सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर यातायात पुलिस के द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात नियमों के प्रति नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से सोमवार, 12 जनवरी 2026 को नुक्कड़ नाटक का आयोजन कराया गया। यह कार्यक्रम नगर के अग्रसेन चौक, विश्रामपुर के बस स्टैण्ड व जयनगर साप्ताहिक बाजार में आयोजित हुआ, जहाँ बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के पालन, हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, तेज रफ्तार से वाहन न चलाने, नशे की हालत में ड्राइविंग से बचने तथा सड़क पर सुरक्षित व्यवहार अपनाने के प्रति प्रभावशाली संदेश दिया गया।
यातायात प्रभारी सूरजपुर बृजकिशोर पाण्डेय ने बताया कि यातायात नियमों का पालन केवल कानूनी बाध्यता नहीं, बल्कि स्वयं और दूसरों के जीवन की सुरक्षा से जुड़ा महत्वपूर्ण दायित्व है। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी देने पर लोगों का ध्यान आकर्षित होता है और उन्हें मनोरंजन के साथ ही यह समझाया जाता है कि दैनिक दिनचर्या की गलतियों (जैसे हेलमेट न पहनना, सीट बेल्ट न लगाना, नशे में गाड़ी चलाना) को नाटकीय रूप से दिखाकर उन्हें नियमों के पालन के प्रति सोचने के लिए प्रेरित करता है, जिससे जागरूकता बढ़ती है और सड़क सुरक्षा में सुधार होता है। कार्यक्रम के दौरान आमजन से सड़क सुरक्षा को लेकर सजग रहने की अपील कर कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए आगे भी ऐसे जन-जागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाएंगे।

.jpeg)