केतका में जनसंवाद व संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं को सुन, किया निराकरण।
समर्पण, हिम्मत कार्यक्रम के बारे दी गई जानकारी।
सूरजपुर। जिला प्रशासन व पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम केतका में जनसंवाद व संवाद कार्यक्रम का आयोजन शनिवार 28 अगस्त को किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता व जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव ने जरूरतमंद लोगोें को हेलमेट वितरण किया है साथ ही लोगों की शिकायतों को सुनकर उसका निराकरण भी किया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने हेलमेट की उपयोगिता के बारे में बताते हुए कहा कि सफर के दौरान बाईक चालक अनिवार्य रूप से हेलमेट पहने क्योंकि दुर्घटना के दौरान यदि आपने हेलमेट पहना है तो हेड इंजूरी से बच सकते है, व्यक्ति की जान बहुत कीमती है। उन्होंने कहा कि लोग अपनी सुरक्षा के प्रति खुद सचेत रहे और नियमों का पालन कर सुरक्षित रहे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नागरिकों में संवाद नंबर 7999161672 के प्रति जागरूकता बढ़ी है, लोग अपनी शिकायत-समस्या से हमें अवगत करा रहे है, पुलिस के द्वारा प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त शिकायतों का निराकरण में लगी हुई है। हिम्मत कार्यक्रम के तहत महिला-बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण लेने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि आज महिला-बालिकाओं को अपनी सुरक्षा के लिए सशक्त बनने की जरूरत है। कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में वरिष्ठ नागरिकगण भी मौजूद थे जिन्हें समर्पण कार्यक्रम से जुड़ने को कहा ताकि वे पुलिस के सीधे सम्पर्क में आ सके। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्धेश्य सीनीयर सिटीजन के घर-द्वार जाकर उनकी शिकायत अथवा समस्या का फौरन निराकरण किया जाना है।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, जिला पंचायत सदस्य बिहारी कुलदीप, इस्माईल खान, एसआई बीडी यादव, जनप्रतिनिधिगण, पुलिस व प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी सहित काफी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।