सूरजपुर। कई सड़क दुर्घटनाएं वाहनों के रफ्तार में चलने की वजह से होता है, सड़क पर रफ्तार अधिक होने से मोड़ आने या किसी वाहन के अचानक सामने की ओर आने से चालक नियंत्रण खो देता है जिस कारण सड़क दुर्घटनाएं होती है। दुर्घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से जिले की यातायात पुलिस को पुलिस मुख्यालय से स्पीड रडार गन मिला है जिसे यातायात पुलिस के पेट्रोलिंग वाहन में लगाया गया है।
पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा के मार्गदर्शन में राजपत्रित अधिकारी व यातायात पुलिस की संयुक्त टीम हाईवे समेत मुख्य मार्गो पर उक्त वाहन में पेट्रोलिंग कर स्पीड रडार गन से वाहनों की रफ्तार पकड़ेगी और कार्यवाही करेगी।
यातायात के पेट्रोलिंग गाड़ी में लगी स्पीड रडार गन, वाहनों की वीडियो रिकार्डिंग भी होगी
स्पीड रडार गन का इस्तेमाल पेट्रोलिंग वाहन में किया जाएगा। इसमें रडार गन को लगाया गया है। पेट्रोलिंग वाहन जहां खड़ा रहेगा उसके सामने की दिशा से आ रही वाहन की रफ्तार 5 सौ मीटर दूर से ही पता चल जाएगा, क्योंकि स्पीड रडार हाईटेक है। दूर से रफ्तार के साथ ही वाहनों की वीडियो रिकार्डिंग हो जाएगी। इसके आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी ।