सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश पर अवैध कारोबार पर पुलिस की निरंतर कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में 4 जुलाई को थाना प्रतापपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम सिलौटा चटटीपारा रास्ते में 2 पिकअप वाहन संदिग्ध हालत में खड़ा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रतापपुर की पुलिस फौरन मौके पर पहुंची जहां पिकअप वाहन क्रमांक जेएच 03 एबी 5983 एवं पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 15 एसी 3752 संदिग्ध हालत में खड़ा मिला जिसकी तलाशी लेने पर दोनों पिकअप में 3-3 टन कोयला लोड़ पाया जिसकी कीमत 60 हजार रूपये है। मामले में धारा 102 के तहत कार्यवाही करते हुए दोनों पिकअप वाहन एवं कोयला जप्त कर माल-मालिक की पतासाजी की जा रही है।