विधायक प्रेमनगर ने हरी डण्डी दिखाकर बाईक विथ हेलमेट रैली किया रवाना..
रैली की अगुवाई सूरजपुर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, नपा अध्यक्ष ने किया...
कोतवाली सूरजपुर से रैली प्रारंभ हुई जिसका जयनगर थाना में हुआ समापन...
लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने सातों दिन होंगे विविध आयोजन....
सूरजपुर: 31वां यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत् आमजनों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने, दो पहिया वाहन चालकों को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने हेतु प्रेरित करने, दुर्घटना से बचाव के उपाय से लोगों को अवगत कराने, स्कूली छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी सहित यातायात संबंधी विविध आयोजन सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान सूरजपुर पुलिस के द्वारा दी जाएगी। सूरजपुर में 31वां यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ शनिवार 11 जनवरी 2020 को प्रेमनगर विधायक श्री खेलसाय सिंह के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रेमनगर विधायक श्री खेलसाय सिंह, कलेक्टर सूरजपुर श्री दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा, नपा अध्यक्ष श्री के.के.अग्रवाल ने यातायात नियमों की जानकारी से संबंधित सड़क सुरक्षा जागरूकता पम्पलेट का विमोचन किया। 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ व बाईक रैली को प्रेमनगर विधायक श्री खेलसाय सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
बाईक विथ हेलमेट रैली का हुआ आयोजन।
सड़क यातायात सुरक्षा के प्रति लोगों को जागृत करने व हेलमेट की उपयोगिता बताने शनिवार 11 जनवरी 2020 को कोतवाली से सूरजपुर कलेक्टर श्री दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा, नपा अध्यक्ष श्री के.के.अग्रवाल, जनप्रतिनिधिगण, आरटीओ, प्रशासन व पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों सहित नगर वासियों ने बाईक विथ हेलमेट रैली निकाली जो कोतवाली से प्रारंभ होकर थाना जयनगर में समाप्त हुई।
पूरे सप्ताह पुलिस यातायात जागरूकता हेतु करेगी विविध आयोजन।
पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने बताया कि 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान सातों दिन आमजनों, स्कूली छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी, चौक-चौहारों पर यातायात नियमों की जानकारी देते हुये आमजन को हेलमेट का उपयोग करने, वाहन चालकों की निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण कराया जाएगा, बैनर, पोस्टर, पंपलेट के माध्यम से वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा साथ ही बिना नंबर के वाहनों में नंबर लिखवाई जायेगी।
इस अवसर पर प्रेमनगर विधायक श्री खेलसाय सिंह ने कहा कि आमजन यातायात नियमों का पालन करें ताकि दुर्घटना से बचा जा सके, बाईक चलाते समय हेलमेट का उपयोग अवश्य करें, हेलमेट का उपयोग नहीं करने से दुर्घटना के समय सिर में चोट लगने से व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है इससे बचाव के लिए हेलमेट धारण किया जाना आवश्यक है क्योंकि हमारी सुरक्षा से पूरे परिवार की सुरक्षा भी जुड़ी होती है। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार नहीं मिलने के कारण उसकी मृत्यु हो जाती है इस हेतु आमजनों को घायल व्यक्ति को तुरंत निकटतम अस्पताल ले हेतु आग्रह किया।
कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के शुभारंभ के अवसर पर लोगों व स्कूली बच्चों के बीच पहुंचकर उन्हें यातायात नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि दो पहिया वाहन चालक वाहन में तीन सवारी न बैठाए, वाहन चलाते समय मोबाइल से बात न करें, तीव्र गति व नशे की हालत में वाहन न चलाये, दोपहिया वाहन हेलमेट धारण कर ही चलाये। लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करने कलेक्टर श्री सोनी खुद मोटर सायकल चलाकर बाईक विथ हेलमेट रैली में सम्मिलित हुए।
पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा ने कहा कि हेलमेट आपकी सुरक्षा के लिये है इसका उपयोग स्वेच्छा से करें, अधिकतर् सड़क दुघर्टनाएं यातायात नियमों का पालन नहीं करने से होते है, हेलमेट पहनने के फायदों तथा हेलमेट नहीं पहनने से पूर्व में हुये दुर्घटना के बारे में की जानकारी देते हुए आमजनों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वाहन चलाते समय क्या-क्या सावधानी रखनी चाहिए, इसकी जानकारी देने आज से एक सप्ताह तक जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसमें पोस्टर, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
थाना-चैकी प्रभारियों ने भी निकाली बाईक विथ हेलमेट रैली।
पुलिस अधीक्षक सूरजपुर के निर्देश पर जिले के थाना-चौकी प्रभारियों के द्वारा लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने व हेलमेट पहनने हेतु प्रोत्साहित करने हेतु बाईक विथ हेलमेट रैली निकाली।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एसडीएम शिव बनर्जी, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, डीएसपी अजाक बालसाय केरकेट्टा, जिपअ. अतुल असैय्या, तहसीलदार नंदजी पाण्डेय, प्रदेश सचिव नरेश राजवाड़े, नपा उपाध्यक्ष रितेश गुप्ता, थाना प्रभारी धर्मानंद शुक्ला, कपिलदेव पाण्डेय, दीपक पासवान, निरीक्षक नरेन्द्र सिंह, यातायात प्रभारी आर.सी.राय, चौकी प्रभारी सुनील सिंह, संजय गोस्वामी, पार्षद गैबीनाथ साहू, जियाजुल हक, संतोष सोनी, पीआरए ग्रुप के राहुल अग्रवाल (टिंकू), आनंद सोनी, तनवीर खान, नगर के गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण व काफी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।