सूरजपुर ग्राम गंगापुर लटोरी निवासी शशि शंकर जायसवाल ने चौकी लटोरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 26 फरवरी के रात्रि में इसके मोबाईल दुकान के छत के सीट को तोड़कर दुकान में रखे 4 नग मोबाईल व अन्य सामान को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए है। रिपोर्ट धारा 457, 380 भादसं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
मामले की सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) ने चोरी का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए। चोर की पतासाजी के दौरान चौकी लटोरी पुलिस को मुखबीर ने सूचना दिया कि ग्राम महेशपुर का संदीप पैंकरा उर्फ ठुरू मोबाईल बेचने के लिए ग्राहक खोज रहा है सूचना पर फौरन कार्यवाही करते हुए संदीप को पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने बताया कि अपने एक साथी के साथ मिलकर मोबाईल दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देना एवं मोबाईल को बांट लेना और चोरी के मोबाईल को ग्राम गंगापुर के देवकुमार उर्फ बिजो को छुपा कर रखने के लिए देना बताया। आरोपी के निशानदेही पर देवकुमार के यहां दबिश दी गई जिसके यहां से 2 नग मोबाईल कीमत 35 हजार रूपये का बरामद किया गया। चोरी की सम्पत्ति रखने पर धारा 411, 34 भादसं जोड़ते हुए आरोपी संदीप पैंकरा उर्फ ठुरू पिता बिरझू पैंकरा उम्र 20 वर्ष ग्राम महेशपुर व देवकुमार उर्फ बिजो पिता देवशरण पैंकरा उम्र 27 वर्ष ग्राम गंगापुर चौकी लटोरी को गिरफ्तार किया गया। मामले में 1 आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी लटोरी धनंजय पाठक, प्रधान आरक्षक पिंगल मिंज, प्रधान आरक्षक विशाल मिश्रा, भीखराम भगत, आरक्षक अम्बिका मरावी, भरत भगत व मनोज सिदार सक्रीय रहे।