सूरजपुर। पुलिस आरक्षक भर्ती वर्ष 2023-24 अन्तर्गत जारी भर्ती परिणामों से संबंधित शिकायतों और समस्याओं के निराकरण हेतु इकाई स्तर पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में दर्शित अनुसार हेल्प डेस्क समिति गठित की गई है जिसमें नोडल अधिकारी डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप को बनाया गया साथ ही इनके सहायतार्थ उनि(अ) महेश पैंकरा मुख्य लिपिक व उनि(अ) अखिलेश सिंह स्थापना प्रभारी रहेंगे।
हेल्प डेस्क 2 शिफ्ट में होगा संचालित। हेल्प डेस्क का प्रथम शिफ्ट् प्रातः 10.30 से दोपहर 12.30 बजे तक का रहेगा जिसमें प्रधान आरक्षक 64 नृपेन्द्र सिंह व आरक्षक 600 नितिन साहू जिला विशेष शाखा तैनात रहेंगे। वहीं द्धितीय शिफ्ट दोपहर 3 बजे से सायं 5.30 बजे तक रहेगा जिसमें प्रधान आरक्षक 221 हरिशंकर यादव व आरक्षक 894 अनीश तिवारी जिला विशेष शाखा तैनात रहेंगे।
उपरोक्त हेल्प डेस्क जिला पुलिस कार्यालय में दोनों शिफ्टों में तत्संबंधी शिकायतें प्राप्त कर नोडल अधिकारी के माध्यम से भर्ती समिति से जानकारी प्राप्त कर अधोहस्ताक्षरकर्ता से अनुमोदन उपरान्त तदनुसार आवेदक/ शिकायतकर्ताओं को जानकारी उपलब्ध कराएगी।
