शनिवार, 10 जुलाई 2021

पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों की समस्याओं को सुनने व निराकरण करने संवाद शाखा किया गठित........


संवाद मोबाईल नंबर 7999161672 पर नागरिक बता सकेंगे अपनी समस्या।

सूरजपुर: आमलोगों की समस्याओं का त्वरित निराकरण के लिए गुरूवार को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्रीमती भावना गुप्ता ने संवाद कार्यक्रम की शुरूवात की है। जहां आम लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनकर जल्द निराकरण किया जायेगा। पुलिस अधीक्षक ने आज संवाद शाखा के लिए पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की टीम गठित किया है। नागरिक अपनी शिकायत अथवा समस्या की जानकारी संवाद मोबाईल नंबर 7999161672 पर काॅल-वाट्सएप कर दिया जा सकता है।
          पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने नागरिकों से अपील किया है कि वे अपनी समस्याओं को इस नंबर पर भेज सकते है जिस पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि थाना-चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए है कि संवाद मोबाईल नंबर के बारे में प्रचार-प्रसार के लिए चौक-चौराहों पर इसकी फ्लैक्स लगाए जाए।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।