सूरजपुर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत के मार्गदर्शन में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् आज थाना कोतवाली सूरजपुर में सीएसपी डी.के.सिंह ने स्थानीय शासकीय बालक व बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, ग्लोबल पब्लिक स्कूल एवं सरस्वती षिषु मंदिर के 20 मेघावी छात्र व छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान सीएसपी श्री सिंह ने छात्र/छात्राओं को अच्छी शिक्षा अनुशासन में रहकर प्राप्त करने, मित्र छात्रों को बेहतर शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित करने की समझाईश दिये। इस दौरान थाना प्रभारी सूरजपुर अनूप एक्का, जेल संदर्शक प्रवेष गोयल, सेराज अहमद, एएसआई सुनील सिंह, प्रधान आरक्षक राहुल गुप्ता, रजनीश त्रिपाठी, अजय पाण्डेय, अखिलेश यादव सहित काफी संख्या में स्कूली छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।