सूरजपुर: भटगांव विधायक व संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन श्री पारसनाथ राजवाड़े ने सूरजपुर में पीसीएण्डआर मद से 19 लाख 50 हजार रूपए की लागत से नवनिर्मित नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय भवन सूरजपुर का रविवार 07 मार्च 2021 को लोकार्पण किया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा, सीईओ जिला पंचायत श्री आकाश छिकारा, नगर पालिका अध्यक्ष श्री के.के.अग्रवाल के साथ पूजा अर्चना कर फीता काटकर तथा शिला पट्टिका का अनावरण कर लोकार्पण किया। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों व पुलिस अधिकारियों को नये सीएसपी भवन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर, अपर कलेक्टर श्री एम.एस.मोटवानी, सीएसपी श्री जे.पी.भारतेन्दु, एसडीओपी प्रेमनगर श्री प्रकाश सोनी, रक्षित निरीक्षक श्री भूपेन्द्र कुर्रे, एएसआई श्री संजय सिंह, श्री इस्माईल खान, पार्षद श्रीमती राधामुनी सिंह, श्री तनवीर खान, श्री विनय गुप्ता, श्री मुकेश अग्रवाल, श्री विनय गुप्ता, श्री कमलकांत सेन, श्री अर्जुन देवांगन, पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिकगण मौजूद रहे।
CONTACT US ON FACEBOOK
'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।