हेतु रिकार्ड छांटकर भेजने के निर्देश दिए। चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए बाउण्ड ओव्हर की कार्यवाही सुनिश्चित कराने, सूरजपुर जिला अंतरजिला व अंतर्राज्यीय सीमा से लगा हुआ है। जहां से अवैध गतिविधियां की संभावना को देखते हुए यहां 24 घंटे कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। इस दौरान डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी, डीएसपी अजाक पी.डी.कुजूर सहित जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारी मौजूद रहे।

पुलिस फाइटर ने जीता टीटीएल क्रिकेट प्रतियोगिता, डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने दी जीत की बधाई।


सूरजपुर। विश्रामपुर में आयोजित टीटीएल टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाईनल मैच में शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज करने वाली विजेता पुलिस फाइटर की टीम को डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने जीत की बधाई दी तथा पूरी टीम को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला पुलिस फाइटर व एकेडमिक ईगल के मध्य खेला गया, जिसमें पुलिस फाईटर की टीम ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर फाईन मैच को 13 रनों से अपने नाम किया।
            सोमवार, 20 जनवरी 2025 को विजेता टीम जिला पुलिस कार्यालय पहुंची जहां डीआईजी व एससपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने टीम की हौसला अफजाई करते हुये जीत की बधाई दी और कहा कि खेलकूद व व्यायाम हमारे शारीरिक तथा मानसिक विकास के लिये जरुरी है। व्यस्त दिनचर्या मंे खेलकूद मानसिक स्ट्रेस के दूर करता है तथा शारीरिक स्वास्थ्य को लाभ देता है। इस प्रकार के प्रतियोगिताओं से विभिन्न विभागों का आपस में उचित तालमेल व समन्वय भी बना रहता है।
          इस दौरान टीम हेड राजेश जोशी, टीम ऑनर फर्दीनंद कुजूर, टीम मेन्टोर विजय राजवाड़े, मैच के कप्तान अविनाश सिंह, उप कप्तान अरविन्द बबलू, खिलाड़ी मनी प्रसाद राजवाड़े, अशोक गिरी, सैजी सिंह, बंटी, चंदरसाय राजवाड़े (मैन ऑफ द मैच), अमन किण्डो (बेस्ट बैटसमैन), योगेश्वर सिंह, राणा, राजेन्द्र प्रताप राजवाड़े, चंदू सिंह, सरोज राजवाड़े, अमन सिंह, संदीप, विक्रांत तिवारी मौजूद रहे।

कोयला चोरों पर पुलिस की कार्यवाही, कोयला बोरी में भरकर मोटर सायकल से परिवहन करते पकड़ाए।

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिले की पुलिस अवैध कार्यो के विरूद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही कर रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 19.01.2025 के रात्रि में थाना रामानुजनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम साल्ही की ओर से काफी मात्रा में मोटर सायकल चालक के द्वारा अवैध रूप से कोयला परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर थाना रामानुजनगर की पुलिस टीम ने ग्राम साल्ही चौक में घेराबंदी कर 1. सब्बीर पिता मो. सफीज उम्र 24 वर्ष ग्राम नारायणपुर 2. मोहित प्रजापति पिता राजेन्द्र प्रसाद उम्र 25 वर्ष ग्राम नारायणपुर 3. हिफाजल पिता मो. हफीज उम्र 28 वर्ष ग्राम नारायणपुर 4. जलसाय पिता स्व. धरमसाय उम्र 30 वर्ष ग्राम पतरापाली 5. बाबुलाल पिता बलवंत सिंह उम्र 30 वर्ष ग्राम पतरापाली 6. देवशंकर पिता स्व. जगन राम उम्र 32 वर्ष ग्राम पतरापाली 7. बोधन सिंह पिता मदन साय उम्र 35 वर्ष ग्राम पतरापाली को मोटर सायकल में बोरी में कोयला भरकर परिवहन करते पकड़ा जो कोयला चोरी का होने के पूर्ण अंदेशा पर धारा 35(1-4)/303(2) बीएनएसएस के तहत कार्यवाही कर 14 बोरी कोयला एवं परिवहन में प्रयुक्त 7 नग मोटर सायकल जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर राजेन्द्र साहू व उनकी टीम सक्रिय रही।

डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने ली क्राइम मीटिंग, थाना-चौकी के कार्यो का परफॉमेंश जाना, लंबित मामलों के निकाल में तेजी लाने दिए निर्देश।

 

सूरजपुर। सोमवार, 20 जनवरी को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर द्वारा जिले के पुलिस अधिकारियों का क्राईम मीटिंग लिया, जिसमें थाना-चौकी के कार्यो, अपराध निकाल, प्रतिबंधात्मक व लघु अधिनियम व ऑपरेशन मुस्कान की समीक्षा कर परफारमेंश को जाना और लंबित अपराधों एवं शिकायत के निराकरण का ब्यौरा लेते हेतु निराकरण में और तेजी लाने, आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों में पुलिस का खौफ बनाए रखने सख्ती के साथ तत्परतापूर्वक कार्यवाही करने, थाना क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु सूचना तंत्र मजबूत और पुख्ता करने के निर्देश दिए।
         डीआईजी व एसएसपी  सूरजपुर ने टासकिंग पुलिसिंग पर जोर देते हुए प्रभारियों को कहा कि अपराध, शिकायत, सहित अन्य कार्यवाहियों को पूर्ण करने की समय सीमा खुद बनाए और उसे मजबूती के साथ पूरा करें इससे कार्यो में तेजी आयेगी और निकाल का प्रतिशत भी बढ़ेगा, सामाजिक बुराईयों, नशे व अवैध कारोबार पर सख्ती से पूर्णतः अंकुश लगाई जाए, दुघर्टना को पूरी तरीके से रोक पाना संभव नहीं है किन्तु एक्सीडेंट रोकने की दिशा में कार्यवाही एवं जागरूकता से कमी लाई जा सकती है इसके लिए बेहतर कार्य करें, शराब पीकर और ओव्हर स्पीडिंग कर यातायात नियमों की अनेदखी पर सख्ती से कार्यवाही करने, थाना प्रभारी खुद नागरिकों की समस्या शिकायत को सुने और निराकरण करें। जमीन संबंधी मामले की शिकायत पर फौरन कार्यवाही के साथ ही बाउन्ड ओव्हर की कार्यवाही कराने, स्थाई वारंट की तामीली में विशेष रूचि लेने के निर्देश दिए। उन्होंने आदतन अपराधियों का निगरानी व गुण्डा बदमाश हिस्ट्रीशीट खोलने, अपराधों की रोकथाम के लिए सतत पेट्रोलिंग व प्रभावी रात्रि गश्त करने एवं अधिक से अधिक लघु व प्रतिबंधात्मक अधिनियम के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी, डीएसपी अजाक पी.डी.कुजूर सहित जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारी मौजूद रहे।

यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षित रहें, हमेशा बाईक चलाने पर हेलमेट पहने, फिल्म की तरह जीवन में नहीं होता रि-टेक-डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर। नुक्कड़ नाटक के जरिए छात्रों ने दिया नशे से दूर रहने का जबरदस्त संदेश।

 

सूरजपुर। नशे की लत सिर्फ नशा करने वाले को ही नहीं बल्कि उसके पूरे परिवार को परेशानी में डालती है। इसीलिए युवा नशाखोरी से दूर रहें और अच्छी शिक्षा हासिल कर उज्जलव भविष्य का निर्माण करें। यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित रहे, सुरक्षा के लिए हमें जागरूक रहना होगा, फिल्मों की तरह जीवन में रि-टेक नहीं होता कि सड़क दुर्घटना होने के बाद हम पुराने समय में जाकर हेलमेट, सीट बेल्ट लगा ले, जीवन अनमोन है इसकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है उक्त बाते शनिवार, 18 जनवरी 2025 को डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने डीएव्ही पब्लिक स्कूल भटगांव में आयोजित नशा मुक्ति व यातायात जागरूकता कार्यक्रम में छात्रों को कही।
           इस अवसर पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने पुलिस के द्वारा नशे के विरुद्ध एक्शन के बारे में बताया एवं नशे की समस्या को लेकर कहा कि पुलिस को समय पर स्टीक सूचना दें, जिससे कि नशा तस्करी करने वालों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जा सके। उन्होंने उपस्थित सभी को नशे के विरुद्ध आगे आने की अपील की व नशा न करने, न करने देने व नशे की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव प्रयास करने का प्रण दिलाया। उन्होंने कहा कि सभ्य समाज के निर्माण के लिए जरूरी है कि अपनी इस पीढ़ी को नशे रूपी दानव से बचाएं।
          उन्होंने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक कर कहा हम सभी को सुरक्षित जीवन के लिए यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। बाइक पर हेलमेट पहनना अनिवार्य है। नशा कर गाड़ी न चलाने, बिना नंबर प्लेट की गाड़ी चलाने पर चालान किया जा सकता है। दुर्घटना के वक्त कार सवार व्यक्ति यदि सीट बेल्ट लगाया है तो उसकी सुरक्षा किस प्रकार होगी उसके बारे में बताया। सड़क दुर्घटना होने के बाद व्यक्ति यही सोचता है कि काश यातायात नियमों का पालन कर हेलमेट लगाकर चलते तो गंभीर हादसा नहीं होता। फिल्मों की तरह जीवन में रि-टेक नहीं होता, दुर्घटना होने के बाद हम पुराने वक्त पर नहीं जा सकते इसलिए हमें सदैव यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। इस अवसर पर महाप्रबंधक एसईसीएल भटगांव दिलीप एम बोबडे ने भी नशे से बचाव व यातायात नियमों के पालन हेतु महत्वपूर्ण जानकारी दी।

नुक्कड़ नाटक के जरिए छात्रों ने दिया नशे से दूर रहने का जबरदस्त संदेश।
           डीएव्ही स्कूल के छात्रों के द्वारा नुक्कड़ नाटक के जरिए युवाओं में बढ़ती नशे की लत को दूर करने के लिए जागरूक किया गया। नाटक में बताया गया कि युवा किस तरह से नशे की लत में फंसकर अपना जीवन नष्ट कर रहे हैं। अगर परिवार का कोई व्यक्ति नशा करता है तो परिवार के अन्य सदस्यों की क्या हालत होती है। इस दर्द को नाटक में बताया और नशे से दूरी बनाकर समाज की मुख्य धारा से जुड़ने की प्रेरणा दी। इस दौरान एसडीओपी प्रतापपुर नंदिनी ठाकुर, थाना प्रभारी भटगांव सरफराज फिरदौसी, डीएव्ही स्कूल भटगांव के प्राचार्य, शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

सूरजपुर में सड़क सुरक्षा अभियान। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने जरूरतमंद लोगों को किया हेलमेट वितरित, हेलमेट धारण करने व सीट बेल्ट लगाने वालों को फूल देकर किया सम्मानित।

 


सूरजपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत सूरजपुर पुलिस ने यातायात नियमों के पालन को बढ़ावा देने निःशुल्क हेलमेट वितरण किया। विदित हो कि शनिवार, 18 जनवरी 2025 को ग्राम खड़गवां में डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के द्वारा सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने एवं लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूकता को लेकर जरूरतमंद लोगों को हेलमेट वितरित किया और हेलमेट लगाकर बाईक चलाने एवं सीट बेल्ट लगाने वालों को फूल देकर सम्मानित किया। एसईसीएल प्रबंधन के सहयोग से चालकों को हेलमेट वितरित किए गए।
           हेलमेट वितरण कार्यक्रम के दौरान डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के महत्व और सड़क पर सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि हेलमेट केवल यातायात नियमों का पालन करने के लिए नहीं, बल्कि जीवन बचाने के लिए एक आवश्यक साधन है। आज हेलमेट वितरित किए जाने का मकसद सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक कर हेलमेट का उपयोग करने हेतु प्रोत्साहित करना है। इस पहल का उद्देश्य न केवल नियम तोड़ने वालों को सजा देना, बल्कि उन्हें सड़क पर सुरक्षित रहने की प्रेरणा देना भी है। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत सूरजपुऱ पुलिस द्वारा जागरूकता और सुरक्षा बढ़ाने के लिए आगे भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे।

हेलमेट पहनने वालों को फूल देकर किया गया सम्मानित।
           सड़क पर सुरक्षित आवागमन के प्रति लोगों को जागरूक कर प्रोत्साहित करने की कवायद भी लगातार जारी है। इसी क्रम में डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने हेलमेट पहनकर बाईक चलाने व सीट बेल्ट का उपयोग करने वाले वाहन चालकों को फूल देकर सम्मानित किया और उन्हें यातायात नियमों के प्रति औरों को भी जागरूक करने की बात कही। इस अवसर पर महाप्रबंधक एसईसीएल भटगांव दिलीप एम बोबडे ने भी यातायात सुरक्षा से जुड़े अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान उप क्षेत्रीय प्रबंधक गिरीश राय, खान प्रबंधक बेचन सिंह, एसडीओपी प्रतापपुर नंदिनी ठाकुर, चौकी प्रभारी खड़गवां योगेन्द्र जायसवाल, क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण सहित गणमान्य नागरिकगण मौजूद रहे।

एसबीआई और सूरजपुर पुलिस ने किया साइबर जागरूकता कार्यक्रम। नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को किया अवेयर, डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने बताया फ्रॉड से कैसे बचे।

 

सूरजपुर। साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक और सूरजपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम शुक्रवार, 17 जनवरी 2025 को संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया। यहां नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। इस दौरान डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने भी साइबर जागरूकता पर अपनी बात रखी। कार्यक्रम में आए कलाकार रथ के साथ नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करते हुए बढ़े मनमोहक रूप से साईबर धोखाधड़ी के प्रति लोगों को जागरूक लोगों को साइबर फ्रॉड के प्रति सजग किया।

साइबर क्राइम पर किया जागरूक।
         डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने कहा कि, साइबर फ्रॉड से बचाव के लिए सूरजपुर पुलिस लगातार विभिन्न माध्यमों से जिलेवासियों को जागरूक करने में लगी हुई है। इस कैम्पेंन का मुख्य उद्देश्य लोगों को साइबर फ्रॉड से बचाना है। साइबर ठग तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर लोगों को अपने झांसे में लेकर साइबर फ्रॉड करते हैं। लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से साइबर क्राइम कैसे होता है उसके बारे में जानकारी दी गई, साथ ही बचाओ के उपाय भी बताए। उन्होंने कहा कि पुलिस और बैंकों के साथ मिलकर साइबर फ्रॉड रोकने और इन्वेस्टिगेशन करने में आसानी होगी। इसलिए इसके प्रति लोगों को जागरूक करने यह आयोजन किया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, एसबीआई सूरजपुर के शाखा प्रबंधक पियुस विजयवर्गीय व कलेक्ट्रेट ब्रांच के शाखा प्रबंधक चांदनी सिंह, पुलिस व प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी व ग्रामीणजन मौजूद रहे।

सूरजपुर पुलिस ने हेलमेट पहनकर बाईक चलाने व कार में सीट बेल्ट लगाने वालों को गुलाब फूल देकर किया सम्मानित, सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति नागरिकों किया जा रहा जागरूक।

 

सूरजपुर। जिले में 36वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 मनाया जा रहा है। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने सड़क पर सुरक्षित आवागमन के प्रति लोगों को जागरूक करने, हेलमेट पहनकर बाईक चलाने वालों को फूल देकर सम्मानित करने तथा यातायात नियमों के पालन को लेकर नागरिकों में जागरूकता बढ़े इसके आयोजन करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए है।
            गुरूवार, 16 जनवरी को थाना रामानुजनगर पुलिस के द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, यातायात नियमों के पालन को बढ़ावा देना और लोगों को सुरक्षित यातायात के लिए प्रेरित किया गया, साथ ही जो वाहन चालक हेलमेट पहनकर बाईक चलाते पाए गए उन्हें गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी रामानुजनगर के द्वारा नागरिकों को यातायात नियमों का पालन न करने से होने वाले जान-माल की हानि पर प्रकाश डालते हुए सुरक्षित वाहन चालान की महत्ता बताई गई। सूरजपुर पुलिस द्वारा अपील की गई है कि हमेशा यातायात नियमों का पालन करें, वाहन के सभी दस्तावेज दुरुस्त रखें, बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट के वाहन न चलाएं, नशे की स्थिति में वाहन चलाने से बचे, ओव्हर स्पीडिंग न करें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने और नाबालिग बच्चों को वाहन न देने की अपील की गई।

सूरजपुर पुलिस व परिवहन विभाग के द्वारा की गई स्कूली बसों चेकिंग।

 

सूरजपुर। स्कूली छात्र छात्राओं के सुरक्षित आवागमन को ध्यान में रखते हुए *उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने स्कूली बसों की सुरक्षा इंतजाम को पुख्ता करने के निर्देश दिए है। बुधवार, 15 जनवरी 2025 को स्कूली छात्र छात्राओं के सुरक्षित लेकर यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से स्कूल बस का जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूलों के बच्चों को परिवहन करने वाले 16 बसों का जांच किया गया है। जांच शिविर के दौरान सर्व प्रथम वाहनों का रजिस्ट्रेशन चेक किया गया तत्पश्चात स्कूल बसों के दस्तावेजो की जांच की गई। जांच के दौरान वाहन का रजिस्टेशन, परमिट, फिटनेश, बीमा, पीयूसी, रोड टैक्स, वाहन चालक का लायसेंस चेक किया गया।
           शिविर में स्कूली बसों का मैकनिकल फिटनेश जांच किया गया जिसके अंतर्गत हेड लाईट, ब्रेक लाईट, पार्किग लाईट, इन्डिकेटर लाईट, बैक लाईट, मीटर, स्टेरिंग की स्थिति, टायर की स्थिति, क्लच, ऐक्सीलेटर, सीट की स्थिति, हॉर्न की स्थिति, वॉयपर एवं वाहन में आगे पीछे रिफ्लेक्टर लगा है कि नहीं चेक किया गया। चेंकिग के क्रम में सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप जैसे वाहन में जीपीएस, सीसीटीवी कैमरा, स्पीड गर्वनर, प्रेर्शर हार्न, आपातकालीन खिडकी, स्कूल का नाम, टेलीफोन नंबर, चालक का मोबाईल नंबर, फर्स्ट ऐड बॉक्स, अग्नि शमन यंत्र, स्कूल बस के आगे पीछे स्कूल बस लिखा है की नहीं चेक किया गया। इस दौरान यातायात पुलिस के द्वारा स्कूल बस के चालकों को यातायात संकेत, यातायात सिग्नल के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए वाहन चालन के दौरान लापरवाही न करने, कंडक्टर के द्वारा दरवाजे पर खड़ा ना रहने, स्कूल बच्चे को सुरक्षित उतारने चढ़ाने, नियंत्रित गति में सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने एवं किसी भी प्रकार का नशीली पदार्थ का सेवन ना करने हेतु समझाइश दिया गया। इस दौरान आरटीओ निरीक्षक मोहम्मद आबिद खान, एएसआई बृजकिशोर पाण्डेय व उनकी टीम सक्रिय रहे।
ड्राईवरों के ऑखों की गई जांच। स्कूली बस चेकिंग के दौरान उपस्थित 16 स्कूली वाहन चालकों के आंखों की जांच नेत्र चिकित्सक डॉ. विजय राजवाड़े के द्वारा किया गया। कुछ चालकों के पास-दूर देखने की समस्या पर चश्मा लगाने की समझाईश देते हुए दवाई उपलब्ध कराया गया।

सूरजपुर पुलिस का ‘‘नवजीवन‘‘ अभियान। नशे के विरूद्ध आमजनों व वाहन चालकों को किया गया जागरूकता, यातायात नियमों का पालन करने दी गई समझाईश।

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने ‘‘नवजीवन‘‘ अभियान के तहत आमजनों को नशे के विरूद्ध जागरूक करने एवं नशीले पदार्थो से होने वाले दुष्प्रभावों से अवगत कराने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए है। इसी परिप्रेक्ष्य में सोमवार, 13 जनवरी को चौकी प्रभारी लटोरी विराट विशी के द्वारा अम्बिकापुर-बनारस मार्ग के ग्राम लटोरी में अभियान नवजीवन के तहत ग्रामीणों एवं छत्तीसगढ़ ड्राईवर महासंगठन के सदस्यों की उपस्थिति में वाहन चालकों को नशा कर वाहन न चलाने, नशा व्यक्ति के सामाजिक, आर्थिक व शारीरिक विकास को किस प्रकार बाधित करता है उसकी जानकारी दी। चौकी प्रभारी ने ग्रामीणों व वाहन चालकों को कहा कि नशा कर ड्राईविंग करने वाला व्यक्ति अपनी सुध-बुध खो देता है ऐसी स्थिति में सड़क दुर्घटना की संभावना प्रबल रहती है, नशा कर वाहन न चलाने की समझाईश दी और नशा कर गाड़ी चलाते पकड़े जाने पर गाड़ी की जप्ती और सख्त कार्यवाही करने की जानकारी देकर नशा मुक्त समाज के लिए संकल्पित किया।
             इस दौरान चौकी प्रभारी ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करें ताकि दुर्घटना से बचा जा सके, बाईक चलाते समय हेलमेट का उपयोग अवश्य करने, हेलमेट का उपयोग नहीं करने से दुर्घटना के समय सिर में चोट लगने से व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है इससे बचाव के लिए हेलमेट धारण किया जाना आवश्यक है क्योंकि हमारी सुरक्षा से पूरे परिवार की सुरक्षा भी जुड़ी होती है। कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाने और ओव्हर स्पीडिंग न करने की समझाईश दी। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार तुरंत निकटतम अस्पताल ले जाने के लिए प्रोत्साहित किया। 


चौकी खड़गवां पुलिस ने हत्या के मामले में 23 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

 

सूरजपुर। दिनांक 10.01.2025 को ग्राम सुन्दरगंज चौकी लटोरी निवासी संजय एक्का ने चौकी खड़गवां में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 10.01.2025 को इसका मौसेरा भाई संतोष टोप्पो के कहने पर उनके पट्टे के जमीन को जोताई करने संतोष के पिता माघेराम टोप्पो, मॉ बसंती टोप्पो, भाई नरेश टोप्पो, सुरेश टोप्पो व मजदूरों के साथ ट्रेक्टर लेकर ग्राम केरता डुबकापारा खेत में जाकर खेत जोताई कर रहे थे, दोपहर 12 बजे गांव के राजकुमार, मंधारी राम, बिहारी, रोवन, बाबुलाल, सियाराम व अन्य लोगों के द्वारा एक राय होकर लाठी, डंडा, टांगी, फावड़ा लेकर खेत में आए तथा हमारे जमीन को क्यों जोताई कर रहे हो कहकर विवाद करते हुए टांगी, फावड़ा, लाठी-डंडा से जानलेवा हमला कर माघेराम, बसंती, नरेश व सुरेश को मारपीट किए। मारपीट में नरेश टोप्पो, बसंती टोप्पो की मृत्यु हो गई। गंभीर रूप से घायल माघेराम टोप्पो को उपचार हेतु अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। सुरेश घायल है जिसका उपचार अम्बिकापुर अस्पताल में चल रहा है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 11/2025 धारा 61(2), 115(2), 190, 191(3), (103) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
          मामले की सूचना पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने मामले की गंभीरतापूर्वक विवेचना करते हुए आरोपियों को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी प्रतापपुर नंदिनी ठाकुर के मार्गदर्शन में चौकी खडगवां व थाना प्रतापपुर की संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा दबिश देकर 23 आरोपियों को पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपियों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। घटना में प्रयुक्त टांगी, फावड़ा, लाठी-डंडा जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है और आगे की विवेचना जारी है।
गिरफ्तार आरोपी:- 1. राजकुमार पिता स्व. फगना राम उम्र 62 वर्ष 2. मंधारी राम पिता स्व. फगना राम उम्र 60 वर्ष 3. रामधनी पिता नानसाय उम्र 48 वर्ष 4. बिहारी पिता नानसाय उम्र 60 वर्ष 5. रोवन पिता नानसाय उम्र 50 वर्ष 6. सियाराम पिता नानसाय उम्र 58 वर्ष 7. धरमसाय पिता स्व. फगना उम्र 70 वर्ष 8. अनुकलाल पिता चुखूल उम्र 45 वर्ष 9. उजेन्द्र उर्फ उजर पिता राजकुमार उम्र 35 वर्ष 10. बिरेन्द्र टोप्पो पिता धरमसाय उम्र 29 वर्ष 11. प्रदीप टोप्पो पिता सियाराम टोप्पो उम्र 30 वर्ष 12. नरेन्द्र टोप्पो पिता मंधारी उम्र 30 वर्ष 13. सम्मू पिता बाबुलाल उम्र 37 वर्ष 14. महाजन टोप्पो पिता मटुकधारी उम्र 26 वर्ष 15. दिवालसाय टोप्पो पिता रोवन उम्र 26 वर्ष 16. कमलेश टोप्पो पिता सियाराम टोप्पो उम्र 32 वर्ष 17. अमेन्द्र कुमार पिता मंधारी उम्र 46 वर्ष 18. प्रकाश टोप्पो उर्फ डेगु पिता सियाराम उम्र 23 वर्ष 19. गुंजा राम पिता उम्र 32 वर्ष 20. रामप्रसाद टोप्पो पिता बिहारी उम्र 37 वर्ष 21. बाबुलाल पिता पंचन उम्र 60 वर्ष 22. बुच्ची उर्फ बैशाखो पति मंधारी टोप्पो उम्र 52 वर्ष 23 जसिंता टोप्पो पति प्रदीप टोप्पो उम्र 22 वर्ष सभी निवासी ग्राम केरता डुबकापारा, चौकी खड़गवां, थाना प्रतापपुर, जिला सूरजपुर (छ.ग.)
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, चौकी प्रभारी खड़गवां योगेन्द्र जायसवाल, एएसआई सुनील भारती, प्रधान आरक्षक विनय किस्पोट्टा, रजनीश त्रिपाठी, विनोद परीड़ा, आरक्षक हरिशंकर सिंह, अशोक कनौजिया, पंकज सिंह, मनोज राय, अनिल एक्का, रामाधार, राकेश सिदार, भगत सिंह नेताम, महिला आरक्षक लता सिंह व अंजना सक्रिय रहे।

सूरजपुर पुलिस ने किया 228 दो पहिया व 12 चार पहिया लावारिश व अदावाकृत वाहनों की नीलामी।

 

सूरजपुर। जिले में पुलिस ने जप्त व लावारिश वाहनों की नीलामी की। लावारिश व अदावाकृत वाहनों के नीलामी की प्रक्रिया विधिवत् जल्द पूर्ण कराने के निर्देश आईजी सरगुजा रेंज श्री अंकित गर्ग के द्वारा दिए थे। जिसके परिपालन में सूरजपुर पुलिस द्वारा 228 दो पहिया वाहन व 12 चार पहिया वाहनों की नीलामी जिला दण्डाधिकारी सूरजपुर के द्वारा गठित टीम के द्वारा की गई। इस नीलामी में कुल 48 निविदा फार्म प्राप्त हुए थे। नीलामी से शासन को कुल 5 लाख रूपये का राजस्व मिला।
              वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो की अध्यक्षता व डिप्टी कलेक्टर चांदनी कंवर सहित गठित टीम के सदस्यों की मौजूदगी में जिला सूरजपुर के विभिन्न थाना व चौकियों में लंबे समय से रखे लावारिश व अदावाकृत मोटर सायकलों व 4 पहिया वाहनों को रक्षित केन्द्र परिसर में एकत्रित किया गया था।
               बुधवार, 08 जनवरी 2025 को रक्षित केन्द्र ग्राउण्ड में आयोजित नीलामी कार्यवाही में जिला सहित दिगर जिलों के 48 बोलीकर्ता उपस्थित हुए जो बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए, अम्बिकापुर के रॉयल स्टील के प्रोपराईटर मो. बाबर के द्वारा 228 दो पहिया वाहन के लिए सबसे अधिक राशि 4 लाख 25 हजार रूपये एवं 12 चार पहिया वाहनों के लिए 75 हजार रूपये कुल 240 वाहनों के एवज में 5 लाख रूपये की बोली आई। इस नीलामी कार्यवाही में सीएसपी एस.एस.पैंकरा, जप्ती माल निराकरण के नोडल डीएसपी रितेश चौधरी, रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी, आरटीओ निरीक्षक मोहम्मद आबिद खान, पीडब्ल्यूडी एसडीओ ईएंडएम नरेश कुमार बड़ा, आरटीआई प्रशिक्षण अधीक्षक विजय साहू सहित निविदाकर्तागण मौजूद रहे।

बुधवार, 8 जनवरी 2025

यातायात नियमों के पालन से आपका व अन्य लोगों का जीवन रहेगा सुरक्षित।

 

सूरजपुर। सीएसपी ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि 18 साल से कम उम्र के बच्चे वाहन न चलाएं अन्यथा पकड़े जाने पर परिजनों को परेशानी होगी। सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें। इससे आपका व अन्य लोगों का जीवन सुरक्षित रहेगा। अपने अमूल्य जान-माल की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों की पालन अवश्य करें। यह बातें नगर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर एस.एस.पैंकरा ने ग्राम खोंपा स्थित हाईस्कूल में आयोजित यातायात जागरूकता कार्यक्रम में छात्रों को कहीं।
                वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिले के थाना, चौकी व यातायात पुलिस सहित पुलिस राजपत्रित अधिकारियों के द्वारा नियमित रूप से स्कूल-कालेजों में यातायात जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी क्रम में मंगलवार, 07 जनवरी 2025 को सीएसपी ने स्कूल के विद्यार्थियों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि 18 साल से कम उम्र के बच्चे वाहन न चलाएं अन्यथा पकड़े जाने पर परिजनों को परेशान होना पड़ेगा। वहीं जो 18 साल से ऊपर के हैं, बाइक चलाते समय हेलमेट और कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करें। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे हादसे की आशंका अत्यधिक रहती है। डिजिटल अरेस्ट के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि डिजिटल अरेस्ट जैसा कुछ नहीं है जालसाज ठगी करने के लिए ऐसा जाल बिछाते है इससे सावधान रहने की जरूरत है। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य एल.सी.पैंकरा, चौकी प्रभारी करंजी अरूण गुप्ता व स्कूल शिक्षकगण मौजूद रहे।

ज्वलनशील पदार्थ डीजल लापरवाही पूर्वक नापजोख करने के मामले में 3 व्यक्ति को थाना प्रतापपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, 80 लीटर डीजल जप्त।

सूरजपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने थाना-चौकी प्रभारियों को चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने, आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर पैनी नजर रखने एवं सूचना तंत्र को मजबूत करने के निर्देश दिए थे। इसी तारतम्य में दिनांक 08.01.2025 को थाना प्रतापपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम पोड़ी स्थित एक टायर दुकान के पास कुछ व्यक्ति ज्वलनशील पदार्थ डीजल रखकर लापरवाही पूर्वक नापजोख कर रहे है जिससे मानव जीवन के लिए संकट उत्पन्न हो सकता है।
          सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंची जहां 3 व्यक्ति क्रमशः विकलेश दोहरे पिता छुन्नूलाल उम्र 24 वर्ष ग्राम चंदौरा, विशाल तिवारी पिता पारसनाथ तिवारी उम्र 20 वर्ष ग्राम अलीनगर, थाना अलीनगर जिला चंदौली उत्तरप्रदेश, कौशल कुशवाहा उर्फ सोनू पिता रामसूरत कुशवाहा उम्र 27 वर्ष ग्राम सरहरी, थाना प्रतापपुर को 80 लीटर डीजल को लापरवाही पूर्वक पाईप से नापजोख करते मिले जिनसे वैध दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज पेश नहीं किये। आरोपियों का कृत्य धारा 287, 3(5) बीएनएस का पाए जाने पर 80 लीटर डीजल जप्त कर तीनों को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी प्रतापपुर नंदिनी ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रतापपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, प्रधान आरक्षक रजनीश तिवारी व अन्य सक्रिय रहे।

स्कूली बच्चों को यातायात नियमों को जानकारी दे रहा है सूरजपुर पुलिस, बच्चों को रूको, देखों फिर सड़क पार करने दी समझाईश।

 

सूरजपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर नागरिकों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। पुलिस के अधिकारी व जवान स्कूल और कालेज में पहुंचकर विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए स्कूली वाहन के चालकों को भी सुरक्षित आवागमन के लिए समझाईश दे रही है। यातायात पुलिस सोमवार, 07 जनवरी 2025 को सरस्वती शिशु मंदिर सूरजपुर पहुंची। स्कूली बच्चों को समझाइश दी गई कि बगैर लाइसेंस दो पहिया वाहन नहीं चलाना चाहिए। वैध लाईविंग लायसेंस बनवाने के बाद ही दो पहिया वाहन चलाने, सड़क पर चलने के दौरान सावधानी बरतने। चौक चौराहों पर खड़े रहने वाले ट्रैफिक जवानों के इशारों पर नजर रखने ट्रैफिक नियमों को न तोड़ने की समझाइश दी गई। विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया कि जब तक वह वाहन चलाने की आयु पूरी नहीं कर लेते उनका लाइसेंस नहीं बन जाता और बिना बीमा के कोई भी वाहन चलाने से परेशानी बढ़ सकती है। स्कूल सहित शहर के स्कूली वाहनों के चालकों को बच्चों को सुरक्षित आवागमन को लेकर निर्देश दिए।

स्कूली बच्चों ने सीखा यातायात नियम की जानकारी - यातायात के जवान ने छात्र-छात्राओं को बताया कि बस, कार, ट्रेन या अन्य वाहन में बैठने पर अक्सर बच्चे जिद करते हैं कि उन्हें खिड़की वाली सीट चाहिए, ताकि वे बाहर का नजारा देख सके, इस दौरान वे अपना हाथ भी खिड़की के बाहर निकालते है जो बेहद खतरनाक होता है, बच्चों को ऐसा ना करने, सड़क पर न दौड़ने,  वाहन के ध्वनि पर ध्यान देने, सड़क पार करने से पहले सड़क के दाई व बाई तरफ देखे, सड़क पूरी तरह से साफ हो तो सावधानी के साथ सड़क पार करने की समझाईश दी।
               एसएसपी सूरजपुर ने बताया कि सड़क दुर्घटना के जोखिम को कम करने, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सड़क हादसों में कमी लाने के लिए जरूरी है कि हम यातायात नियमों का पालन करें। ग्रामीण क्षेत्र के हाट बाजारों में यातायात नियमों से ग्रामीणों को अवगत कराया जा रहा है शहर सहित स्कूल-कालेजों में यातायात नियमों का पालन किस तरीके से करना है इस संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी जा रही है। इस दौरान एएसआई बृजकिशोर पाण्डेय, स्कूल के प्राचार्य, शिक्षकगण व स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

जुआ खेल रहे 2 जुआड़ियों को थाना रामानुजनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार, नगदी रकम, मोबाईल व बाईक किया जप्त।

 

सूरजपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिले की पुलिस अवैध कार्यो के विरूद्ध बड़ी तत्परतापूर्वक लगातार कार्यवाही करने में लगी हुई है। इसी बीच दिनांक 06.01.2025 को थाना रामानुजनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम छिन्दिया बाबुपारा में कुछ जुआड़ी हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है।
                 सूचना से एसएसपी सूरजपुर को अवगत कराए जाने पर उन्होंने सतर्कता बरतते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए। थाना रामानुजनगर की पुलिस टीम के द्वारा ग्राम ग्राम छिन्दिया बाबुपारा में घेराबंदी कर 2 जुआड़ी (1) उमेश गुप्ता पिता जगरनाथ गुप्ता उम्र 28 वर्ष निवासी रामानुजनगर (2) नारायण प्रसाद पैंकरा पिता धोबी राम पैंकरा उम्र 51 वर्ष ग्राम लब्जी, थाना रामानुजनगर को जुआ खेलते रंगे हाथों धर दबोचा, जुआड़ियों के पास व जुआ फड़ से 12100 रूपये जप्त किया गया। मौके से जुआड़ियों के 2 नग मोबाईल, 3 नग मोटर सायकल भी जप्त किया गया है। मामले में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेन्द्र साहू, एएसआई क्षेत्रपाल सिंह, आरक्षक कृष्णा साहू, सम्हर लाल, जेठू सिंह, सैथ्नक देवचंद पाण्डेय व रजनीश पटेल सक्रिय रहे।

एसएसपी सूरजपुर ने डीएव्ही स्कूल विश्रामपुर के छात्रों को दी यातायात नियमों की जानकारी। छात्रों को स्कूल आने-जाने के दौरान बस की खिड़की से हाथ व सिर न निकालने की दी समझाईश। सडक दुर्घटनाओं में अधिकांश मृत्यु सिर में चोट लगने के कारण होती है इसलिए बाईक चलाने समय जरूर पहने हेलमेट। बच्चों के यातायात नियमों से संबंधित सवाल का एसएसपी ने दिया जवाब।

 

सूरजपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर द्वारा यातायात नियमों के प्रति जागरूकता के लिए डीएव्ही पब्लिक स्कूल विश्रामपुर में जागरूकता कार्यक्रम के तहत बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी तथा उन्हें इन नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को सडक दुर्घटना के समय हेलमेट की महत्ता को बारीकी से समझाया। छात्रों की सड़क दुर्घटना रोकने में उनकी भूमिका के बारे में बताया साथ ही यातायात नियमों के उल्लंघन पर होने वाली परेशानियों और दंडात्मक कार्रवाई की भी जानकारी दी। बच्चों द्वारा यातायात नियमों से संबंधित सवाल भी एसएसपी से किया गया जिसका जवाब उन्होंने दिया।
               मंगलवार, 07 जनवरी 2025 को यातायात जागरूकता कार्यक्रम के लिए स्कूल पहुंचे एसएसपी सूरजपुर का छात्रों ने आकर्षक परेड कर अपने साथ कार्यक्रम स्थल तक लेकर गए। कार्यक्रम में यातायात नियमों के प्रति छात्रों में उत्साह देखकर एसएसपी ने कहा कि आप वह कड़ी है जिसके समझाईश अथवा बताने से लोगों में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। जब कोई बच्चा अपने अभिभावक को ट्रैफिक रूल का पालन करने कहेगा तो इसका असर दिखेगा। उन्होंने स्कूली बच्चो को जानकारी देते हुये बताया कि सडक दुर्घटनाओं में अधिकांश मृत्यु सिर में चोट लगने के कारण होती है एवं हेलमेट किस तरह हमारे सिर की सुरक्षा कर सडक दुर्घटना के दौरान प्राणरक्षक साबित होता है। सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए पुलिस के द्वारा किए जा रहे कार्यो के बारे में बताया।
           वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने यातायात नियमों की जानकारी देते हुऐ छात्र छात्राओं को बताया गया कि मार्ग में झुण्ड में न चले, सड़क पार करते समय दाँये बाँये देखकर सुरक्षित स्थान से सड़क पार करें, मार्ग में न खेले और न ही दौड़ कर सड़क पार करें। दोपहिया वाहन में सफर के दौरान हेलमेट का प्रयोग करने व सीटबेल्ट लगाने एवं परिवार जनों को भी हेलमेट व सीटबेल्ट लगाकर ही वाहन चालन करने प्रोत्साहित करें। उन्होंने खासतौर पर कहा कि बिना लायसेंस बनाये दोपहिया वाहन न चलाए और बस से स्कूल आने-जाने के दौरान खिड़की से हाथ व सिर नहीं निकालने की समझाईश दी।
          इस दौरान यातायात प्रभारी फर्दीनंद कुजूर ने नाबालिक बच्चो द्वारा वाहन न चलाने, बिना ड्रायविंग लायसेंस के वाहन न चलाने, ओव्हर स्पीड न चलने एवं यातायात के नियमों के संबंध में जानकारी दी जाकर यातायात के नियमों का पालन करने एवं ड्रायविंग लायसेंस बनवाने हेतु आवश्यक अर्हतायें एवं प्रक्रिया के संबंध में बताया। इस दौरान स्कूल के प्राचार्य एच.के.पाठक, शिक्षकगण व काफी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

एसएसपी सूरजपुर ने सड़क दुर्घटना रोकने पुलिस अधिकारियों को ब्लैक स्पोर्ट का दौरा कर सुरक्षात्मक उपाए कराने व ओव्हर स्पीडिंग सहित यातायात उल्लघंन पर कार्यवाही करने दिए निर्देश।

 

सूरजपुर। दुर्घटनाजनित स्थानों पर सुरक्षात्मक उपाए कराने, यातायात नियमों के बारे में गुणवत्तापूर्वक लोगों को जागरूक करने, ट्रैफिक नियमों के उल्लघंन पर सख्त कार्यवाही तथा सूखा नशा और अवैध कार्यो पर प्रभावी रोक लगाने को लेकर सोमवार, 06 जनवरी 2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने थाना-चौकी प्रभारियों की बैठक ली।
              एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने थाना प्रभारियों से लंबित मामलों की जानकारी ली और निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने थाना-चौकी प्रभारियों को कहा कि एनएच, पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ दुर्घटनाजनित क्षेत्रों का दौरा कर सड़क हादसों को रोकने की रणनीति और सुरक्षात्मक उपाए कराए, जिन स्थानों पर ज्यादा एक्सीडेंट हो रहे है उन्हें ब्लैक स्पोर्ट चिन्हित करें, ओव्हर स्पीडिंग के मामले पर कड़ाई से कार्यवाही करने, व्यस्तम सड़के, प्रमुख स्थानों, ब्लैक स्पोर्ट, चौक चौराहों पर रहने अथवा दुकानदारी करने वालों को सड़क हादसों में घायलों की मदद कर गुड सेमेरिटन बनने हेतु प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हादसों में घायलों की मदद करने वाले गुड सेमेरिटन की जानकारी उपलब्ध कराए ताकि उन्हें पुरस्कृत किया जा सके। सूखा नशा और अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पूरी तरह से मुस्तैदी से कार्य करने, शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त रूख अपनाने और यातायात नियमों के उल्लघंन पर समझाईश देने के साथ कार्यवाही करने, नागरिकों को हेलमेट पहनने को लेकर जागरूक करें। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, सीएसपी एस.एस.पैंकरा, एसडीओपी सूरजपुर नंदिनी ठाकुर, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी, डीएसपी रितेश चौधरी, जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारी व जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारीगण मौजूद रहे।

हेलमेट पहनने से सड़क दुर्घटना में बची आरक्षक की जान, एसएसपी सूरजपुर ने किया जवान को पुरस्कृत।

 

सूरजपुर। एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में जिलेवासियों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है और अनिवार्य रूप से बाईक चलाते समय हेलमेट पहनने हेतु प्रोत्साहित करने के साथ ही ट्रैफिक नियमों के उल्लघंन पर कार्यवाही भी जिले के थाना-चौकी पुलिस के द्वारा की जा रही है। यह अभियान उस वक्त सार्थक साबित हुआ जब सोमवार, 06 जनवरी 2025 की सुबह ड्यूटी जाने के दौरान हाईवे पर घटित सड़क दुर्घटना में हेलमेट पहने स्कूटी चालक पुलिस आरक्षक की जान बच गई।
              एसएसपी सूरजपुर के निर्देश पर जिले की पुलिस लगातार सजगता से वाहन चेकिंग कर रही है वहीं बाईक चालकों को स्वयं की सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित भी कर रही है साथ ही पुलिस के सभी अधिकारी व जवानों को हेलमेट पहनने और यातायात नियमों का पालन करने के सख्त निर्देश है। इसी दौरान सोमवार की सुबह थाना विश्रामपुर में पदस्थ आरक्षक जयजीत टोप्पो सतपता क्वार्टर से स्कूटी से ड्यूटी के लिए थाना विश्रामपुर जा रहा था और हेलमेट पहना हुआ था उसी दौरान एनएच पर थाना के समीप विश्रामपुर से सूरजपुर की ओर जा रहे बुलेट की तेज टक्कर लगने से स्कूटी सवार आरक्षक गिर गया। हेलमेट पहने होने के कारण उसके सिर में चोट नहीं लगी और वह गंभीर हादसे से बच गया।

एसएसपी सूरजपुर ने किया जवान को पुरस्कृत।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने बताया कि आरक्षक जयजीत टोप्पो जो नियमित रूप से आने-जाने के दौरान हेलमेट का उपयोग करता है, उसी हेलमेट ने उसकी जान बचाई। हल्का चेटिल होने के बावजूद भी वह अपने कर्तव्य पर उपस्थित होकर ड्यूटी कर रहा है। कर्तव्य के प्रति निष्ठा और हेलमेट धारण करने वाले जवान को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

अवैध 12 क्विंटल कोयला जप्त, चौकी खड़गवां पुलिस की कार्यवाही।

सूरजपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने अवैध कारोबार पर शत्-प्रतिशत अंकुश लगाने के सख्त निर्देश थाना-चौकी प्रभारियों को दिए है। इसी क्रम में दिनांक 04.01.2025 को चौकी खड़गवां पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि जगन्नाथपुर महान-3 के खदान से चोरी की गई कोयला को वहीं लावारिश हालत में डम्प किया गया है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां करीब 12 क्विंटल अवैध कोयला कीमत करीब 7200 रूपये का डम्प होना पाया जिसे जप्त कर धारा 106 बीएनएसएस के तहत जप्त कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी योगेन्द्र जायसवाल व उनकी टीम सक्रिय रही।

पचास हजार रूपये कीमत के गांजा सहित 1 गिरफ्तार, थाना सूरजपुर पुलिस की कार्यवाही।

सूरजपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को नशे के धंधे में लिप्त लोगों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करते एवं क्षेत्र में सक्रिय मुखबीर का जाल फैलाने के निर्देश दिए थे जिसके बाद से ही जिले की पुलिस नशीली पदार्थ के गोरख धंधे पर सतत् निगाह बनाए हुए है और लगातार कार्यवाही करने में लगी हुई है। इसी तारतम्य में दिनांक 05.01.2025 को थाना सूरजपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम उमेशपुर के साप्ताहिक बाजार के पास एक व्यक्ति स्कूटी में सवार है और गांजा बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है।
थाना सूरजपुर पुलिस ने सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु ग्राम उमेशपुर साप्ताहिक बाजार के पास घेराबंदी कर स्कूटी सहित गयासुद्दीन अंसारी पिता अब्दुल मजीद उम्र 52 वर्ष ग्राम करौंदामुड़ा, थाना झिलमिली को पकड़ा जिसके कब्जे से 2 किलो 477 ग्राम गांजा पाया गया जिसकी बाजारू कीमत करीब 50 हजार रूपये है। मामले में गांजा व परिवहन में स्कूटी आरोपी के विरूद्व धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, एएसआई नंदलाल सिंह, आरक्षक रविराज पाण्डेय, गणेश सिंह व सबेश्वर पैंकरा सक्रिय रहे।

यातायात नियमों के पालन से बचा सकते हैं जिदगियां, सूरजपुर पुलिस ने स्कूल के छात्रों को ट्रैफिक नियमों से कराया अवगत।

 

सूरजपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिले की पुलिस यातायात नियमों के प्रति स्कूली छात्रों, नागरिकों को जागरूक करने के लिए अभियान चला रही है। सड़क हादसों में कमी लाने, यातायात नियमों का पालन कराने तथा साइबर अपराध से बचाव को लेकर जागरूकता के लिए शनिवार, 04 जनवरी को थाना ओड़गी पुलिस के द्वारा स्वामी आत्मानंद स्कूल में यातायात जागरूकता, साइबर अपराध एवं उससे बचाव की जानकारी से 500 स्कूली छात्रों को अवगत कराया।
                 थाना प्रभारी ओड़गी मनी प्रसाद राजवाड़े के द्वारा छात्रों को बताया कि यदि वाहन को नियंत्रित गति से चलाएं और यातायात नियमों का पूरी मजबूती के साथ पालन करें, तो सड़क हादसों पर काफी हद तक अंकुश पाया जा सकता है। युवाओं की जिम्मेदारी है कि मार्ग हादसों पर रोक लगाने के लिए न सिर्फ स्वयं जागरूक हों, बल्कि दूसरों को भी जागरूक करें। वाहन चलाते समय तनिक सी लापरवाही सड़क हादसे को न्यौता देता है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी यातायात नियमों का पालन करें। दोपहिया वाहन चलाने वाले व्यक्ति हेलमेट लगाएं और कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाए। यातायात नियमों के पालन से दुर्घटना की संभावना लगभग न के बराबर होती है। यातायात के नियमों के पालन से वाहन चालक खुद के साथ दूसरों की भी जिदगियां बचा सकते हैं। सुरक्षा के लिहाज से यातायात के नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। यातायात आरक्षक सुशील मिश्रा के द्वारा सड़क सुरक्षा से जुड़े संकेतों का डेमो के माध्यम से जानकारी दिया।
              थाना प्रभारी ने छात्रों को साइबर अपराध एवं सुरक्षा व सावधानी को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान युग में एंड्रॉयड मोबाइल के माध्यम से साइबर अपराधों में बढ़ोत्तरी हुई हैं, लेकिन जागरूक नागरिक इन अपराधों से बच सकता है। वह अपनी जानकारियों को किसी अंजान व्यक्ति से साझा नहीं करे। आपको किसी अन्य व्यक्ति के फोन आने पर वह डरा धमकाकर अथवा लॉटरी लगने के नाम पर आपसे जानकारी लेता है, तो आप बिल्कुल उसे कोई जानकारी ना दें। इसकी शिकायत पुलिस में करें। किसी भी तरह के लोभ-लालच या प्रलोभन के मैसेज को पूरी तरह नजर अंदाज करें। वर्तमान में घटित हो रहे सायबर अपराध से छात्रों को अवगत कराया। इस मौके पर छात्राओं ने भी संवाद किया और सायबर अपराध को लेकर सवाल जवाब किए। इस दौरान स्कूल के प्राचार्य, पुलिस के अधिकारीगण व स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।