शनिवार, 30 सितंबर 2017

दो चोरियों का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार



सूरजपुर। 16-17 जुलाई की दरमयानी रात पुराना बस स्टैण्ड किराना व्यवसायी दिनेश अग्रवाल के किराना दुकान का ताला तोड़कर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा 20 हजार रूपये नगदी की चोरी कर लिये जाने की रिपोर्ट किये जाने पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध थाना सूरजपुर में अपराध क्र. 281/17 धारा 457, 380 के तहत् मामला पंजीबद्ध किया है। दूसरी घटना गत् 26 अक्टूबर की रात्रि में ग्राम गोपालपुर निवासी अशोक गुप्ता के घर का ताला तोड़कर किसी अज्ञात व्यक्ति ने सोने चांदी के जेवर कीमत करीब 50 हजार रूपये को चोरी कर लिये जाने की रिपोर्ट पर थाना सूरजपुर में अपराध क्र. 460/17 धारा 457, 380 के तहत् पंजीबद्व किया गया। 
नगर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत के द्वारा चोरी में संलिप्त व्यक्तियों की पतासाजी कर पकड़ने हेतु सीएसपी डी.के.सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी सूरजपुर अनूप एक्का, एसआई टीकमचंद धु्रव, प्रधान आरक्षक रजनीश त्रिपाठी, अभिषेक पाण्डेय, रामनिवास तिवारी, आरक्षक जयप्रकाश तिवारी, शौकीलाल चौहान, रविराज भानू एवं सुरेश साहू की टीम गठित की गई। गठित टीम के द्वारा किराना व्यवसायी दिनेश अग्रवाल के यहां लगे सीसीटीव्ही फुटेज प्राप्त कर उसका अध्ययन कर चोर की फोटोग्राफ्स हासिल कर चोरी करने वाले व्यक्ति की पतासाजी की जा रही थी इसी बीच गत् 26 अक्टूबर को मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम के द्वारा रामनाथ सिंह को पकड़कर बारीकी से पूछताछ किये जाने पर दिनेश अग्रवाल एवं अशोक गुप्ता के यहां चोरी करना स्वीकार किया, दोनों चोरी की सम्पत्ति को घर में छुपाकर रखना एवं पैसे से कुछ सामान खरीदना बताया। पकड़े गये आरोपी रामनाथ सिंह द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर अशोक गुप्ता के घर से चोरी हुये पूरे सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी 15 सौ रूपये, किराना व्यवसायी दिनेश अग्रवाल के यहां से चोरी हुये कांसे का थाली, कुल कीमती 56 हजार 5 सौ रूपये का बरामद किया गया। किराना दुकान से चोरी किये गये नगदी रकम को खाने-पीने में खर्च करना तथा कुछ सामान खरीदना बताया।पूछताछ के दौरान आरोपी रामनाथ सिंह ने यह भी बताया कि भटगांव थाना क्षेत्र से एक मोटर सायकल हीरो होण्डा को चोरी कर उपयोग कर रहा था जिसे पुलिस के द्वारा जप्त कर थाना भटगांव से जानकारी प्राप्त की जा रही है।सिलसिलेवार चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी ग्राम चन्दरपुर, थाना सूरजपुर निवासी रामनाथ सिंह पिता जलसाय गोड़ उम्र 45 वर्ष को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।