सोमवार, 6 मार्च 2017

क्षेत्र में हो रहे लगातार चोरियों का खुलासा


एक लाख का सामान बरामद एवं भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा 52 किलो 400 ग्राम कीमती करीब दो लाख साठ हजार रूपये का बरामद।

सूरजपुर।  थाना सूरजपुर क्षेत्रातंर्गत शहर में हो रहे चोरियों को देखते हुये श्रीमान् पुलिस महानिरीक्षक श्री हिमांशु गुप्ता सरगुजा रेंज सरगुजा के दिये गये निर्देश में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री आर.पी. साय के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री एस.आर. भगत एवं नगर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री डी.के. सिंह के नेतृृत्व में थाना सूरजपर की पुलिस टीम व स्पेशल पुलिस टीम के लगातार प्रयास से थाना सूरजपुर के अपराध क्रमांक 66/17 धारा 457, 380 भादवि. के प्रकरण में प्रार्थी दिनेश कुमार सोनी के भैयाथान चौक स्थित जय अम्बे टेलिकाॅम मोबाईल दुकान में दिनांक घटना 09/02/17 से 15/02/17 के मध्य में दुकान में घुसकर मोबाईल चार्जर एवं रिचार्ज कूपन एवं नवापारा स्थित मेनरोड आसीम खान के मोबाईल दुकान में दिनांक घटना 28/11/2016 को रात्रि में घुसकर दुकान के अंदर से मोबाईल एवं कम्प्यूटर सिस्टम, यू.पी.एस. एवं नया बेल्ट, रिचार्ज कूपन अज्ञात आरोपी के द्वारा नगदी रकम चोरी कर ले गये थे कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 529/16 धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना पतासाजी कार्यवाही में लिया गया था जिसकी पतासाजी दौरान शहर के संदिग्ध बदमाश एवं चोरों पर सतत निगाह रखी जा रही थी जरिये मुखवीर पता चलने पर चौकी बसदेई क्षेत्र के ग्राम खडगवां के संदिग्ध बदमाश किस्म के लडके शिवधन गोंड आ0 बोधन सिंह जाति गोंड उम्र 20 साल, हरिकेश गोंड आ0 रामधन गोंड उम्र 19 साल दोनों निवासी ग्राम खडगवां चौकी बसदेई थाना सूरजपुर , तमेश्वर सिंह आ0 रामप्रसाद उम्र 26 साल सा0 सोनपुर थाना सूरजपुर व एक अपचारी बालक को चोरी के संदेह के आधार पर बारीकी से पूछताछ किया गया जिन्होंने उक्त घटना दिनांक को चोरी करना स्वीकार करते हुये अपने-अपने मेमोरेण्डम कथन मुताबिक 30 नग मोबाईल, हेड फोन, चार्जर, बूफर, कम्प्यूटर सेट, यू.पी.एस., बेल्ट व अन्य सामान तथा घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल व औजार एक नग लोहे का राड को आरोपियों के कब्जे से कुल जुमला रकम करीब एक लाख रूपये तक की कीमती सामानों को बरामद किया गया है।

भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद 

श्रीमान् पुलिस महानिरीक्षक हिमांशु गुप्ता सरगुजा रेंज सरगुजा के द्वारा चलाये जा रहे अपराधों में अंकुश लगाने के अभियान के तहत जिला सूरजपुर में वरिष्ट पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री आर.पी. साय के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री एस.आर. भगत एवं नगर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री डी.के. सिंह के मार्गदर्शन में असामाजिक तत्वों के विरूद्व चेंकिग धरपकड एवं नाकाबंदी तथा वाहनों की चेकिंग से घबराकर केतका रोड परसा नाला के पास गांजा तस्करों द्वारा एक टाटा सुमो वाहन क्रमांक सीजी 04 जेके 5245 में गुप्तरूप से बनाये गये जगह में छुपाकर रखे अवैध मादक पदार्थ गांजा को भारी मात्रा में दिनांक घटना 04/03/2017 को छोड कर भाग गये थे जिसकी तलाशी दौरान वाहन के अंदर से 17 पैकेटों में कुल 52 किलो 400 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जिसकी अनुमानित कीमती दो लाख साठ हजार रूपये को बरामद कर थाना सूरजपुर में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 92/17 धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इस सम्पूर्ण कार्यवाही में कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी अनुप एक्का, उनि सुनिता भारद्वाज, स्पेशल टीम प्रभारी सरफराज फिरदौसी, सउनि प्रमोद पाण्डेय, कमलदास बनेर्जी, राजेश प्रताप सिंह प्र0आर0 विशुन देव पैकरा, राहुल गुप्ता, अभिषेक पाण्डेय, मनोज पोर्ते, सुखीचंद आरक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, सत्येन्द्र दुबे, दिनेश ठाकुर, विकास पटेल, कृष्णकांत पाण्डेय, जगत पैकरा, शौकीलाल चैहान, दुबे सिंह, सेलबेस्टर लकडा, ईश्वर सिंह, कुलदीप कुजूर, सुरेश तिवारी वसीम राजा, रामकुमार नायक, गणेश सिंह, तिलेश्वर एवं नगर सैनिक समीर सक्रिय रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।