रविवार, 12 मार्च 2017

कोतवाली परिसर सूरजपुर में होली पूर्व शांति समिति की बैठक हुई


सूरजपुर | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत के मार्गदशर्न में सीएसपी सूरजपुर डी.के.सिंह एवं एसडीएम विजेन्द्र सिंह पाटले की अध्यक्षता में थाना परिसर सूरजपुर में होली त्यौहार के मद्देनजर शांति समिति की बैठक ली। बैठक में होली पर्व के दौरान शांति, स्नेह तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण निर्मित करने हेतु थाना क्षेत्र के मार्गों, चौराहों पर सुरक्षा व्यवस्था सुदृ़ करने के विषय पर चर्चा हुई तथा बैठक में थाना सूरजपुर क्षेत्र में निर्धारित स्थानों पर ही होलिका दहन समय पर किये जाने, होलिका दहन के समय गाजेबाजे का प्रयोग कम से कम करने के साथ ही डी.जे. पूर्णतः प्रतिबंधित होने व शालीनतापूर्वक त्यौहार मनाने, होली के दिन अच्छे किस्म के रंगों का प्रयोग किये जाने, होली खेलने के दौरान महिलाओं, बुजुर्गों का आदर सम्मान एवं बच्चों के प्रति उदारता बरतने, होली के दिन आपसी सद्भावना कायम रखने तथा सभी धार्मिक स्थलों की गरिमा बनाये रखने व सभी अभिभावकों द्वारा अपने बच्चों को अच्छे किस्म के रंग गुलाल का इस्तेमाल करने हेतु निर्देशित करने एवं होली के दिन असामाजिक तत्वों द्वारा किसी प्रकार की अफवाह उड़ाये जाने या अन्य किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने की जानकारी परिलक्षित होने पर तत्काल पुलिस कन्ट्रोल रूम को सूचना देने की अपील की गई। बैठक में नगर के गणमान्य नागरिकों से सुझाव आमंत्रित किये गये जिसमें प्रमुख रूप से रेड़ नदी डोंगा घाट में होली के दिन गोता खोर की व्यवस्था करने, तेज साउण्ड में गाना न बजे, नगर पालिका में उपलब्ध फायर बिग्रेड थाना परिसर में उपलब्ध होने की बात कही गई जिस संबंधि में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिये गये है। इस दौरान थाना प्रभारी सूरजपुर अनूप एक्का, नगर पालिका अध्यक्ष थलेश्वर साहू, उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, जिला पंचायत के सभापति पंकज तिवारी, एल्डरमेन संतोष सोनी, पार्षद गैबीनाथ साहू, जियाजुल हक, किरण खेस, अनिल साहू, अशरफ एराकी, पत्रकार प्रवेश गोयल, ओंकार पाण्डेय, एएसआई प्रमोद पाण्डेय, प्रधान आरक्षक अभिषेक पाण्डेय, धनसाय, रज्जाक खान एवं काफी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।
-------

जिले के अन्य थानों में भी ली गई शांति समिति बैठकों की तस्वीरें 






'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।