सूरजपुर। भटगांव थाना पुलिस ने गांव के मुख्य मार्ग में खुलेआम धारदार हथियार लहराकर लोगो को धमकाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही किया है। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को अवैध जुआ, शराब सहित नशे के कारोबार पर पूर्णतः अंकुश लगाने एवं माहौल खराब करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। रविवार, 3 जुलाई को थाना प्रभारी भटगांव को सूचना मिला कि ग्राम डुमरिया यादवपारा का रामखेलावन यादव गांव के मुख्य मार्ग में आम जगह पर लोहे का गड़ासा लेकर लहराकर लोगों को दिखाकर भयभीत कर रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में थाना भटगांव की पुलिस मौके पर त्वरित पहुंची और हवा में लोहे का गड़ासा को लहरा कर आने जाने वाले को डरा धमका रहा आरोपी राम खेलावन यादव पिता स्व. समयलाल यादव उम्र 30 वर्ष को घेराबंदी कर पकडा और धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव शरद चंद्रा, एसआई बृजमोहन गुप्ता, प्रधान आरक्षक सुंदर लाल, आरक्षक मनोज जायसवाल, कमलेश सिंह, गिरजा शंकर, जगत पैंकरा व प्रहलाद पैंकरा सक्रिय रहे है।