सूरजपुर। अवैध कार्यो के विरूद्व पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के द्वारा पुलिस अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश एवं अवैध कार्यो की सूचना पुलिस तक पहुंचाने की गई अपील के बाद महत्वपूर्ण सूचनाएं मिल रही है जिसके आधार पर लगातार पुलिस के द्वारा नशीली कारोबार से जुड़े लोगों पर कार्यवाही की जा रही है।
एसडीओपी ओड़गी मंजूलता बाज के मार्गदर्शन में बीते सोमवार को थाना झिलमिली की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर बड़सरा पुलिया के पास घेराबंदी कर जिला कोरिया के दिलीप सोनवा नी उर्फ गोलू को बजाज पल्सर मोटर सायकल सहित पकड़ा जिसके कब्जे से रेक्सोजेसिक इंजेक्शन 45 नग एवं एविल इंजेक्शन 45 नग कुल 90 नग जप्त किया गया जिसकी बाजारू कीमत 45 हजार रूपये है। पुलिस ने नशीली दवाई एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त करते हुए आरोपी के विरूद्व धारा 21(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी झिलमिली बसंत खलखो, प्रधान आरक्षक हितेश्वर राजवाड़े, आरक्षक विश्वजीत, निलेश जायसवाल, कमलेश मानिकपुरी, महिला सैनिक पूनम देवांगव व राजपति सिंह सक्रिय रहे।