सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश पर थाना झिलमिली पुलिस के द्वारा ग्राम खैती पतरापारा में पुलिस जन चौपाल का आयोजन रविवार को किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में आयोजित जन चौपाल में एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के द्वारा वर्तमान दौर में किए जा रहे फ्राड जिनमें बैंक एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने तथा बैंक का अधिकारी अथवा कर्मचारी बनकर मोबाइल से आधार कार्ड एवं एटीएम कार्ड की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर बैंक खातों से रकम पार करने की घटित हो रही घटनाओं की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को देते हुए ठगी का शिकार होने से बचने की सलाह दी। इसी क्रम में सोने के जेवरात डबल करने के नाम पर की जा रही ठगी की जानकारी, यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उसका पालन करने की अपील की। महिलाओं की सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा तैयार किए गए अभिव्यक्ति ऐप के बारे में मौजूद महिलाओं-पुरूष को अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने साईबर अपराध, यातायात नियम, महिलाओं की सुरक्षा के लिए बने कानूनों, विधिक जानकारियों से अवगत कराते हुए कहा कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है, किसी प्रकार की समस्या होने पर अवगत कराए। इस दौरान थाना प्रभारी झिलमिली नरेन्द्र सिंह, तहसीलदार भैयाथान ओ.पी.सिंह, पटवारी कीर्ति शर्मा, सुरेश सिंह सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे।