मंगलवार, 19 फ़रवरी 2019

महिला पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के वर्दी के संबंध में हुई बैठक


सूरजपुर। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार आज जिला कंट्रोल रूम में जिले के विभिन्न थाना, चौकियों एवं रक्षित केंद्र में पदस्थ महिला कर्मचारियों एवं अधिकारियों की उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती निमिषा पान्डेय की अध्यक्षता एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी प्रेमनगर श्रीमती चंचल तिवारी की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक का मुख्य एजेंडा महिला पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के वर्दी के संबंध में चर्चा कर उनकी राय से वरिष्ठ अधिकारियों को बैठक के निष्कर्षों से अवगत कराना था। व्यापक चर्चा के बाद सभी इस बात पर सहमत थे कि वर्तमान वर्दी यथावत रखते हुए सलवार सूट को आधिकारिक तौर पर व्यवस्थित किया जाए। सलवार सूट का पैटर्न सुनिश्चित करते हुए उसका रंग खाखी या आसमानी नीला में कोई एक स्थिर किया जाए। पूरे प्रदेश में रंग व पैटर्न में एकरुपता हो और पुलिस की विशिष्ट पहचान को बताने वाला हो। इस प्रारूप को पुलिस के लिये आरक्षित रखा जाए जिससे अन्य विभाग या निजी सुरक्षाकर्मी इसका प्रयोग न कर सकें। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारी व कर्मचारी इस बात पर भी सहमत हुए कि सलवार सूट को केवल चिकित्कीय आधार पर अथवा विशेष परिस्थिति के आधार पर मान्य किया जाए सामान्य ड्यूटी पर नियमित वर्दी का ही इस्तेमाल किया जाए। बैठक में प्राप्त विचारों को पुलिस अधीक्षक के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा गया है।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।