स्कूल लगने एवं छुट्टी होने के दौरान पुलिस की होगी पैनी नजर
रात्रि के वक्त बस, ट्रेन व अन्य परिवहन साधनों की जा रही आकस्मिक चेकिंग
सूरजपुर। महिलाओं एवं बच्चों के खिलाफ अपराधों पर रोक लगाने, रात्रि के वक्त बस, ट्रेन व अन्य परिवहन साधनों का आकस्मिक चेकिंग करने, पुलिस कर्मियों को ड्यूटी आते एवं लौटते समय संदिग्धों पर नजर रखने के साथ ही किसी प्रकार की शिकायत अथवा सूचना पर फौरन कार्यवाही करने और ऐसे मामलों में संवेदनशीलता के साथ निपटने के निर्देश पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारियों को दिए है।
इसी परिपेक्ष्य में सोमवार 2 दिसम्बर को चौकी प्रभारी तारा राजेश तिवारी व उनकी पुलिस टीम ने शिवनगर स्थित दिव्य दीप हाईस्कूल एवं तारा के हायर सेकेण्डरी स्कूल के लगने एवं छुट्टी होने के दौरान स्कूली बच्चों के आने-जाने का ब्यौरा लिया और बच्चों को किसी अनजान व्यक्ति के बहकावे में न आने की समझाईश दी। तारा पुलिस महिलाओं एवं बच्चों के आने-जाने वाले ऐसे स्थान जो सुनसान होते है उन्हें चिन्हांकित कर ऐसे स्थानों पर पेट्रोलिंग कर रही है। रात्रि के वक्त बस स्टापेज पर बस व अन्य सवारी वाहनों की आकस्मिक चेकिंग करते हुए जिले की पुलिस ड्यूटी आने एवं वापस लौटते समय संदिग्धों पर पैनी नजर बनाए हुए है।