सूरजपुर। विजयादशमी पर्व पर पुलिस लाईन, थाना-चौकी में शस्त्र पूजन की गई। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे (भापुसे) ने शनिवार, 12 अक्टूबर 2024 को विजय दशमी पर्व पर अपनी परम्परा के अनुसार पुलिस लाईन पर्री में विधि विधान से शस्त्र पूजन करते हुये मॉ दुर्गा की आरती की। पूजा के उपरान्त डीआईजी/एसएसपी श्री आहिरे ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी। आज विजयादशमी के दिन सूरजपुर जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारियों के द्वारा भी हथियारों पर पुष्प और कंकु लगाकर मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से पूजा सम्पन्न करवाई।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, सीएसपी एस.एस.पैंकरा, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, एसडीओपी सूरजपुर नंदिनी ठाकुर, डीएसपी रितेश चौधरी, रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी, थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे सहित पुलिस लाईन के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।