बुधवार, 20 मार्च 2024

सूरजपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल को स्थानान्तरण पर दी गई विदाई।

सूरजपुर जिले में बेहतर पुलिसिंग कर अपनी एक खास पहचान बनाने तथा सदैव विभाग के कार्यो के प्रति जवाबदेह रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूरजपुर शोभराज अग्रवाल को स्थानान्तरण पर पुलिस परिवार सूरजपुर के द्वारा गुरूवार, 07 मार्च 2024 को विदाई देते हुए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। विदित हो कि बीते दिन छत्तीसगढ़ शासन गृह (पुलिस) विभाग के द्वारा श्री शोभराज अग्रवाल का स्थानान्तरण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, माननीय मुख्यमंत्री सुरक्षा रायपुर के पद पर हुआ है।
             इस अवसर पर उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) ने कहा कि एएसपी शोभराज अग्रवाल अच्छे पुलिस अधिकारी है, सभी से बेहतर समन्वय बनाकर अपने पदीय कर्तव्यों का निर्वहन लगन व सतर्कता के साथ निभाया। जिले में बेहतर कार्य कर अपनी विशेष पहचान बनाया तथा पुलिस के कार्यवाहियों व अभियानों में इनकी सक्रियता दिखती थी इससे लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास और बढ़ा है। उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नई जिम्मेदारी के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश पाटनवार, सीएसपी एस.एस.पैंकरा, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, डीएसपी रामश्रृंगार यादव, थाना-चौकी प्रभारीगण, जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारीगण मौजूद रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।