बुधवार, 20 मार्च 2024

उमनि/एसएसपी सूरजपुर ने ली पुलिस अधिकारियों की ली बैठक, मामलों को अनावश्यक लंबित न रखने एवं निकाल की गति तेज करने के दिए निर्देश, कार्यो में लापरवाही पर संबंधित के विरूद्ध की जाएगी अनुशासनात्मक कार्यवाही।


सूरजपुर  उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें कहा कि जिले की पुलिस ऐसे काम करें जिससे लोगो का पुलिस पर विश्वास और बढ़े तथा अपराधियों में पुलिस का ख़ौफ़ हो, अपनी पीढ़ा लेकर थाना-चौकी आने वाले फरियादियों की बातों को पूरे गंभीरता के साथ सुनते हुए कार्यवाही की जाए, पुलिस जवानों से लगातार संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं सुनते हुए निराकरण किए जाए, अवैध कारोबार करने वाला कोई भी व्यक्ति खुले में न घुमे इनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए जेल की सलाखों के पीछे भेजे जाए, उक्त निर्देश उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) ने शुक्रवार, 08 मार्च को जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को बैठक के दौरान दी।
            उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने सख्त लहजे में प्रभारियों को कहा कि अपराध, चालान, शिकायत अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए, एफआईआर दर्ज होने से ज्यादा निकाल की गति अधिक होनी चाहिए, थाना-चौकी के कार्यो की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है, कार्यो में लापरवाही परिलक्षित होने पर संबंधित बख्शे नहीं जायेंगे। उन्होंने महिला संबंधी अपराधों की विवेचना संवेदनशीलता के साथ करते हुए जल्द चालान पेश करने, बेसिक पुलिसिंग, निष्पक्ष व्यवहार एवं कठोर कार्यवाही से अवैध कार्य करने वालों पर पूर्णतः अंकुश लगाने, लंबित वारंटों की तामिली अधिक से अधिक करने, नशीली पदार्थो के सप्लाई चैन को पूर्ण रूप से नष्ट करने की दिशा में गंभीरता से कार्य करने, क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु सूचना तंत्र मजबूत कर संपत्ति संबंधी अपराध चोरी, नकबजनी, धोखाधड़ी आदि को रोकने के लिए अधिक से अधिक लघु व प्रतिबंधात्मक अधिनियम के तहत कार्यवाही करने तथा रात्रि गस्त एवं पेट्रोलिंग को सुदृढ़ करने एवं सामुदायिक पुलिस के तहत वृहद स्तर पर स्कूल-कालेजों में जन जागरूकता के अभियान चलाने के निर्देश दिए।
               आगामी दिनों में आदर्श आचार संहिता लागू होने के दौरान पुलिस की कार्रवाई पुख्ता हो, सभी प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित करने, सभी प्रभारियों को उनके थाना क्षेत्र के मतदान केन्द्रों की स्थिति, चुनाव ड्यूटी में आने वाले पैरामिलिट्री फोर्स के रुकने की व्यवस्था, शस्त्रों को थाना में जमा कराने, आदर्श आचरण संहिता, चुनाव संबंधी आवश्यक व महत्वपूर्ण निर्देश, पुलिस द्वारा रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में निर्देश दिए। इस दौरान सीएसपी एस.एस.पैंकरा, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, एसडीओपी सूरजपुर नंदिनी ठाकुर, परिवीक्षाधीन डीएसपी स्निग्धा सलामे, जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारी व जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारीगण मौजूद रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।