मंगलवार, 20 जनवरी 2026

महत्वपूर्ण सूचना, आरक्षक चयन परीक्षा वर्ष 2023-24 जिला सूरजपुर हेतु आरक्षक संवर्ग के चयनित अभ्यर्थी चरित्र सत्यापन का अनुप्रमाणन फार्म करें प्रस्तुत।

 

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग परीक्षा वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत दिनांक 09.12.2025 को प्रकाशित चयन सूची में जिला सूरजपुर हेतु चयनित समस्त वर्ग के अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि नियुक्ति संबंधित अग्रिम कार्यवाही के संदर्भ में चयनित अभ्यर्थी दिनांक 12.12.2025 को कार्यालयीन समय में पुलिस अधीक्षक कार्यालय सूरजपुर, जिला सूरजपुर (छत्तीसगढ़) में उपस्थित होकर चरित्र सत्यापन हेतु अनुप्रमाणन फार्म भरना सुनिश्चित करें। अभ्यर्थी अपने साथ मूल दस्तावेज लेकर अनिवार्य रूप से उपस्थित होवे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।