सोमवार, 6 मार्च 2017

भटगांव : सुरक्षा गार्डों को सुरक्षा निजी अभिकरण के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण




सूरजपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री आर.पी. साय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री एस.आर. भगत के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भटगांव पी.के. तिवारी द्वारा दिनांक 05.03.2017 को भटगांव थाना भवन के मिटिंग हाॅल में एसईसीएल भटगांव एरिया के प्रायवेट सिक्युरिटी एजेंसिंयों के सुरक्षा गार्डों को सुरक्षा निजी अभिकरण के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें राजेश मोहन शर्मा सिक्युरिटी एजेंसी के 50 गार्ड, कमल कुमार मलहोत्रा सिक्युरिटी एजेंसी के 26 गार्ड, एचीना श्री निवास सिक्युरिटी एजेंसी के 15 गार्ड कुल 91 गार्ड उपस्थित रहे जिन्हें थाना प्रभारी भटगांव के द्वारा सुरक्षा निजी अभिकरण के संबंध में प्रशिक्षण एवं आवश्यक सुझाव दिया गया तथा रेल्वे रैक, रेल्वे साईडिंग, वर्कशाप खदान आदि में मुस्तैदी से तैनात रहकर कार्य का निर्वहन करने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण को सफल बनाने में सउनि एल.पी. गुप्ता, बी.एम. गुप्ता, नवल किशोर दुबे, प्र.आर. घुनेश्वर केरकेट्टा, संजय सिंह, पन्नालाल आरक्षक अतुल शर्मा, राधेश्याम साहू, एवं संतोष जायसवाल  का सराहनीय योगदान रहा।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।