सूरजपुर। अवैध कार्यो के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही को लेकर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देश पर लगातार कार्यवाही जारी है। इसी बीच मुखबीर की सूचना पर थाना चंदौरा की पुलिस टीम ने शुक्रवार की रात्रि में परमेश्वरपुर के एक घर के बाहर लगे बल्व की रौशनी में जुआ खेलते 07 लोगों हरिहरपुर थाना चंदौरा निवासी रविशंकर साडिल्य, रनसाय चेरवा, परमेश्वरपुर निवासी सोनसाय देवांगन, सुखलाल देवांगन, मटिगड़ा निवासी संतोष पैंकरा, अशोक पैंकरा व भैंसामुण्डा थाना प्रतापपुर निवासी एजाज मोहम्मद को रंगे हाथों पकड़ा। पुलिस ने जुआ फड़ से 10,290 रूपये, 03 नग मोबाईल एवं 02 मोटर सायकल जप्त कर इन जुआड़ियों के विरूद्व धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी चंदौरा बाजीलाल सिंह, एएसआई रामसिंह, प्रधान आरक्षक रविशंकर चौबे, आरक्षक अखिलेश दुबे, मनमोहन विश्वकर्मा, महेन्द्र सिंह व रूपम साय सक्रिय रहे।