मंगलवार, 5 मार्च 2019

सरगुजा रेंज के नये आईजी श्री के.सी.अग्रवाल ने पदभार ग्रहण किया


सूरजपुर। हाल ही में राज्य शासन के द्वारा भारतीय पुलिस सेवा के श्री के.सी.अग्रवाल को डीआईजी पद से पदोन्नत कर आईजी बनाते हुए पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईजी श्री के.सी.अग्रवाल ने मंगलवार 05 मार्च को सरगुजा पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण किया। ज्ञात हो कि आईजी श्री के.सी.अग्रवाल सूरजपुर जिले के प्रथम पुलिस अधीक्षक के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इस अवसर पर एसपी सरगुजा श्री सदानंद कुमार, एसपी सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल, एसपी श्री टी.आर.कोशिमा, एसपी कोरिया श्री विवेक शुक्ला, सीएसपी आर.एन.यादव, प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडियागण उपस्थित रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।