सूरजपुर: दिनांक 10.07.21 को ग्राम मसिरा निवासी रामप्रसाद राजवाड़े ने चौकी बसदेई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 04.04.21 को अपने हीरो एचएफ डिलक्स मोटर सायकल से बसदेई बाजार गया था जहां मोटर सायकल खड़ी कर सब्जी लेने गया और वापस आकर देखा कि मोटर सायकल वहां पर नहीं था किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी ले गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि के तहत मामला पंजीबद्व कर विवेचना की गई। बाईक चोरी के मामलों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दिशा निर्देश दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में चौकी बसदेई की पुलिस टीम मोटर सायकल चोर की पतासाजी कर रही थी इसी बीच रविवार, 15 अगस्त को मुखबीर की सूचना पर ग्राम सोनगरा में वहीं के चन्द्रभान सिंह को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने बसदेई बाजार से मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया। जिसके निशानदेही पर घर में छुपाकर रखे हीरो एचएफ डिलक्स मोटर सायकल कीमत करीब 50 हजार रूपये का जप्त कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई संजय सिंह, एएसआई बृजमोहन गुप्ता, आरक्षक अमित सिंह, जितेन्द्र पटेल, प्रदीप साहू व रजनीश पटेल सक्रिय रहे।