मंगलवार, 1 जुलाई 2025

सूरजपुर पुलिस के अधिकारी व जवान रात्रि गश्त में बड़ी संख्या में एक साथ उतरे सड़कों पर, 203 संदिग्धों को चेक किया, 28 को थाना पकड़कर लाया और कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा, 68 निगरानी व गुण्डे बदमाशों को अपराध से दूर रहने दी गई कड़ी हिदायत।

 

सूरजपुर। सूरजपुर पुलिस की सशक्त रात्रि गश्त का असर नजर आने लगा है। रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने 203 संदिग्धों/सजायात व्यक्तियों को चेक किया, 28 की धरपकड़ कर थाना लाया और कड़ी पूछताछ कर छोड़ा गया तथा 68 निगरानी, गुण्डा व माफी बदमाशों की चेकिंग कर उन्हें सख्त लहजे में अपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की हिदायत दी गई।
              अपराधों की रोकथाम, आमजनों की सुरक्षा, शांती एवं कानून व्यवस्था को पुख्ता रखने, अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही हेतु रात्रि गश्त का सशक्त तौर पर करने के सख्त निर्देश डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने पुलिस अधिकारियों को दिए थे।
              शनिवार, 28-29.06.2025 की दरम्यानी रात्रि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के मार्गदर्शन में सूरजपुर क्षेत्र में सीएसपी एस.एस.पैंकरा, अनुभाग प्रेमनगर क्षेत्र में एसडीओपी नरेन्द्र सिंह पुजारी, अनुभाग ओड़गी क्षेत्र में एसडीओपी राजेश जोशी, अनुभाग प्रतापपुर में एसडीओपी सौरभ उईके, भटगांव क्षेत्र में डीएसपी रितेश चौधरी, विश्रामपुर क्षेत्र में एसडीओपी अभिषेक पैंकरा व डीएसपी अनूप एक्का के नेतृत्व में सभी थाना-चौकी प्रभारी व पुलिस लाईन के 350 से अधिक अधिकारी व जवानों ने रात्रि गश्त किया।

              इस दौरान जिलेभर में गश्त कर दबिश देकर 203 संदिग्धों/सजायात को चेक किया गया, 28 लोगों को पकड़कर थाना लाया गया, सख्ती से पूछताछ के बाद इन्हें कड़ी चेतावनी के बाद छोड़ा गया, रात्रि में 45 घुमते हुए पाए गए लोगों की भी सघन पूछताछ कर जांच की गई। रात्रि गश्त में 68 निगरानी, माफी व गुण्डा बदमाश को चेक करने पर यह सभी अपने घर पर मिले जिन्हें अपराध से दूर रहने की कड़ी हिदायत दी गई और उनके मोबाईल नंबर की जानकारी लेते हुए जीवन यापन के कार्यो की बारीकी से जानकारी ली गई। रात्रि गश्त के दौरान पुलिस टीमों के द्वारा विद्यालय परिसर, जिला चिकित्सालय और बस स्टैण्ड, बैंक एवं एटीएम की आकस्मिक जांच की गई। शहर के चौक-चौराहों पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चेकिंग की गई।

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज द्वारा जिला सूरजपुर का किया गया वार्षिक निरीक्षण। रक्षित केन्द्र में ली गई परेड की सलामी, कराया गया मार्च पास्ट एवं स्कॉट ड्रिल। परेड के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जवानों को नगद ईनाम से पुरस्कृत किया गया आर्म्स शाखा, स्टोर शाखा एवं मैग्जीन रूम का निरीक्षण। पुलिस दरबार में अधिकारी/कर्मचारियों की सुनी गई गुजारिशे। जनता की सेवा, सुरक्षा एवं उनके शिकायतों को प्राथमिकता में रखें और करें निराकरण। थाना विश्रामपुर व सीएसपी कार्यालय का भी किए निरीक्षण। थाना कार्य में लापरवाही पाए जाने पर आईजी ने नाराजगी जताते हुए जमकर लगाई फटकार।

 

सूरजपुर। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री दीपक कुमार झा द्वारा दिनांक 26 एवं 27.06.2025 को जिला सूरजपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम पुलिस महानिरीक्षक द्वारा रक्षित केंद्र सूरजपुर में परेड कि सलामी ली गई। तत्पश्चात परेड का निरीक्षण किया। परेड निरीक्षक दौरान आईजी द्वारा प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारीयों के टर्नआउट का निरीक्षण एवं टोलीवार परेड कराया गया। वेषभूषा व परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया। डाग स्क्वार्ड का जायजा लेते हुए डाग मास्टर को डाग के खानपान, ट्रेनिंग और समय-समय पर उपचार कराने के निर्देश दिए।
               वार्षिक निरीक्षण दौरान रेंज आईजी ने शासकीय वाहनों का निरीक्षण कर वाहन चालक आरक्षकों का समय-समय पर नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण कराने, समय पर वाहनों का सर्विसिंग कराने, दुर्घटना से बचाव के लिए वाहनों में रेडियम लगवाने और वाहन के बेहतर रख-रखाव के निर्देश दिए। वाहन चालकों से वाहन का पहिए खोलने का टास्क दिए जाने पर रिस्पांश टाईम में पहिया खोलने पर चालकों को पुरस्कृत किया। शासकीय वाहनों की अद्यतन स्थिति, रख रखाव एवं लॉक बुक सहित उनके दस्तावेजों का विस्तृत अवलोकन किए। इस दौरान रिकॉर्ड संधारण को और बेहतर करने के निर्देश दिए।

रक्षित केन्द्र के आर्म्स शाखा, स्टोर शाखा एवं मैग्जीन रूम का निरीक्षण।
            रक्षित केंद्र के स्टोर शाखा में रखे सामग्रियों के रख रखाव एवं सही समय पर जवानों को वितरण हेतु निर्देश दिए एवं अन्य उपयोगी उपकरणों को समय समय पर मरम्मत कराने एवं मेंटेन रखने हेतु निर्देश दिए। साथ ही आर्म्स शाखा का भी निरीक्षण कर हथियारों को सुरक्षित रखने तथा नियमित रूप से साफ सफाई व मेंटेन रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मैग्जीन रूम, एनडीपीएस का मालखाना का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए।

दरबार में अधिकारी/कर्मचारियों से रूबरू होते हुए सुनी गई उनकी समस्या।
       पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री दीपक कुमार झा के सतत मार्गदर्शन एवं उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के नेतृत्व में रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी द्वारा रक्षित केंद्र सूरजपुर में पुलिस दरबार का आयोजन किया गया। दरबार में पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों से रूबरू होते हुए रेंज आईजी द्वारा उनके समस्याओं को सुना, जिनमें अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा दरबार में अपने समस्याओं को पेश किया। उनके निराकरण हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। रेंज आईजी श्री दीपक कुमार झा ने दरबार में अपने उद्बोधन के दौरान कहा कि कानून व्यवस्था को मजबूत और सुदृण बनाए रखने की दिशा में जिम्मेदारीपूर्वक संवेदनशील होकर कार्य करें, अपराधों की रोकथाम और लॉ-इन-ऑडर बनाए रखने हेतु समन्वय के साथ बेहतर कार्य करें तथा पेडिंग मामलों के निराकरण में तेजी लाए। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा, सुरक्षा एवं उनकी शिकायतों पर उचित कार्यवाही करने की जिम्मेदारी हम पर है, व्यक्ति अपेक्षा लेकर अपनी समस्या बताने पुलिस के पास आता है ऐसे हरएक समस्या और शिकायतों को शालिनता से सुने और फौरन एक्शन लेते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करें। अधिकारी व जवानों को फिटनेश पर ध्यान देने के निर्देश दिए और कहा कि यदि हम स्वस्थ्य नहीं है तो जनता की सेवा और सुरक्षा कैसे करेंगे। स्वास्थ्य पर ध्यान देने और खेलकूद-फिजिकल एक्टिविटी करने के निर्देश दिए।

आईजी सरगुजा ने फलदार वृक्ष का पौधारोपण किया।
          आईजी सरगुजा रेंज श्री दीपक कुमार झा व उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने पुलिस लाईन में फलदार वृक्ष का पौधारोपण किया। इस दौरान आईजी ने रक्षित निरीक्षक को रोपे गए पौधे की देखभाल करने और पुलिस लाईन में व्यापक रूप से वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए और कहा कि पेड-पौधों पर ही हमारा जीवन निर्भर है, हम सभी को एक-एक पौधा जरूर लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए।  

जनता की सेवा, सुरक्षा एवं उनके शिकायतों को प्राथमिकता में रखें और करें निराकरण।
                आईजी सरगुजा रेंज श्री दीपक कुमार झा ने जिले के पुलिस राजपत्रित अधिकारी व थाना-चौकी प्रभारियों की पुलिस लाईन में बैठक ली और उनसे परिचय प्राप्त किया। उन्होंने पुलिसिंग की प्राथमिकताओं से अवगत कराते हुए कहा कि जनता की सेवा, सुरक्षा एवं उनके शिकायतों को प्राथमिकता में रखे और निराकरण करें, इसमें कोई भी लापरवाही न बरते, पूरी ईमानदारी से कर्तव्यों का निर्वहन करें, कोई भी निर्दाेष व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही न हो यह सुनिश्चित करें, नशे के अवैध कारोबार पर पूर्णतः अंकुश लगाए, अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों से सख्ती से निपटे और जिले में बेहतर पुलिसिंग करें। उन्होंने कहा कि आज साइबर अपराध एक बड़ी समस्या है जिससे निपटने के लिए पूरी ऊर्जा के साथ कार्य करें, तकनीकी क्षेत्र में अपना ज्ञान बढ़ाये, कोई भी कठिन कार्य करने से हमेशा नए चीजे सीखने को मिलती है। उन्होंने कहा कि डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर के मार्गदर्शन में जिले में अपराध निराकरण और शिकायतों का निकाल काफी अच्छी है, यहां पुलिस की अच्छी टीमवर्क है। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, सीएसपी एस.एस.पैंकरा, एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकररा, एसडीओपी प्रतापपुर सौरभ उईके, एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, डीएसपी अजाक पी.डी.कुजूर, डीएसपी रितेश चौधरी, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, डीएसपी अनूप एक्का, आईजी स्टेनो पुष्पेन्द्र शर्मा, रीडर सुभाष गुप्ता, जिले के थाना-चौकी प्रभारी व अधिकारी-कर्मचारीगण मौजूद रहे।

आईजी द्वारा थाना विश्रामपुर व सीएसपी कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया, थाना कार्य में लापरवाही पाए जाने पर नाराजगी जताते हुए लगाई फटकार।
        पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री दीपक कुमार झा ने गुरूवार, 26 जून 2025 को थाना विश्रामपुर का निरीक्षण किए। जहाँ उन्होंने थानों में संधारित पंजियों, शस्त्रागार, मालखाना और सीसीटीएनएस कक्ष का बारीकी से अवलोकन किए। थाना कार्य में अत्यधिक लंबित प्रकरण पाए जाने व समय सीमा पर निकाल नहीं होना थाना कार्य में लापरवाही पाए जाने पर नाराजगी जताते हुए आईजी ने थाना प्रभारी सहित विवेचकों को जमकर फटकार लगाते हुए उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि अपराधों के निराकरण में तेजी लाने, जप्ती माल कोयला, कबाड, मोटर सायकल का निराकरण न्यायालय से जल्द कराने, अपराध की रोकथाम एवं आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर सतत निगरानी बनाए रखें थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना प्रभारी का मुख्य दायित्व होता है। इसके अलावा उन्होंने ने नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय सूरजपुर का भी निरीक्षण किए। सीएसपी कार्यालय के दस्तावेजों का बारीकी से अवलोकन किया और सुधार के निर्देश दिए।

नशा मुक्त समाज बनाने को युवा आये आगे- पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज सरगुजा। युवाओं, महिला व पुरूषों को जिन्दगी को हॉ और नशे को ना कहने आईजी सरगुजा ने दिलाई शपथ। सूरजपुर पुलिस ने नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान में 6 हजार 5 सौ से अधिक लोगों को नशा न करने दिलाया ई-शपथ। स्कूली छात्रों ने नशे लत क्या है और बचाव उपाए की दी शानदार प्रस्तुति।

 


सूरजपुर। युवा देश की ऊर्जा होते है। युवाओं की शक्ति का समाज एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। भारत को नशा मुक्त बनाने के लिए युवाओं को आगे आना होगा। इनकी भागेदारी से ही एक सभ्य समाज की संरचना होगी। नशे से दूर रहने के लिए, स्वस्थ जीवनशैली अपनाए, सकारात्मक सोच रखें और उन गतिविधियों में शामिल हो जो आपको खुशी देती है उक्त बाते सरगुजा रेंज के आईजी श्री दीपक कुमार झा ने सूरजपुर पुलिस के नवजीवन अभियान के नशा मुक्ति जन जागरूकता कार्यक्रम के दौरान कही और युवाओं, महिला-पुरूषों एवं पुलिस कर्मियों को जिन्दगी को हॉ और नशे को ना कहने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में डीएव्ही पब्लिक के छात्र-छात्राओं के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से व्यक्ति कैसे नशे की जाल में फंसता है, नशे से बचाव एवं उपचार को लेकर आकर्षक प्रस्तुति दी।
                गुरूवार, 26 जून 2026 को विश्रामपुर के ऑफिसर क्लब में सूरजपुर पुलिस के ‘‘नवजीवन’’ अभियान के नशा मुक्ति कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री दीपक कुमार झा ने कहा कि नशे के कुरीति को खत्म करने के लिए संयुक्त प्रयास की जरुरत है, इसके लिए समाज के सभी वर्गो को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि जो नशा नहीं करते वे खुशहाल होते है, व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर नशे की लत से होने वाले गंभीर परिणामों पर प्रकाश डाला। नारकोटिक्स एक्ट के प्रकरण में इण्ड-टू-इण्ड एवं नशे का कारोबार करने वालों की सम्पत्ति कुर्क किए जाने के प्रावधान बताए। उन्होंने कहा कि आपका परिवार आप पर निर्भर होता है नशे की लत से फंस जाने पर परिवार काफी पीढ़ा से गुजरता है, एक अच्छे अभिभावक, माता-पिता बनें और अपने बच्चों व परिवार के लिए नशे से दूर रहें।
                   आईजी सरगुजा रेंज श्री झा ने कहा कि नशा मुक्त भारत पखवाड़ा कार्यक्रम दिनांक 12 जून से 26 जून तक चलाया गया जिसमें जिले की पुलिस के द्वारा व्यापक अभियान चलाकर चलित थाना, स्कूल-कालेजों में आयोजित जन जागरूकता कार्यक्रम, औद्योगिक इकाईयों, एसईसीएल के खदानों में कार्यरत कर्मियों को जिन्दगी को हॉ और नशे को ना कहने 6 हजार 5 सौ से अधिक लोगों को ई-शपथ दिलाया गया है। जिले की पुलिस नशे की रोकथाम को लेकर कार्यवाही के साथ ही रूचि लेकर जागरूकता में लगी हुई है।
                 कलेक्टर सूरजपुर श्री एस.जयवर्धन ने कहा कि नशा बहुत ही घातक है, नशा करने वाला व्यक्ति अकारण दूसरों को परेशान करते है, नशे में फंसे व्यक्ति का मनोबल बढ़ाने तथा इलाज के लिए हमें प्रेरित करना चाहिए। नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान के तहत पुलिस व प्रशासन ने मिलकर अधिक से अधिक लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया है। नशा हमें कुछ देता नहीं बल्कि हमारा सबकुल छीन लेता है इससे बचने के लिए खेलकूद, फिजिकल एक्टिविटी एवं शिक्षा की ओर ध्यान केन्द्रित करें। उन्होंने एसईसीएल प्रबंधन को कहा कि नशे से बचाव को लेकर जागरूकता के आयोजन करें।
                डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने कहा कि नशे के विरुद्ध संगठित और प्रभावी प्रयास पुलिस के द्वारा लगातार किया जा रहा है। जब आप नशे से दूर रहते है तो आपके स्वस्थ्य जीवन की संभावनाएँ कई गुना बढ़ जाती हैं। जीवन में आपके जो भी लक्ष्य हों, नशे से दूर रहते हुए उसे पूरी साहस के साथ हासिल करें, नशे की लत को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के रास्ते में न आने दें। वर्तमान में नशे के जाल में लगातार लोग फंसते जा रहे हैं, जिस तेजी से फैल रहे बीमारी रूपी नशे को खत्म करने पुलिस के अभियान में सहयोग देने की अपील की। उन्होंने उपस्थित युवाओं को कहा कि आप देश की धरोहर हो, नशा मुक्त रहकर बेहतर भविष्य में बुनियाद मजबूती से बनाए।
               कार्यक्रम को एसईसीएल विश्रामपुर के जीएम श्री अजय सिंह ने भी संबोधित किया। आभार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व मंच का संचालन निरीक्षक जावेद मियांदाद ने किया। इस अवसर पर सीएसपी एस.एस.पैंकरा, एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, डीएव्ही स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक व स्कूली बच्चे सहित गणमान्य नागरिकगण मौजूद रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।