सूरजपुर। दिनांक 10.01.2025 को ग्राम सुन्दरगंज चौकी लटोरी निवासी संजय एक्का ने चौकी खड़गवां में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 10.01.2025 को इसका मौसेरा भाई संतोष टोप्पो के कहने पर उनके पट्टे के जमीन को जोताई करने संतोष के पिता माघेराम टोप्पो, मॉ बसंती टोप्पो, भाई नरेश टोप्पो, सुरेश टोप्पो व मजदूरों के साथ ट्रेक्टर लेकर ग्राम केरता डुबकापारा खेत में जाकर खेत जोताई कर रहे थे, दोपहर 12 बजे गांव के राजकुमार, मंधारी राम, बिहारी, रोवन, बाबुलाल, सियाराम व अन्य लोगों के द्वारा एक राय होकर लाठी, डंडा, टांगी, फावड़ा लेकर खेत में आए तथा हमारे जमीन को क्यों जोताई कर रहे हो कहकर विवाद करते हुए टांगी, फावड़ा, लाठी-डंडा से जानलेवा हमला कर माघेराम, बसंती, नरेश व सुरेश को मारपीट किए। मारपीट में नरेश टोप्पो, बसंती टोप्पो की मृत्यु हो गई। गंभीर रूप से घायल माघेराम टोप्पो को उपचार हेतु अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। सुरेश घायल है जिसका उपचार अम्बिकापुर अस्पताल में चल रहा है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 11/2025 धारा 61(2), 115(2), 190, 191(3), (103) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
मामले की सूचना पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने मामले की गंभीरतापूर्वक विवेचना करते हुए आरोपियों को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी प्रतापपुर नंदिनी ठाकुर के मार्गदर्शन में चौकी खडगवां व थाना प्रतापपुर की संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा दबिश देकर 23 आरोपियों को पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपियों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। घटना में प्रयुक्त टांगी, फावड़ा, लाठी-डंडा जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है और आगे की विवेचना जारी है।
गिरफ्तार आरोपी:- 1. राजकुमार पिता स्व. फगना राम उम्र 62 वर्ष 2. मंधारी राम पिता स्व. फगना राम उम्र 60 वर्ष 3. रामधनी पिता नानसाय उम्र 48 वर्ष 4. बिहारी पिता नानसाय उम्र 60 वर्ष 5. रोवन पिता नानसाय उम्र 50 वर्ष 6. सियाराम पिता नानसाय उम्र 58 वर्ष 7. धरमसाय पिता स्व. फगना उम्र 70 वर्ष 8. अनुकलाल पिता चुखूल उम्र 45 वर्ष 9. उजेन्द्र उर्फ उजर पिता राजकुमार उम्र 35 वर्ष 10. बिरेन्द्र टोप्पो पिता धरमसाय उम्र 29 वर्ष 11. प्रदीप टोप्पो पिता सियाराम टोप्पो उम्र 30 वर्ष 12. नरेन्द्र टोप्पो पिता मंधारी उम्र 30 वर्ष 13. सम्मू पिता बाबुलाल उम्र 37 वर्ष 14. महाजन टोप्पो पिता मटुकधारी उम्र 26 वर्ष 15. दिवालसाय टोप्पो पिता रोवन उम्र 26 वर्ष 16. कमलेश टोप्पो पिता सियाराम टोप्पो उम्र 32 वर्ष 17. अमेन्द्र कुमार पिता मंधारी उम्र 46 वर्ष 18. प्रकाश टोप्पो उर्फ डेगु पिता सियाराम उम्र 23 वर्ष 19. गुंजा राम पिता उम्र 32 वर्ष 20. रामप्रसाद टोप्पो पिता बिहारी उम्र 37 वर्ष 21. बाबुलाल पिता पंचन उम्र 60 वर्ष 22. बुच्ची उर्फ बैशाखो पति मंधारी टोप्पो उम्र 52 वर्ष 23 जसिंता टोप्पो पति प्रदीप टोप्पो उम्र 22 वर्ष सभी निवासी ग्राम केरता डुबकापारा, चौकी खड़गवां, थाना प्रतापपुर, जिला सूरजपुर (छ.ग.)
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, चौकी प्रभारी खड़गवां योगेन्द्र जायसवाल, एएसआई सुनील भारती, प्रधान आरक्षक विनय किस्पोट्टा, रजनीश त्रिपाठी, विनोद परीड़ा, आरक्षक हरिशंकर सिंह, अशोक कनौजिया, पंकज सिंह, मनोज राय, अनिल एक्का, रामाधार, राकेश सिदार, भगत सिंह नेताम, महिला आरक्षक लता सिंह व अंजना सक्रिय रहे।