सूरजपुर | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय के निर्देश पर आज पुलिस कन्ट्रोल रूम सूरजपुर के सभाकक्ष में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत के द्वारा थाना चौकी प्रभारियों को सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी आम लोगों तक आसानी एवं समय पर देने के संबंध में बैठक लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिये। इस दौरान एएसपी एस.आर.भगत ने थाना चौकी प्रभारियों को आरटीआई के नियमों के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि आरटीआई के आवेदक को आवेदन प्राप्ति के 1 माह के भीतर सत्यापित जानकारी उपलब्ध करावे, आरटीआई की जानकारी देने वाले अधिकारी का नाम, पद की जानकारी संबंधी सूचना पटल थानों में लगाने, सूचना के अधिकार अधिनियम की जानकारी पुलिस की वेबसाईट में उपलब्ध कराने, कई बार आवेदक के द्वारा किसी कार्य या जांच का समस्त दस्तावेजी जानकारी मांगा जाता है इस संबंध में आवेदक से स्पष्ट जानकारी ले कि उन्हें कौनकौन सी दस्तावेज की आवश्यकता है ताकि उन्हें उनके आवश्यकता के अनुरूप दस्तावेज दी जा सके। बैठक में पुलिस के अधिकारियों के द्वारा आरटीआई के तहत आने वाले समस्याओं के बारे में अवगत कराये जाने पर उसका उचित निराकरण की जानकारी एडिशनल एसपी श्री भगत के द्वारा दिया गया। बैठक में रक्षित निरीक्षक रामप्रसाद पैकरा, एसआई(अ) अमिताभ बच्चन, थाना प्रभारी सुनील तिवारी, रामेन्द्र सिंह, एसआई अश्वनी पाण्डेय, रामनगीना यादव, कृष्णा सिंह, चौकी प्रभारी राजेश तिवारी, बृजनाथ साय पैकरा, एएसआई निर्मल सिंह एवं शोभित राम उपस्थित रहे।